MURDER IN LOVE AFFAIR : इश्क का खौफनाक अंजाम ! 6 दिन से लापता प्रेमी-प्रेमिका का 6 टुकड़ों में मिला शव, दोस्त भी हुआ गायब Life Style: डायबिटीज में कौन सी शुगर सही? जानें.. ब्राउन शुगर, व्हाइट शुगर और अन्य विकल्पों की सच्चाई Life Style: डायबिटीज में कौन सी शुगर सही? जानें.. ब्राउन शुगर, व्हाइट शुगर और अन्य विकल्पों की सच्चाई Ration Card New Rules: बदल गए राशन कार्ड के नियम, अब इन लोगों को मिलेगा विशेष लाभ; पढ़ लें... पूरी खबर Jitiya Vrat 2025: जितिया व्रत में इन बातों का रखें खास ध्यान, भूलकर भी न करें ये काम, जानें... पूजा विधि और शुभ मुहूर्त Bihar News: परिवहन निगम की बसों में यात्रा करते समय कैश की झंझट हमेशा के लिए ख़त्म, यात्रियों में ख़ुशी की लहर.. Bihar Crime News: PFI का पूर्व बिहार प्रमुख महबूब आलम नदवी अरेस्ट, NIA की टीम ने किशनगंज से दबोचा, ओमान में छिपा था दो साल Bihar Crime News: PFI का पूर्व बिहार प्रमुख महबूब आलम नदवी अरेस्ट, NIA की टीम ने किशनगंज से दबोचा, ओमान में छिपा था दो साल Mukhyamantri Mahila Rojgar Yojana : 10 हज़ार रुपए के लिए ऑनलाइन पोर्टल में हुआ यह अपडेट, अब इन्हें भी मिलेगा योजना का लाभ Bihar News: शौचालय की टंकी में दम घुटने से दो किशोरों की मौत, गांव में पसरा मातम
05-Feb-2021 05:42 PM
By
PATNA : पटना के बहुचर्चित रूपेश सिंह हत्याकांड पर बिहार के डीजीपी एस के सिंघल की जुबान बंद हो गयी है. डीजीपी साहब आज प्रेस कांफ्रेंस करने बैठे थे. प्रेस कांफ्रेंस का मुद्दा दूसरा था लेकिन पत्रकारों ने रूपेश सिंह हत्याकांड पर सवाल पूछना शुरू कर दिया. डीजीपी साहब बोले-मुझे कुछ नहीं बोलना है.
क्यों बंद हुई डीजीपी की जुबान
सवाल ये है कि रूपेश सिंह हत्याकांड पर अब डीजीपी की जुबान क्यों बंद हो गयी है. आज जब पत्रकारों ने पूछा तो डीजीपी बोले-इस मामले में पटना के एसएसपी ने विस्तार से सारी बातें बता दी हैं. अब वे कुछ नहीं बोलेंगे. जो बोलना था वह पटना के एसएसपी ने बता दिया है. वैसे डीजीपी ने कहा कि पटना पुलिस ने जिस तरीके से मामले का उद्भेदन किया वह अजूबा नहीं है. पुलिस छानबीन में ऐसे मामले आते रहे हैं जैसा पहले कभी नहीं हुआ होता है.
प्रोफेशनल किलर की डीजीपी की थ्योरी क्यों फेल हो गयी
हालांकि डीजीपी जिस तरीके से खामोश हुए हैं उस पर सवाल तो उठेंगे ही. ये वही डीजीपी हैं जिन्होंने रूपेश की हत्या के बाद नये-नये तथ्यों से मीडिया को अवगत कराया था. डीजीपी एसके सिंघल ने कहा था कि रूपेश हत्याकांड को प्रोफेशनल किलर ने अंजाम दिया है. मीडिया ने आज पूछा कि डीजीपी साहब आपके प्रोफेशनल किलर वाली थ्योरी का क्या हुआ. डीजीपी साहब खामोश रह गये. वैसे यही डीजीपी हैं जिन्होंने कहा था कि एयरपोर्ट के पार्किंग के विवाद में रूपेश की हत्या हुई थी. पुलिस जल्द खुलासा करने वाली है. लेकिन वह खुलासा कभी हुआ ही नहीं.
भारी फजीहत के कारण बंद हुई जुबान?
सवाल ये है कि रूपेश सिंह हत्याकांड में जिस तरह बिहार पुलिस की भारी फजीहत हुई है उससे डीजीपी की जुबान बंद हो गयी है. बिहार पुलिस और सत्ताधारी पार्टियों के नेताओं के सिवा कोई ये भरोसा करने को तैयार नहीं है कि रोडरेज के कारण रूपेश की हत्या हुई. खुद रूपेश के परिजनों ने पुलिस की कहानी को सिरे से खारिज कर दिया है.
रूपेश हत्याकांड को लेकर पटना के एसएसपी उपेंद्र शर्मा के दावे को परिजनों ने सिरे से खारिज कर दी है. रूपेश के परिजनों के बयान से ये साफ हो गया था कि पटना के एसएसपी गलतबयानी कर रहे हैं. रूपेश की गाड़ी के एक्सीडेंट की जो कहानी पटना पुलिस ने सुनायी उसे रूपेश के परिजन सरासर गलत बता रहे थे. पटना के एसएसपी ने जिस जगह पर एक्सीडेंट होने की बात कही थी वहां एक्सीडेंट हुआ ही नहीं था. जहां एक्सीडेंट हुआ था वहां कोई विवाद ही नहीं हुआ था. फिर वो मर्डर का मकसद यानि मोटिव कैसे बन गया.
रूपेश के परिजन बार बार ये कह रहे हैं कि इस मामले में किसी को बचाने की कोशिश हो रही है. उनके बयानों के बाद नीतीश सरकार और पुलिस की पूरे देश में भद्द पिट रही है. ऐसे में अगर डीजीपी की जुबान बंद हो जाये तो हैरानी नहीं होनी चाहिये.