ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: 15 सितंबर को अमृत भारत का परिचालन, जोगबनी और सहरसा से यहां तक चलेगी ट्रेन, प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी शिवहर में पिता पर नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया FIR अररिया में 4 दिनों से बिजली गायब: ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम हंगामा सहरसा में शिक्षिका के घर दिनदहाड़े चोरी, 10 लाख के जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ ब्रह्मपुर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन: BJP सहित सहयोगी दलों के नेताओं ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन गोल एजुकेशन विलेज में "हाउ टू क्रैक नीट" सेमिनार, मेडिकल की तैयारी कर रहे सैकड़ों छात्रों ने लिया भाग Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश सुमित सिंह हत्याकांड: राजद नेता रामबाबू सिंह ने राजपूत महापंचायत के आंदोलन को दिया समर्थन बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 15वां जत्था, अब तक 2700 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन

Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश

Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह और सचिव जय सिंह ने शिविरों की संख्या बढ़ाने और रैयतों की सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Bihar News

11-Sep-2025 08:12 PM

By FIRST BIHAR

Bihar News: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा संचालित राजस्व महा–अभियान के तृतीय चरण को लेकर गुरुवार को विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान आवश्यकता पड़ने पर अंचल स्तर पर शिविर लगाने का आदेश दिया गया है। अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह एवं सचिव जय सिंह की अध्यक्षता में सभी जिलों के अपर समाहर्ताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से महा–अभियान को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में रैयतों के बीच प्रपत्र वितरण और शिविर संचालन की प्रगति पर विशेष विमर्श किया गया।


बैठक में लिए गए निर्णयों के अनुसार प्रत्येक शिविर में रैयतों के आवेदनों के पंजीकरण कार्य हेतु न्यूनतम पांच मानवबल को सीएससी (CSC) से अनिवार्य रूप से प्रतिनियुक्त किया जाएगा। साथ ही यह सुनिश्चित किया गया हैं कि शिविर प्रभारी एवं सभी कर्मी प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से अपराह्न 5 बजे तक शिविर स्थल पर हर हाल में उपस्थित रहेंगे।


इस दौरान चर्चा का सबसे महत्वपूर्ण बिंदु यह रहा कि जरूरत पड़ने पर 20 सितम्बर 2025 से पहले पंचायत स्तर पर अतिरिक्त शिविर तथा अंचल स्तर पर विशेष शिविर आयोजित किए जा सकते हैं। आम रैयतों की सुविधा और समस्याओं के समाधान के प्रति विश्वास जगाने के उद्देश्य से ये निर्णय लिया गया है। विभागीय अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि तृतीय चरण की सफलता हेतु सभी स्तरों पर सतत निगरानी एवं पर्यवेक्षण अनिवार्य  रहेगा।


राजस्व महा–अभियान में अभी तक 18 लाख 20 हजार 833 आवेदन आ चुके हैं। इनमें जमाबंदी में सुधार के लिए सबसे अधिक 13 लाख 82 हजार 141 आवेदन आए हैं। जमाबंदी ऑनलाइन करने के लिए 2 लाख 50 हजार 146, उत्तराधिकार नामांतरण के लिए 01 लाख 01 हजार 338 आवेदन और बंटवारा नामांतरण के लिए 87 हजार 208 आवेदन आए हैं। राजस्व महा–अभियान के दौरान हलका स्तर पर शिविर का आयोजन कर जमाबंदी में त्रुटि सुधार, ऑफलाइन जमाबंदी को ऑनलाइन करने, उत्तराधिकार नामांतरण व बंटवारा नामांतरण के आवेदन लिए जा रहे हैं।