जेब में फटा iPhone-13, गंभीर रूप से झुलसा युवक, Apple की सुरक्षा पर उठे सवाल मोतिहारी में युवक की चाकू मारकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम, SIT का गठन RCBvsRR: “जागो, विपक्षी टीम के गेंदबाजों को कूटो और सो जाओ”, इस सीजन कोहली के पांचवे अर्धशतक के बाद सामने आई फैंस की प्रतिक्रियाएं पहलगाम हमले का मामला पहुंचा अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार उच्चायोग के पास, पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग BSF Jawan Captured: गलती से जीरो लाइन को पार कर गया BSF जवान, पाक रेंजर्स ने हिरासत में लिया चली समीयाना में आज तोहरे चलते गोली..बर्थडे पार्टी में कट्टा लहराकर युवक-युवतियों ने किया डांस, वीडियो हो गया वायरल भारत की कार्रवाई के खिलाफ पाकिस्तान ने उठाए कदम, एयरस्पेस और वाघा बॉर्डर को किया बंद Pahalgam Terror Attack: ढाबे वाले की गलती ने बचा ली 11 लोगों की जान, पहलगाम हमले में बाल-बाल बचे पर्यटकों की आपबीती Bihar Politics: VIP ने सुपौल के छातापुर में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा हुए शामिल महागठबंधन की बैठक में CM फेस पर फिर चर्चा नहीं: तेजस्वी को जवाब नहीं सूझा, कहा-पिछली ही बैठक में सब तय हुआ था, होशियार लोग समझ रहे हैं
10-Jan-2021 04:11 PM
By
DESK : सिडनी में जारी इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच के चौथे दिन दर्शकों ने फिर से मोहम्मद सिराज पर नस्लीय टिप्पणी की. जिसके बाद इस घटना की सोशल मीडिया पर काफी निंदा हो रही है. इस घटना को लेकर जहां तमाम पूर्व भारतीय क्रिकेटरों ने अपना गुस्सा जाहिर किया है. वहीं टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने सिडनी टेस्ट में मोहम्मद सिराज पर हुए टिप्पणी के बाद अपनी नाराजगी उन्होंने ट्विटर पर जाहिर की है.
वीरेंद्र सहवाग ने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा है, 'तुम करो तो सरकैज्म, और कोई करे तो रेसिज्म. बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ ऑस्ट्रेलियाई दर्शक सिडनी टेस्ट ग्राउंड में ऐसी हरकत कर रहे हैं और अच्छी टेस्ट सीरीज को खराब कर रहे हैं.'
सहवाग के अलावा पूर्व भारतीय ओपनर और क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने भी अपना गुस्सा जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है, 'नस्लवाद के लिए दुनिया में कोई जगह नहीं है. उम्मीद करता हूं कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इसकी जांच करेगा और दोषियों को सजा मिलेगी.'
Tum karo toh Sarcasm , aur koi Kare toh Racism .
— Virender Sehwag (@virendersehwag) January 10, 2021
Very unfortunate with what some of the Australian crowd has been doing at the SCG and spoiling the vibes of a good test series. pic.twitter.com/mrDTbX4t7i
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज टॉम मूडी ने भी इस घटना की निंदा करते हुए लिखा है, 'यह स्वीकार करने लायक नहीं है. नस्लवाद के लिए कोई जगह नहीं है.' आपको बता दें कि यह घटना रविवार को ऑस्ट्रेलियाई पारी के 86वें ओवर के बाद हुआ. दरअसल, 86वां ओवर मोहम्मद सिराज ने डाला था और उनका ओवर पूरा होने के बाद सिराज बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग करने गए. उसी वक्त दर्शकों में बेठे किसी ने उनपर नस्लीय टिप्पणी की जिसके बाद सिराज कप्तान रहाणे के पास पहुंचे और कुछ बातचीत करते नजर आए. दोनों ने मैदानी अंपायर पॉल राइफल से भी इसकी शिकायत की. पॉल राइफल ने मैच रेफरी को इसकी जानकारी दी.
जिसके बाद मैच रेफरी ने सिक्योरिटी गार्ड्स को बताया कि स्टैंड में शामिल किसी व्यक्ति ने सिराज के खिलाफ नस्लीय टिप्पणी की और इस दौरान खेल करीब 10-15 मिनट तक रुका रहा. इसकी सुचना मिलते ही सिक्योरिटी गार्ड्स ने तुरंत कुछ दर्शकों को स्टैंड से बाहर भेज दिया, जिसके बाद खेल शुरू हुआ.
आपको बता दें कि इससे पहले भी मैच के तीसरे दिन भी दर्शकों ने सिराज और बुमराह पर नस्लीय टिप्पणी की थी जिसके बाद मैच खत्म होते ही टीम इंडिया के कप्तान रहाणे, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज सिक्योरिटी गार्ड्स और मैच ऑफिशियल्स से बात करते हुए देखे गए. इसके बाद भारतीय टीम मैनेजमेंट ने मैच रेफरी डेविड बून से आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई थी.