ब्रेकिंग न्यूज़

गयाजी में किसान सम्मेलन का आयोजन, सूरज यादव ने किसानों की आवाज़ बनने का लिया संकल्प थाने के लॉकअप से फरार कैदियों को पुलिस ने दबोचा, चौकीदार और OD ऑफिसर पर सहरसा SP ने की कार्रवाई बाढ़ पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग: अनशन के दौरान RJD नेता की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मिलने पहुंचे मनोज झा मुजफ्फरपुर: कॉलेज प्राचार्या पर महिला कर्मी की पिटाई और वसूली का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला पूर्णिया में NSD का नाट्य उत्सव: विद्या विहार स्कूल में 21-22 सितम्बर को विशेष प्रस्तुतियाँ बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा

स्टेट टॉपर अदिति ने बढ़ाया नवादा का मान, मैट्रिक परीक्षा में पूरे बिहार में लाया 8वां स्थान

स्टेट टॉपर अदिति ने बढ़ाया नवादा का मान, मैट्रिक परीक्षा में पूरे बिहार में लाया 8वां स्थान

05-Apr-2021 07:42 PM

By SONU KUMAR

 NAWADA: अगर मन में सच्ची लगन हो और दिल में कुछ कर गुजरने की चाहत हो तो कोई भी काम असंभव नहीं होता और यह कारनामा नवादा की बेटी अदिति ने कर दिखाया है। मसाला फेरी करने वाले की बेटी अदिति ने बिहार का नाम रोशन किया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा में अदिति ने पूरे बिहार में 8वां स्थान हासिल किया है।



स्टेट टॉपर बनी अदिति के पिता अखिलेश प्रसाद और मां पूनम देवी बेटी की इस कामयाबी से काफी खुश हैं। अदिति प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय की छात्रा है जिसने स्कूल सहित पूरे बिहार का नाम रोशन किया है। अदिति का सपना डॉक्टर बनने की है। इस सपने को वह जरूर पूरा भी करेगी। अदिति गरीब परिवार से ताल्लुक रखती है उनके पिता मसाला की फेरी किया करते है वही मां गृहणी हैं। पूरा परिवार गढ़ पर मुहल्ले में रहता है।



अदिति की इस सफलता से परिवार और आस पड़ोस के लोग भी काफी खुश हैं। परिजनों का कहना है उनकी बिटिया डॉक्टर बनना चाहती है हमें उम्मीद है कि उसका यह सपना जरूर पूरा होगा। डॉक्टर बनकर वह समाज की सेवा करेगी और राज्य के साथ-साथ का देश का नाम रोशन करेगी। अदिति के माता-पिता अपनी बेटी की इस सफलता से काफी खुश है।



स्टेट टॉपर बनने के बाद अदिति ने बताया कि वह रोजाना पांच घंटे पढ़ाई करती थी। लॉकडाउन के दौरान घर में रहकर परीक्षा की तैयारी कर रही थी। हर एक चैप्टर को वह खुब मन लगाकर पढ़ती थी। जो समझ में नहीं आता उसे वह अपने शिक्षक से पूछती थी। जब तक वह विषय समझ नहीं पाती थी आगे नहीं बढ़ती थी। पढ़ने की इसी जुनून ने अदिति को आज स्टेट टॉपर बना दिया जिससे परिवार में खुशी का माहौल है।



अदिति की इस कामयाबी की खबर जैसे ही परिजनों को मिली मोबाइल पर बधाई देने का सिलसिला लगातार जारी है। गांव के लोग भी अपने जिले की बिटिया की कामयाबी से काफी खुश है। अदिति को बधाई देने के लिए कई लोग उसके घर पर भी पहुंच रहे हैं यूं कहे की बधाई देने वाला तांता लगा हुआ है। जिसे देख माता-पिता के आंखों से खुशी के आंसू भी निकलते दिखे। अदिति के माता-पिता को पूरा विश्वास था कि उनकी बिटिया टॉप करेगी और उनका सपना आज उनकी बेटी ने पूरा कर दिया है। 

    

.