ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में फंदे से लटकी मिली बैंक अधिकारी की पत्नी, पिता ने कहा "मेरी बेटी को कई महीनों से किया जा रहा था प्रताड़ित" Bihar News: बिहार को पाकिस्तान ने दी बम से उड़ाने की धमकी, सभी जिलों में गहन जांच के निर्देश Bihar News: बाढ़-सिंचाई के लिए बिहार को केंद्र की बड़ी सौगात, 11,500 करोड़ की मदद का ऐलान BIHAR: 15 सितंबर को अमृत भारत का परिचालन, जोगबनी और सहरसा से यहां तक चलेगी ट्रेन, प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी शिवहर में पिता पर नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया FIR अररिया में 4 दिनों से बिजली गायब: ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम हंगामा सहरसा में शिक्षिका के घर दिनदहाड़े चोरी, 10 लाख के जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ ब्रह्मपुर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन: BJP सहित सहयोगी दलों के नेताओं ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन गोल एजुकेशन विलेज में "हाउ टू क्रैक नीट" सेमिनार, मेडिकल की तैयारी कर रहे सैकड़ों छात्रों ने लिया भाग Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश

समस्तीपुर का अनोखा रंगदार: पहले हथियार के साथ भेजता था अपनी फोटो फिर मांगता था रंगदारी

समस्तीपुर का अनोखा रंगदार: पहले हथियार के साथ भेजता था अपनी फोटो फिर मांगता था रंगदारी

20-Sep-2021 08:34 PM

By

SAMASTIPUR: बिहार के समस्तीपुर में एक अपराधी ने व्यापारियों से रंगदारी मांगने के लिए अनोखे तरीके का इजाद किया. जिससे रंगदारी मांगना होता था उसके मोबाइल पर व्हाट्सएप के जरिये अपनी तस्वीर भेजता था. उस तस्वीर में वह हाथ में रिवॉल्वर लिये खड़ा होता था. इसके बाद रंगदारी की डिमांड करता था. पुलिस भी रंगदारी वसूलने के इस तरीके को जानकर हैरान रह गयी. हालांकि अपराधी पुलिस की गिरफ्त में आ गया है. 


दलसिंहसराय में कई लोगों से मांगी रंगदारी

रंगदारी मांगने का ये मामला समस्तीपुर के दलसिंहसराय बाजार का है. कई व्यापारियों के मोबाइल पर उस रंगदार का मैसेज गिरा. पहले हाथों में हथियार लिये फोटो औऱ फिर रंगदारी की डिमांड. व्यापारियों   ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. उसके बाद पुलिस ने उस युवक की पहचान की और फिर छापेमारी कर उसे धर दबोचा. दलसिंहसराय थाना पुलिस ने बम्बईया हरलाल गांव में छापेमारी कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है. व्यापारियों से रंगदारी मांगने वाले रंगदार इसी गांव के वीरेंद्र चौधरी का बेटा दीपक चौधरी था. 


हथियार के साथ कई फोटो सहेज कर रखा था

पुलिस ने दीपक चौधरी के पास से उसका मोबाइल बरामद किया है. मोबाइल को जब खंगाला गया तो उसमें दीपक चौधरी की कई तस्वीरें मिली, जिनमें वह अलग अलग पोज में हथियार लेकर मौजूद था. थानेदार कुमार ब्रजेश ने बताया कि मोबाइल से कई फोटो के साथ साथ वीडियो भी बरामद किया गया है जिसमें दीपक चौधरी हथियार का प्रदर्शन कर रहा है. 


रिश्तेदार के घर छिपाया आर्म्स

पुलिस ने दीपक चौधरी की गिरफ्तारी के बाद उससे पूछा कि जिस हथियार के साथ वह फोटो खिंचवा रहा था वह है कहां? दीपक चौधरी ने बताया कि उसने आर्म्स को अपने एक रिश्तेदार के घर पर छिपा कर रखा है. दीपक ने बताया कि बेगूसराय जिले के बछवाड़ा  निवासी रामकृपाल चौधरी के बेटे राजा चौधरी के घर पर उसने हथियार छिपा रखा है. 


दीपक से ये जानकारी मिलने के बाद दलसिंहसराय पुलिस ने बेगूसराय के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रानी गांव में रामकृपाल चौधरी के घर छापेमारी की. लेकिन उससे पहले राजा चौधरी फरार हो चुका था. पुलिस ने उसके घर की तलाशी ली पर हथियार बरामद नहीं हुआ. हालांकि पुलिस ने दीपक के साथ साथ राजा चौधरी के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कर लिया है. दलसिंहसराय पुलिस कह रही है कि जल्द ही हथियारों की बरामदी के साथ साथ राजा चौधरी को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा.