ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा मोबाइल पर पत्नी से बात करने के दौरान युवक ने उठा लिया बड़ा कदम, दो साल पहले किया था लव मैरिज BIHAR NEWS : पटना में DRI की बड़ी कार्रवाई, साधु वेश में वन्यजीव तस्करों का भंडाफोड़; करोड़ों के तेंदुए की खाल बरामद खगड़िया में तेजस्वी यादव की गाड़ी कीचड़ में फंसी, ट्रैक्टर की मदद से निकाला गया New Rail Bridge Bihar: बिहारवासियों को बड़ी खुशखबरी, इस दिन से शुरू होगा यह पुल; तीन जिले के लोगों को मिलेगा सीधा फायदा BIHAR NEWS : बिहार में उद्यमिता को बढ़ावा : मुख्यमंत्री उद्यमी योजना और लघु उद्यमी योजना से अब तक 1.15 लाख से अधिक लाभुकों को मिला सहारा

शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं 'बाहुबली', जानिए कौन है प्रभास की दुल्हन

शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं 'बाहुबली', जानिए कौन है प्रभास की दुल्हन

14-Jun-2022 03:30 PM

By

DESK: बाहुबली से फेमस हुए प्रभास अब एक पैन इंडिया स्टार बन चुके हैं. साउथ के इस सुपरस्टार की लड़कियां काफी दीवानी हैं और साथ ही इनकी फैन फॉलोइंग भी इतनी जबरदस्त है कि इन्हें मोस्ट एलिजिबल का दर्जा लड़कियों ने दे दिया है. मिली जानकारी के अनुसार अब उनके परिवार वाले यह चाहते हैं कि इस साल किसी भी तरह रिबेल स्टार प्रभास को घोड़े पर बैठा दिया जाए और उन्हें शादी के बंधन में बांध दिया जाए. कुछ दिनों पहले ही एक्ट्रेस   नयनतारा ने शादी की थी, तो वही अब साउथ का ये सुपरस्टार भी अपने हाथ पीले करने के लिए काफी बेकरार है.


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 42 साल के इस स्टार को उनके परिवार वाले शादी के बंधन में बांधने की लिए जोरशोर से तैयारी कर रहे हैं. खबरों के अनुसार, प्रभास के चाचा, अभिनेता कृष्णम राजू जल्द ही इस खबर को ब्रेक कर सकते है. एक रिपोर्ट की मानें तो हाल ही में प्रभास के चाचा और रिबेल स्टार कृष्णा नाम राजू ने कहा कि प्रभास इसी साल शादी करेंगे. उन्होंने यह भी बताया कि प्रभास के लिए एक लड़की का चयन किया जा चूका हैं. हालांकि लड़की के नाम को अभी तक नही सामने लाया गया है, पर ऐसी उम्मीद है की जल्दी ही कृष्ण नाम राजू का परिवार नाम का ऐलान कर सकता है. 


बता दें कि पिछले काफी समय से प्रभास की शादी को लेकर खबरें आ रही थी. इससे पहले इंडस्ट्री में हर किसी के जुबान पर प्रभास और अनुष्का शेट्टी के इश्क के चर्चे थे. बाहुबली 2 में दर्शकों ने दोनों की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया था. हालांकि इस रिश्ते पर दोनों कलाकारों के द्वारा कभी भी मुहर नहीं लगाई गयी थी, बल्कि खुद को हमेशा बेस्ट फ्रेंड ही बताया. वहीं दूसरी ओर अनुष्का शेट्टी ने भी अब तक शादी नहीं की है.


हाल ही में प्रभास से फिल्म 'राधेश्याम' के प्रमोशनल इवेंट के दौरान उनकी लव लाइफ के बारे में पूछा गया था. जिस पर एक्टर ने कहा था कि - 'प्यार और रोमांस को लेकर मेरी भविष्यवाणी हमेशा गलत रही है. बस यही एक वजह है कि अभी तक मेरी शादी नहीं हो पाई  है.' अगर इनके वर्कफ्रंट की बात करें तो वह अभी सालार और आदि पुरुष की शूटिंग में व्यस्त चल रहे है. उनके पिछली फिल्में साहो और राधे श्याम दोनों ही फ्लॉप रही थी जिसके बाद अब वो एक बार फिर से अपना दबदबा बॉक्स ऑफिस पर बनाने के लिए तैयार है.