Bihar News: बिहार में फंदे से लटकी मिली बैंक अधिकारी की पत्नी, पिता ने कहा "मेरी बेटी को कई महीनों से किया जा रहा था प्रताड़ित" Bihar News: बिहार को पाकिस्तान ने दी बम से उड़ाने की धमकी, सभी जिलों में गहन जांच के निर्देश Bihar News: बाढ़-सिंचाई के लिए बिहार को केंद्र की बड़ी सौगात, 11,500 करोड़ की मदद का ऐलान BIHAR: 15 सितंबर को अमृत भारत का परिचालन, जोगबनी और सहरसा से यहां तक चलेगी ट्रेन, प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी शिवहर में पिता पर नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया FIR अररिया में 4 दिनों से बिजली गायब: ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम हंगामा सहरसा में शिक्षिका के घर दिनदहाड़े चोरी, 10 लाख के जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ ब्रह्मपुर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन: BJP सहित सहयोगी दलों के नेताओं ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन गोल एजुकेशन विलेज में "हाउ टू क्रैक नीट" सेमिनार, मेडिकल की तैयारी कर रहे सैकड़ों छात्रों ने लिया भाग Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश
09-Nov-2020 09:25 PM
By Ramesh Rai
SAMASTIPUR : बिहार चुनाव रिजल्ट कल मंगलवार को आने वाला है. चुनाव परिणाम आने से पहले बिहार के आरा और समस्तीपुर जिले से दी बड़ी घटनाएं सामने आई हैं. समस्तीपुर में बेख़ौफ़ अपराधियों ने राजद नेत्री और जिला परिषद सदस्य मंजू देवी के बेटे का मर्डर कर दिया है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. कुछ ही महीने पहले अपराधियों ने जिला परिषद सदस्य मंजू देवी पर भी अंधाधुंध फायरिंग की थी.
वारदात समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना इलाके की है. जहां गंगापुर में अपराधियों ने राजद नेत्री और जिला परिषद सदस्य मंजू देवी के बेटे का मर्डर कर दिया है. इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मुसरीघरारी थाना के गंगापुर स्थित भोनू चौक के पास सोमवार की शाम जिला पार्षद का पुत्र नवनीत कुमार सिंह उर्फ पिंटू सिंह कहीं जा रहा था, इसी बीच बाइक सवार अपराधियों ने उसे गोली मार दी.
गोली लगने के बाद वनीत कुमार सिंह उर्फ पिंटू सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया लेकिन अंततः उसकी जान नहीं बच सकी और उसने दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद पिंटू के घर में कोहराम मच गया है. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.
आपको बता दें कि कुछ ही महीने पहले पिंटू की मां व बाघी पंचायत की जिला परिषद सदस्य मंजू देवी को भी अपराधियों ने गोली मारी थी. मुसरीघरारी थाना क्षेत्र गंगापुर-भट्ठी चौक के बीच एनएच 28 पर बाइक सवार अपराधियों ने मंजू देवी पर अंधाधुंध फायरिंग की थी. जिसमें वह बुरी तरह जख्मी हो गई थीं. उन्हें शहर के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था.
बाघी पंचायत की जिला परिषद सदस्य मंजू देवी अपने भतीजे के साथ मोटर साइकिल से जा रही थीं. इस दौरान अपराधियों ने उनके ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. जिला पार्षद को 3 गोलियां लगी थीं. एक गोली बांह में और दो गोली कमर में लगी थी. किसी तरह इनकी जान बचाई जा सकीय थी. लेकिन आज अपराधियों ने इनके बेटे को मौत के घाट उतार दिया.