मोतिहारी में युवक की चाकू मारकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम, SIT का गठन RCBvsRR: “जागो, विपक्षी टीम के गेंदबाजों को कूटो और सो जाओ”, इस सीजन कोहली के पांचवे अर्धशतक के बाद सामने आई फैंस की प्रतिक्रियाएं पहलगाम हमले का मामला पहुंचा अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार उच्चायोग के पास, पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग BSF Jawan Captured: गलती से जीरो लाइन को पार कर गया BSF जवान, पाक रेंजर्स ने हिरासत में लिया चली समीयाना में आज तोहरे चलते गोली..बर्थडे पार्टी में कट्टा लहराकर युवक-युवतियों ने किया डांस, वीडियो हो गया वायरल भारत की कार्रवाई के खिलाफ पाकिस्तान ने उठाए कदम, एयरस्पेस और वाघा बॉर्डर को किया बंद Pahalgam Terror Attack: ढाबे वाले की गलती ने बचा ली 11 लोगों की जान, पहलगाम हमले में बाल-बाल बचे पर्यटकों की आपबीती Bihar Politics: VIP ने सुपौल के छातापुर में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा हुए शामिल महागठबंधन की बैठक में CM फेस पर फिर चर्चा नहीं: तेजस्वी को जवाब नहीं सूझा, कहा-पिछली ही बैठक में सब तय हुआ था, होशियार लोग समझ रहे हैं Bihar Rain Alert: बिहार में बदलेगा मौसम का मिजाज, 26 से 30 अप्रैल तक होगी आंधी-बारिश
08-Feb-2023 04:42 PM
By First Bihar
DESK: बीते कई दिनों से अपने शादी को लेकर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी चर्चा में हैं। दोनों की लव स्टोरी शेरशाह मूवी के सूटिंग के दौरान शुरु हुई थी। जिसके बाद कई जगहों पर कियारा और सिद्धार्थ को एक साथ देखा जाता था। हलांकि कियारा और सिद्धार्थ ने अपने रिश्तें को लेकर किसी माडिया में कोई प्रतिक्रिया नही दी थी। इन सभी चर्चाओं के बीच सिद्धार्थ- कियारा ने 7 फरवरी को शादी के पवित्र बंधंन में बंध अपने रिश्तें को नया नाम दे दिया है। बता दें कि सिद्धार्थ- कियारा के शादी का कार्यक्रम 5 फरवरी से शुरु हुआ था जो कि तीन दिनों तक चला। 7 फरवरी को बॉलीवुड के इस क्यूट कपल ने जैसलमेर के आलीसान पैलेस सूर्यगढ़ में शादी की। इस शादी में सिद्धार्थ और कियारा ने अपने करीबी लोगों को इंवाइट किया था। हम आपको कियारा और सिद्धार्थ के शादी में क्या-क्या स्पेशल रहा बताएंगे।
सबसे पहले तो आपको बता दे सिद्धार्थ- कियारा बॉलीवुड के क्यूट कपल हैं। इन दोनों की फैंस फॉलोइंग भी सबसे अधिक है। ऑडियंस इन कपल्स की एक झलक की दिवानी है। सिद्धार्थ-कियारा की लव स्टोरी शेरशाह मूवी से शुरु हुई थी। मूवी में सिद्धार्थ विक्रम बत्रा के कियारा दिंपल की किरादार को निभाई थी। इन्होंने अपने कुछ करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों के बीच शादी कर ली है। बता दें कि, कियारा और सिद्धार्थ की शादी में हर चीज खास थी, शादी के वेन्यू से लेकर उनकी कपड़ों जो कि मनीष मल्होत्रा के कलेशन से की थी, कलीरें और एंगेजमेंट रिंग फैंस को बेहद पसंद कर रहे। शादी के गेटअप में सिद्धार्थ और कियारा बहुत ही प्यारे लग रहे थे। कियारा किसी अपसरा से कम नहीं लग रही थी, तो वहीं सिद्धार्थ भी किसी राज्य के राजा की तरह जच रहे थे।
सिद्धार्थ कियारा के शादी का वेन्यू जैसलमेर का सूर्यगढ़ पैलेस था। यहीं से दोनों की शादी की रसमें शुरु हुई। पहले मेंहदी, संगीत, हल्दी फिर शादी 3 दिनों का कार्यक्रम चला। कियारा और सिद्धार्थ ने अपने शादी को प्राइवेट रखा था। साथ ही मीडिया के जानकारी से भी दूर रखा था। शादी होने के बाद सबसे पहले उन दोनों ने अपने फोटो को खुद शेयर किया। फोटो के साथ उन्होंने एक बहुत ही प्यारा सा कैपशन भी दिया जिसमें लिखा की अब हमारी परमानेंट बुकिंग हो गई। इस पोस्ट पर फैंस ने जम कर अपना प्यार लूटाया है। सबसे कम समय में ही सिद्धार्थ और कियारा के इस पोस्ट पर 11 मिलीयन से ज्यादा लाइक्स आए हैं। बता दें कि फैंस काफी समय से इस दिन का वेट कर रहे थे। जो कि फाइनली अब पूरी हो चुकी है।
अगर बात कियारा और सिद्धार्थ के आउटफिट की करें तो उनके इस खास लूक का श्रैय फैसन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा को जाता है। सिद्धार्थ गोल्डेन कॉलर की शेरवानी तो वहीं कियारा ने पिंक कॉलर का लहंगा पहना था। दोनों इस लूक में बहुत ही प्यारे लग रहे थे। साथ ही कियारा के ज्वेलरी को भी फैंस ने बहुत पसंद किया है। वहीं कियारा की कलीरें ने भी सबकी ध्यान अपने ओर आकर्षित किया। कियारा की कलीरें को मृणालिनी चंद्रा ने डिजाइन किया था। जिसमें उन्होंने कियारा और सिद्धार्थ की लव स्टोरी के खास पलों की एक झलक को शामिल की थी। पूरें कलीरें को चांद सितारों से सजा उनमें दोनों के नाम का पहला अक्षर भी लिखा गया था।
दूसरी ओर कियारा की इंगेजमेंट रिंग ने सबसे ज्यादा लैमलाइट बटोरी है। कियारा ने ओवल शेप में डायमंड रिंग पहनी थी, वहीं सिद्धार्थ ने एक प्यारा सा गोल्ड बैंड पहने हुए थे। खबरों कि मुताबिक बताया जा रहा है कि, कियारा और सिद्धार्थ ने शादी के बाद रहने के लिए एक अपार्टमेंट फाइनल किया है। जो की 70 करोड़ रुपए की बताइ जा रही है।