ब्रेकिंग न्यूज़

पूर्णिया में NSD का नाट्य उत्सव: विद्या विहार स्कूल में 21-22 सितम्बर को विशेष प्रस्तुतियाँ बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा मोबाइल पर पत्नी से बात करने के दौरान युवक ने उठा लिया बड़ा कदम, दो साल पहले किया था लव मैरिज BIHAR NEWS : पटना में DRI की बड़ी कार्रवाई, साधु वेश में वन्यजीव तस्करों का भंडाफोड़; करोड़ों के तेंदुए की खाल बरामद खगड़िया में तेजस्वी यादव की गाड़ी कीचड़ में फंसी, ट्रैक्टर की मदद से निकाला गया New Rail Bridge Bihar: बिहारवासियों को बड़ी खुशखबरी, इस दिन से शुरू होगा यह पुल; तीन जिले के लोगों को मिलेगा सीधा फायदा

शाहरुख खान ने नए वर्ष की शुभकामनाओं के साथ अपने फैंस को दिया बड़ा तोहफा, स्पेशल वीडियो पोस्ट कर दी जानकारी

शाहरुख खान ने नए वर्ष की शुभकामनाओं के साथ अपने फैंस को दिया बड़ा तोहफा, स्पेशल वीडियो पोस्ट कर दी जानकारी

02-Jan-2021 04:44 PM

By

DESK : नए साल की शुरुआत हो चुकी है और तमाम बड़े सितारें अपने फैंस को नए वर्ष की शुभकामनाएं दे रहे हैं. इसी बीच शाहरुख खान ने भी अपने फैंस को नए वर्ष की शुभकामनाएं दी और साथ ही एक नया वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया. अपने इस वीडियो में उन्होंने अपने फैंस को हिंट दिया है कि वह बड़े पर्दे पर इस साल नजर आएंगे. आपको बता दें कि वैसे तो शाहरुख खान ने एक दिन लेट अपने फैन्स को नए साल की शुभकामनाएं दी है, पर उनके फैंस के लिए उनके द्वारा पोस्ट की गई वीडियो ही काफी है. अपने वीडियो में शाहरुख़ ने बताया कि उनकी टीम उनके साथ नहीं है और वह खुद ही सबकुछ कर रहे हैं. 


वापसी को तैयार हैं शाहरुख

पोस्ट किये गए वीडियो में शाहरुख खान नाईट सूट पहने बैठे हैं. उन्होंने अपने वीडियो में कहा कि साल 2020 सभी के लिए बुरा रहा. मैं मानता हूं कि जब कोई अपनी जिंदगी में बहुत नीचे गिर जाता है तो उसके पास एक ही रास्ता होता है और वो है ऊपर उठना. मैं दुआ करता हूं कि 2021 सभी के लिए बढ़िया रहे.  


वीडियो में शाहरुख खान मजाकिया अंदाज में बात करते नजर आ रहे हैं. वह कहते हैं- मैं अपने फैन्स से कहना चाहता हूं कि मुझे लम्बे-लम्बे न्यू ईयर मेसेज ना भेजें. बस हैप्पी न्यू ईयर लिख दें, मैं उसमें खुश हूं. जाते हुए शाहरुख ने कहा कि मैंने इस वीडियो को खुद बनाया है क्योंकि मेरी टीम यहां नहीं है. आप सभी को प्यार और मैं आपसे 2021 में बड़े पर्दे पर मिलूंगा. 


आपको बता दें कि हाल ही में शाहरुख़ खान की एक फोटो काफी वायरल हुई थी जिसने लोगों के बीच काफी तारीफे भी बटोरी थी. दरअसल उस फोटो में शाहरुख़ खान काफी अलग अंदाज़ में दिख रहे थे और लोगों का ऐसा मानना था कि ये लुक उनकी नई मूवी 'पठान' को लेकर है. खबरों की मानें तो शाहरुख खान, यशराज की फिल्म 'पठान' में काम कर रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ ऋतिक रोशन, जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण नजर आएंगे. हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. शाहरुख खान को यशराज के ऑफिस में जाते और वहां से आते जरूर देखा गया है. ऐसे में 2021 में शाहरुख खान क्या कमाल करेंगे ये देखने वाली बात है.