ब्रेकिंग न्यूज़

Operation sindoor Upadate: एयर स्ट्राइक के बाद क्या बंद होंगे बैंक, शेयर बाजार और ट्रेन सेवाएं? जानिए देश में मौजूदा हालात Operation Sindoor: अब तक 90 से ज्यादा आतंकी ढेर, पाकिस्तानी सेना की ट्रेनिंग टीम भी बनी शिकार, बढ़ सकते जहन्नुम जाने वालों के आंकड़े Pakistan air strike : एयर स्ट्राइक की आई तस्वीरें, हॉस्पिटल में मची अफरा तफरी Operation Sindoor: बाज’ बनकर बरसे भारतीय ड्रोन: ऑपरेशन सिंदूर में पहली बार हुआ 'लॉइटरिंग म्यूनिशन' का इस्तेमाल,करीब 90 आतंकी ढेर Operation Sindoor: पाक आतंकी ठिकानों को तबाह करने के बाद अभी और होगा एक्शन? रद्द की गई कई उड़ानें India Attacked Pakistan: भारत का निशाना बहावलपुर क्यों बना? जैश का गढ़, लश्कर का अड्डा Operation Sindoor: भारत का पाक आतंकी ठिकानों पर ताबड़तोड़ हमला, 9 अड्डे तबाह, पाकिस्तान में हड़कंप Opearation sindoor :' न आतंक रहे न अलगावबाद रहे ..' ऑपरेशन सिंदूर को लेकर लालू -तेजस्वी ने दी बधाई, यहां पढ़िए क्या कहा Opearation sindoor: ऑपरेशन सिंदूर; पहलगाम का बदला लेने को आखिर क्यों चुना गया यह नाम, पढ़िए यह खबर Indian army strike pok : एयर स्ट्राइक के बाद बौखलाया पाकिस्तान, इस जगह शुरू की गोलीबारी; सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब

अपराधियों ने पुलिस को दिखाया ठेंगा, आंख के सामने थाना के पास 4 लाख रुपये लूटकर फरार

अपराधियों ने पुलिस को दिखाया ठेंगा, आंख के सामने थाना के पास 4 लाख रुपये लूटकर फरार

30-Jan-2021 09:05 PM

By Ramesh Rai

SAMASTIPUR :  बिहार में इन दिनों अपराधियों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. ताजा मामला समस्तीपुर जिले का है, जहां बदमाशों ने पुलिस को ठेंगा दिखाया है. थाना के गेट के पास पुलिस के आंख के सामने अपराधी 4 लाख रुपये एक व्यक्ति से लूटकर फरार हो गए. समस्तीपुर पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.


वारदात समस्तीपुर जिले के नगर थाना इलाके की है, जहां थाना के गेट के पास अपराधी 4 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. हालांकि इस दौरान एक महिला पुलिस की बहादुरी से एक अपराधी को पकड़ा गया लेकिन उसका दूसरा साथी रोकड़ा लेकर फरार होने में सफल रहा. बताया जा रहा है कि दूसरा अपराधी एक बाइक से जा रहे दम्पति से चार लाख रुपए रखे बैग को लूटकर भीड़भाड़ वाले बाजार से आसानी से निकल गया. 


बताया जा रहा है कि बाइक चला रहे शख्स की पत्नी ने जब शोर मचाया तो वहीं मौजूद एक महिला पुलिसकर्मी ने खदेड़ कर एक अपराधी को तो पकड़ लिया.  लेकिन रुपए भरे बैग को लूटकर दूसरा अपराधी भागने में सफल रहा. फिर दम्पति नगर थाने पहुंचकर अपनी शिकायत पुलिस से की है. आशंका जताई जा रही है कि बैंक से रुपए की निकासी करते समय से ही अपराधी पीछे लग गए होंगे और बैंक से महज तीन सौ मीटर दूरी पर थाना के गेट पर लूट की वारदात को अंजाम दे दिया. 


पीड़ित महिला ने बताया कि वह अपने पति के साथ एसबीआई बैंक से चार लाख रुपया निकाल कर बाइक से घर जा रही थी. तभी नगर थाना के गेट के पास बाइक सवार अपराधियों ने रुपयों से भरा थैला झपट लिया और फरार हो गए. जबकि शोर मचाने पर एक अपराधी को वहां पर तैनात महिला पुलिसकर्मी ने खदेड़ कर पकड़ लिया. पकड़े गए एक अपराधी से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है और लूटी गई कैश को बरामद करने की कोशिश की जा रही है. लेकिन इस घटना को लेकर यह चर्चा हो रही है कि जब जिला मुख्यालय में वह भी नगर थाना के गेट के सामने से अपराधी किसी से लूटपाट कर सकते है तो बाकी जगहों की तो बात ही करना बेमानी नजर आ रहा है.