Bihar Politics: महात्मा गांधी की प्रतिमा से छेड़छाड़ का मामला गरमाया, तेज प्रताप ने किया शुद्धिकरण Bihar Politics: महात्मा गांधी की प्रतिमा से छेड़छाड़ का मामला गरमाया, तेज प्रताप ने किया शुद्धिकरण bank robbery : SBI में दिनदहाड़े हो गई 20 किलो सोने और करोड़ों की कैश की लूट, पैदल ही फरार हो गए बदमाश Dhanashree Verma: धनश्री वर्मा ने युजवेंद्र चहल पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- ‘डरते हैं कहीं मैं मुंह ना खोल दूं’ पटना में BJP का पोस्टर वॉर: पीएम मोदी की मां को बताया दुर्गा, राहुल-तेजस्वी समेत पूरे विपक्ष को दिखाया महिषासुर पटना में BJP का पोस्टर वॉर: पीएम मोदी की मां को बताया दुर्गा, राहुल-तेजस्वी समेत पूरे विपक्ष को दिखाया महिषासुर PM MODI : 'किसी के परमाणु धमकी से नहीं डरता भारत...', जन्मदिन पर बोले पीएम मोदी... जरूरत पड़ने पर होगी सीधी कार्रवाई Credit Card Fraud: स्कैमर्स का निशाना बन सकता है आपका क्रेडिट कार्ड, भूल कर भी न करें ये गलतियां Bihar Crime News: थाने के लॉकअप से चकमा देकर फरार हो गए तीन अपराधी, मुंह देखती रह गई बिहार पुलिस PMO : प्रधानमंत्री कार्यालय जल्द शिफ्ट होगा: नए एग्जीक्यूटिव एन्क्लेव में PMO, कैबिनेट सचिवालय और NSA सचिवालय भी होगा ट्रांसफ़र
08-Jul-2020 10:04 AM
By
DESK : सावन के महीने में शिवजी की उपासना का बड़ा महत्व होता है. इस पुरे महीने शिव भक्त भगवान भोले की उपासना में लीं रहते हैं. नियम धर्म का पालन करते हुए शिव की उपासना में लीं रहते है. यू तो सावन के महीने में क्या करना चाहिए और क्या नहीं किसी से छुपा नहीं है. पर आइये जानते हैं सावन के पावन माह में क्या करना चाहिए और क्या नहीं :-
1. हिन्दू धर्म में इस पवित्र महीने के दौरान खाने-पीने की चीजों को लेकर बेहद सावधानी बरतनी होती है. इस महीने मांस-मछली के सेवन से परहेज किया जाता है. सात्विक भोजन करने की कोशिश करनी चाहिए.
2. श्रावण मास में शिवलिंग का दूध से जलाभिषेक करना काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. इसी कारण इस महीने दूध पीने से परहेज करना चाहिए साथ ही भाद्र मास में दही खाने से परहेज करना चाहिए.
3. अगर घर के बहार कोई गाय या बैल आए तो उसे मारकर भगाने की बजाए कुछ खाने के लिए जरूर दें. बैल को मारना भगवान शिव की सवारी नंदी का अपमान करने के समान है.
4. हरी सब्जियों का सेवन करने वालों को इस पुरे महीने बैंगन खाने से भी परहेज करना चाहिए. दरअसल बैंगन को एक अशुद्ध सब्जी माना जाता है. इसी कारण लोग द्वादशी और चतुर्दशी तिथि पर बैंगन नहीं खाते हैं
5. भगवान शिव को बेलपत्र, भांग और धतूरा काफी प्रिय है, इन को अर्पित किये बिना पूजा अधूरी मानी जाती है. इसी तरह पूजा के वक्त कुछ खास चीजें चढ़ाने से बचना चाहिए. जैसे शिवलिंग पर कभी भी हल्दी नहीं चढ़ानी चाहिए.
6. इसके अलावा सावन के महीने में शरीर पर तेल लगाने से भी परहेज करना चाहिए. साथ ही भोजन के लिए कांसे के बर्तनों का इस्तेमाल करना चाहिए.
7. सावन में पूजा के समय भगवान शिव या शिवलिंग को केतकी का फूल अर्पित करने से बचना चाहिए. इसके अलावा दिन के वक्त सोने से भी बचना चाहिए.
8. किसी का अपमान करना कभी अच्छा नहीं माना गया है. खासतौर से गुरु, जीवनसाथी, माता-पिता, मित्र और द्वार पर आए लोगों का अपमान नहीं करना चाहिए.