Mob Lynching: “पाकिस्तान जिंदाबाद” बोलने पर युवक की हत्या, 15 गिरफ्तार घरेलू विवाद ने लिया खौफनाक मोड़: पति ने पत्नी का सिर मुंडवाया, गाली-गलौज और धमकी के बाद FIR दर्ज Bihar News: बिहार के इस जिले में खुदाई के दौरान मिली अष्टधातु की बेशकीमती मूर्ति, दर्शन के लिए जमा हुई लोगों की भीड़ चारधाम यात्रा 2025: पहलगाम हमले के बाद उत्तराखंड में सुरक्षा के कड़े प्रबंध, 6000 पुलिसकर्मी और अर्धसैनिक बल की तैनाती राज्य में ‘स्वच्छ बिहार’ पोर्टल लॉन्च, स्वच्छता और पारदर्शिता की दिशा में एक बड़ा कदम Czech Princess's Lost Ring: राजकुमारी की 22 लाख की अंगूठी खोई तो 2 दिन में ढूंढ कर निकाला, ठुकराए इनाम के 5 लाख रुपए नालंदा में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, कुख्यात अपराधी 'लाल बादशाह' फरार Bihar Crime News: कलयुगी बेटों ने माँ को पीटकर किया अधमरा, समझाने आए बहन और जीजा पर भी हमला Pahalgam Terror Attack: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हाई लेवल मीटिंग, राजनाथ सिंह समेत तीनों सेना के चीफ बैठक में मौजूद; क्या होने वाला है? Pahalgam Terror Attack: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हाई लेवल मीटिंग, राजनाथ सिंह समेत तीनों सेना के चीफ बैठक में मौजूद; क्या होने वाला है?
12-Apr-2023 09:42 PM
By First Bihar
BHAGALPUR: शराब के मामले में गरीबों पर जमकर बहादुरी दिखाने वाली बिहार पुलिस जेडीयू विधायक के भतीजों के सामने नतमस्तक हो गयी है। जेडीयू की विधायक बीमा भारती की लक्जरी गाड़ी पर सवार होकर विधायक के भतीजों के साथ साथ उनके साथियों ने नशे में जमकर उत्पात मचाया था। पुलिसकर्मियों से गालीगलौज और धक्का मुक्की की गयी थी। गाड़ी पर विधानसभा का स्टीकर और जेडीयू का झंडा लगा था लेकिन पुलिस की एफआईआर में ये सब गायब हो गया।
पूर्णिया के रुपौली से जदयू विधायक बीमा भारती के भतीजों समेत छह लोगों ने 10 अप्रैल की रात जोगसर थानाक्षेत्र में नशे की हालत में उत्पात मचाया था। उन्होंने पुलिस कर्मियों से दुर्व्यवहार और मारपीट भी की थी। लेकिन पुलिस ने पलटी मार दी है. जोगसर थाने में तैनात सहायक अवर निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह ने स्वयं के बयान पर केस दर्ज कराया है। इस केस में सिर्फ इतना आरोप लगाया गया है कि 6 लोगों ने नशे की हालत में लापरवाहीपूर्वक सार्वजनिक जगह पर तेज गति से वाहन चलाते हुए पोल में टक्कर मार दिया।
पुलिस ने जो एफआईआर दर्ज की है उसमें कहीं भी पुलिस के गश्ती दल से नोक-झोंक, दुर्व्यहार, मारपीट का जिक्र ही नहीं है. पुलिस ने एक पंक्ति में ये लिखा है कि पोल में गाड़ी से टक्कर मारी और सभी नशे की हालत में थे. एफआईआर में इसका जिक्र है कि आरोपियों के मुंह से शराब की गंध आ रही थी और वे हंगामा कर रहे थे। उन्हें हिरासत में लेकर ब्रेथ ऐनेलाजर से जांच कराई गई तो सभी नशे में पाए गए. फिर उन्हें गिरफ्तार कर थाने लाया गया. पुलिस के एफआईआर में कहीं ये दर्ज नहीं है कि मारपीट और दुर्व्यवहार की गयी. जिस गाडी पर वे सवार थे उस पर विधानसभा का स्टीकर और जेडीयू का झंडा लगा था।
एफआईआर में ये भी जिक्र नहीं है कि गिरफ्तार किये गये संजय कुमार मंडल और प्रशांत कुमार विधायक बीमा भारती के रिश्तेदार हैं और पुलिस को विधायक के नाम पर धमकी दे रहे थे. जबकि 10 अप्रैल को जब आदमपुर चौक के सीएमएस स्कूल के पास जब उन्हें पुलिस ने रोका था तो काफी नोकझोंक और मारपीट हुई थी। गाड़ी पर सवार लोगों ने नशे में चूर होकर पुलिसकर्मियों से ही मारपीट की थी।
बड़ी बात तो ये थी कि उस गाड़ी पर एक पुलिसकर्मी भी सवार था. हंगामे के दौरान वह भाग खडा हुआ. लेकिन बाकी हमलावर पकडे गये थे जो लग्जरी गाड़ी नंबर –BR11BB 7271 पर सवार थे. ये गाडी विधायक बीमा भारती की बतायी जा रही है और हंगामे के दौरान भागने वाला विधायक का बॉडीगार्ड बताया जा रहा है।
बता दें कि 10 अप्रैल की रात जोगसर पुलिस के गश्ती दल ने अनियंत्रित लग्जरी कार को पोल से टक्कर मारते देखा तो मौके पर जाकर पूछताछ की थी. पुलिस ने तब कहा था कि गाडी में नशे की हालत में सवार मधेपुरा निवासी पंकज कुमार और रौशन कुमार, पूर्णिया बाजार निवासी संजय कुमार मंडल जोगसर के आदमपुर गुहा विला निवासी सन्नी देवराज,अररिया निवासी प्रशांत कुमार और खगड़िया निवासी अंकित कुमार ने पुलिस कर्मियों के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की थी।
पुलिस जवानों की मदद से उन्हें किसी तरह गिरफ्तार किया गया था. उनके पास से बरामद गाड़ी पर विधानसभा का प्रवेश पास, कार में जदयू का लोगो वाला झंडा, मोनाग्राम भी बरामद हुआ था. गिरफ्तार लोगों में से संजय कुमार मंडल और प्रशांत कुमार विधायक बीमा भारती के रिश्तेदार बताये जा रहे हैं।