आतंकी हमले के खिलाफ छातापुर में कैंडल मार्च, यह निर्दोष लोगों पर नहीं, बल्कि पूरे भारतवर्ष की आत्मा पर हमला है: संजीव मिश्रा सीतामढ़ी में ट्रांसजेंडर से अवैध संबंध के चलते युवक की हत्या, पूजा समेत चार आरोपी गिरफ्तार Pahalgam Terror Attack: अटारी-वाघा बॉर्डर बंद होने से वापस लौट गई शैतान सिंह की बारात, बेकार गया 4 साल लंबा इंतजार IAS अधिकारी KK पाठक की बिहार से विदाई, अब केंद्र में निभाएंगे नई जिम्मेदारी Paghalgam Terror Attack: भारत इस दिन कर सकता है पाकिस्तान पर हमला, पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त का बड़ा दावा बिहार में समलैंगिक विवाह का मामला: 3 बच्चों की मां ने नाबालिग लड़की से की शादी Pahalgam Terror Attack: “चलो मंदिर चलते हैं”, कैसे भगवान शिव के आशीर्वाद ने बचा ली इस कपल की जान, पढ़कर आप भी कहेंगे “हर हर महादेव” हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी-मानसी के रास्ते दानापुर और सहरसा के बीच चलायी जा रही स्पेशल ट्रेन का विस्तार, 29 अप्रैल से सुपौल तक परिचालन बिहार में भीषण गर्मी का सितम: औरंगाबाद में पारा 46.2 डिग्री पार, पटना के संपतचक में 45.7 °C, रात में बारिश होने की संभावना Mohan Bhagwat: ‘पड़ोसियों को हम तंग नहीं करते लेकिन दंड देना राजा का कर्तब्य’ RSS प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान
03-Nov-2019 07:30 PM
By
GAYA: कोंच बीडीओ राजीव रंजन की सुसाइड नोट firstbihar.com को मिला है. इस सुसाइड नोट ने पत्नी सोनम कुमारी के उस दांवे के खारिज कर दिया है. जिसमें वह कह रही थी कि पति के साथ उनका कोई विवाद नहीं था.
रिश्ते को संभाल नहीं पाया
राजीव के सुसाइट नोट से यह साफ हो गया है कि वह शादी के 4 माह के बाद ही वह जिंदगी से उब गए थे और परेशान रहते थे. सुसाइड नोट में लिखा है कि ‘’वह व्यक्ति जीवन से परेशान हो गए है. जिसकी वजह से मैंने कई बार कोशिश की, लेकिन वह रिश्ते को संभाल नहीं पाए. मैंने जिंदगी में बहुत दुख उठाया है. हर वक्त आंसूओं से घिरा रहा. जो लोग भी मिलने वह मुझे अपने हिसाब से चलाते रहे. मैंने किया भी जितना हो सकता था. लेकिन ईश्वर ने मुझे खुशियां देने का कभी मन नहीं बनाया. या मैं खुद समझ नहीं पाया. जिंदगी अब उलझ चुकी है.’’
सोनम ने स्वार्थी समझा
राजीव ने आगे लिखा है कि ’’ जिस इंसान के एक-एक बातों पर मैं चला वही इंसान मुझे स्वार्थी, गैरजिम्मेवार समझती है. मैंने कभी अपने बारे में नहीं सोचा. अगर सोचता को बहुत आगे बढ़ गया होता. फिर भी कोई मेरा दर्द समझ नहीं पाता है. रोज-रोज के कलह से थक चूका हूं. मैं लड़ाई नहीं करना चाहता, लेकिन लड़ाई हो जाती है. मैंने एक अच्छा जीवन चाहा था. मैं किसी के साथ कोई साजिश नहीं करता. मैं किसी की नजरों में बुरा हो सकता हूं,लेकिन मैंने किसी के साथ कभी बुरा नहीं किया. मैंने सोनम पर आंख बंद कर भरोसा किया, लेकिन मैं ही उसके जीवन में सबसे अधिक दुख का कारण बना हूं. मैं जानता हूं कि मेरे जाने के बाद मेरे घर की स्थिति खराब हो जाएगी.
छत से कूदकर की थी सुसाइड
बता दें कि राजीव रंजन ने गया में 30 अक्टूबर को छत से कूदकर सुसाइड कर ली थी. घटनास्थल से 5 पेज का सुसाइड नोट, पर्स और मोबाइल मिला था. उनकी पत्नी सोनम कुमारी गया के एक सरकारी बैंक में पीओ हैं. राजीव मुंगेर जिले के धरहरा के रहने वाले थे. राजीव की पत्नी ने इस मौत की जांच की मांग की है और गया डीएम पर गंभीर आरोप लगाया था. लेकिन गया डीएम ने आरोपों को गलत बताया था.
देखिए सुसाइड के बाद क्यों बोली थी सोनम