ब्रेकिंग न्यूज़

जेब में फटा iPhone-13, गंभीर रूप से झुलसा युवक, Apple की सुरक्षा पर उठे सवाल मोतिहारी में युवक की चाकू मारकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम, SIT का गठन RCBvsRR: “जागो, विपक्षी टीम के गेंदबाजों को कूटो और सो जाओ”, इस सीजन कोहली के पांचवे अर्धशतक के बाद सामने आई फैंस की प्रतिक्रियाएं पहलगाम हमले का मामला पहुंचा अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार उच्चायोग के पास, पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग BSF Jawan Captured: गलती से जीरो लाइन को पार कर गया BSF जवान, पाक रेंजर्स ने हिरासत में लिया चली समीयाना में आज तोहरे चलते गोली..बर्थडे पार्टी में कट्टा लहराकर युवक-युवतियों ने किया डांस, वीडियो हो गया वायरल भारत की कार्रवाई के खिलाफ पाकिस्तान ने उठाए कदम, एयरस्पेस और वाघा बॉर्डर को किया बंद Pahalgam Terror Attack: ढाबे वाले की गलती ने बचा ली 11 लोगों की जान, पहलगाम हमले में बाल-बाल बचे पर्यटकों की आपबीती Bihar Politics: VIP ने सुपौल के छातापुर में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा हुए शामिल महागठबंधन की बैठक में CM फेस पर फिर चर्चा नहीं: तेजस्वी को जवाब नहीं सूझा, कहा-पिछली ही बैठक में सब तय हुआ था, होशियार लोग समझ रहे हैं

स्नातक पार्ट-3 के कॉपियों का मूल्यांकन जारी, परीक्षार्थियों ने कॉपी में लिखा..कृपया मुझे पास कर देंगे..मैं श्रीमान् का सदा आभारी रहूंगा

स्नातक पार्ट-3 के कॉपियों का मूल्यांकन जारी, परीक्षार्थियों ने कॉपी में लिखा..कृपया मुझे पास कर देंगे..मैं श्रीमान् का सदा आभारी रहूंगा

01-Mar-2022 08:35 PM

By

MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर के बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में इन दिनों स्नातक पार्ट थर्ड परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन चल रहा है। कॉपी जांचने के लिए 200 से अधिक परीक्षकों की ड्यूटी लगाई गयी है। लेकिन छात्रों ने अपनी कॉपियों पर ऐसी-ऐसी बातें लिख दी हैं जिसे पढ़कर परीक्षक भी हैरान हैं। 


एक नहीं बल्कि कई छात्रों की कॉपियों में हैरान करने वाली बातें लिखी गयी है। कॉपी जांचने वाले परीक्षक से छात्र परीक्षा पास कराने की अपील कर रहे हैं। किस ने अपना मोबाइल नंबर कॉपी में लिख दिया है और कॉपी जांचने वाले से कॉल करने की अपील कर है तो कोई आंख में दर्द होने के कारण ठीक से तैयारी नहीं होने की बात कह रहा है। इस तरह कई छात्रों की अपील सामने आई है। 


छात्रों की कॉपी को देख परीक्षक परेशान हैं उनका कहना है कि छात्रों ने प्रश्न के उत्तर की जगह फिजूल बातें लिखी है। ऐसा लिखने से छात्रों को फायदा नहीं मिलने वाला है। छात्र कॉपी पर अपना मोबाइल नंबर लिखा है और कहा है कि प्लीज सर कॉल मी...किसी ने लिखा की मन से परीक्षा नहीं दे पाए हैं कृपया नंबर बढ़ा देंगे। किसी ने यह लिखा की परीक्षा के दौरान आंख में काफी दर्द था जिसके कारण तैयारी ठीक से नहीं हो पाई। कृपया मुझे पास कर देंगे इसके लिए मैं श्रीमान का सदा आभारी रहूंगा। श्रीमान का एहसान जिन्दगी भर याद रहूंगा। 


किसी ने लिखा कि दो साल कोरोना से परेशान रहा जिससे पढाई पर खासा असर पड़ा है। स्मार्टफोन भी नहीं था कि ऑनलाइन क्लास कर सकूं। परीक्षा में फेल हुआ तो किसी को मुंह दिखाने लायक नहीं रहूंगा। परीक्षक ने बताया कि हर पांचवे कॉपी में छात्रों ने इस तरह की बाते लिखी है। बता दें कि अभी कॉपियों के मूल्यांकन का काम चल रहा है।  पार्ट थर्ड का रिजल्ट मार्च के दूसरे सप्ताह तक प्रकाशित किया जाएगा। कॉपियों की जांच तेज से चल रही है आधा से ज्यादा कॉपियों का मूल्यांकन भी हो चुका है। पूरी कॉपियों की जांच के बाद रिजल्ट तैयार कर दिया जाएगा। कुल 55 हजार छात्र स्नातक पार्ट थर्ड की परीक्षा में शामिल हुए थे।