आतंकी हमले के खिलाफ छातापुर में कैंडल मार्च, यह निर्दोष लोगों पर नहीं, बल्कि पूरे भारतवर्ष की आत्मा पर हमला है: संजीव मिश्रा सीतामढ़ी में ट्रांसजेंडर से अवैध संबंध के चलते युवक की हत्या, पूजा समेत चार आरोपी गिरफ्तार Pahalgam Terror Attack: अटारी-वाघा बॉर्डर बंद होने से वापस लौट गई शैतान सिंह की बारात, बेकार गया 4 साल लंबा इंतजार IAS अधिकारी KK पाठक की बिहार से विदाई, अब केंद्र में निभाएंगे नई जिम्मेदारी Paghalgam Terror Attack: भारत इस दिन कर सकता है पाकिस्तान पर हमला, पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त का बड़ा दावा बिहार में समलैंगिक विवाह का मामला: 3 बच्चों की मां ने नाबालिग लड़की से की शादी Pahalgam Terror Attack: “चलो मंदिर चलते हैं”, कैसे भगवान शिव के आशीर्वाद ने बचा ली इस कपल की जान, पढ़कर आप भी कहेंगे “हर हर महादेव” हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी-मानसी के रास्ते दानापुर और सहरसा के बीच चलायी जा रही स्पेशल ट्रेन का विस्तार, 29 अप्रैल से सुपौल तक परिचालन बिहार में भीषण गर्मी का सितम: औरंगाबाद में पारा 46.2 डिग्री पार, पटना के संपतचक में 45.7 °C, रात में बारिश होने की संभावना Mohan Bhagwat: ‘पड़ोसियों को हम तंग नहीं करते लेकिन दंड देना राजा का कर्तब्य’ RSS प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान
22-Aug-2024 09:38 PM
By RANJAN
ROHTAS: इस वक्त की बड़ी खबर सासाराम से आ रही है जहां बेखौफ अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। वही परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। घटना बद्दी थाना क्षेत्र की है जहां इस घटना के बाद इलाके के व्यवसायियों के बीच दहशत का माहौल है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि आभूषण व्यवसायी 24 वर्षीय मृतक सूरज सोनी की आलमपुर बाजार में सोने चांदी की दुकान है। वो अपनी दुकान बंद कर अपने घर लौट रहे थे तभी अपराधियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते मौके से फरार हो गये। मृतक बद्दी थाना क्षेत्र के सीकुही गांव के रहने वाले थे। हत्या के बाद अपराधियों ने उनके पास से डेढ़ सौ ग्राम सोना, साढ़े सात किलो चांदी और 20 हजार से अधिक कैश लूट लिया।
दुकानदार सूरज सोनी को 7 गोली मारी गई तथा उसके बाइक की डिक्की में रखें 150 ग्राम सोना का आभूषण, साढ़े सात किलो चांदी तथा 20 हजार से अधिक नगदी भी लूट लिया गया। मृतक आभूषण दुकानदार 24 वर्षीय सूरज सोनी आलमपुर में अपनी दुकान को बंद कर मोहम्मदपुर गांव के सीकूही टोला स्थित अपने घर जा रहा था। इस दौरान अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है। पहले तो लोगों ने सूरज सोनी को घायल समझकर अस्पताल पहुंचाया। लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजन का कहना है कि बद्दी थाना से महत्व 100 गज की दूरी पर यह वारदात हुई है। मृतक सूरज सोनी मोहम्मदपुर के सिकूही के रहने वाले संतोष सेठ का पुत्र था तथा आलमपुर में स्थित अपना दुकान बंद कर दुकान का कीमती आभूषण लेकर अपने साथ घर लौट रहा था। इसी दौरान वारदात को अंजाम दिया गया है। मृतक का शव फिलहाल सदर अस्पताल में पड़ा हुआ है। जहां एसडीपीओ दिलीप कुमार भी मौके पर पहुंचे हैं। साथ ही चेनारी के स्थानीय विधायक व पूर्व मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम भी अस्पताल पहुंचे हुए है। इस वारदात के बाद पुलिस के कार्यशैली पर सवाल खड़े हुए हैं। फिलहाल कारोबारी में काफी मायूसी है। वही संबंध में सासाराम के सदर एसडीपीओ दिलीप कुमार ने कहा है कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है।