लुधियाना में सीतामढ़ी की बेटी की दर्दनाक मौत, शादी के दबाव में आकर केमिकल टैंक में कूदकर दी जान सीतामढ़ी में एटीएम बदलकर ठगी करने वाला गिरोह बेनकाब, तीन साइबर फ्रॉड गिरफ्तार चुनाव से पूर्व मोतिहारी में बड़ी कार्रवाई: मुखिया पति कमरुद्दीन मियां के घर से हथियार और लग्जरी गाड़ियां बरामद Bihar Police News: बिहार के इस जिले में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, तीन नए थानाध्यक्षों की हुई तैनाती; दो लाइन हाजिर Bihar News: बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज पहुंचीं गयाजी, विष्णुपद मंदिर में मां सुषमा स्वराज का किया पिंडदान Bihar News: बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज पहुंचीं गयाजी, विष्णुपद मंदिर में मां सुषमा स्वराज का किया पिंडदान Bihar Police Modernization: आधुनिक हथियारों से लैस होगी बिहार पुलिस, केंद्र सरकार ने जारी किए इतने करोड़; अपराधियों की अब खैर नहीं Bihar Police Modernization: आधुनिक हथियारों से लैस होगी बिहार पुलिस, केंद्र सरकार ने जारी किए इतने करोड़; अपराधियों की अब खैर नहीं बिहार में बकरी के लिए चली गोली, युवक की मौत, सौतेले भाई ने दिया घटना को अंजाम हम नहीं सुधरेंगे, राहुल-तेजस्वी ने खाई कसम, एक बार फिर प्रधानमंत्री और उनके माता जी का किया अपमान: नित्यानंद
16-Jun-2024 06:58 PM
By First Bihar
PURNEA : पूर्णिया के रूपौली विधानसभा क्षेत्र के लिए आगामी 10 जुलाई को उपचुनाव होने हैं। जिसे लेकर नामांकन की प्रक्रिया 14 जून से शुरू हो चुकी है। प्रत्याशी 21 जून तक इस विधानसभा सीट के लिए अपना नामांकन कर सकते हैं। सारण के मरोड़ा प्रखंड स्थित जादो राहीपुर निवासी लालू प्रसाद यादव भी रुपौली विस क्षेत्र से अपनी किस्मत अजमा रहे हैं। आज उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपने नामांकन पर्चा भर दिया है।
बता दें कि लालू प्रसाद यादव का यह 26वां चुनाव है, जिसमें वह ख़म ठोंक रहे हैं। इससे पहले वह मुखिया, विधायक, एमएलसी, सांसद और राष्ट्रपति तक का चुनाव लड़ चुके हैं। यह अलग बात है कि वह आज तक कोई चुनाव नहीं जीत सके हैं। अब रूपौली विधानसभा उपचुनाव में किस्मत आजमा रहे हैं और अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। लालू प्रसाद यादव का यह भी कहना है कि यदि रूपौली से नहीं जीत पाये तब वायनाड लोकसभा का उपचुनाव लड़ेंगे। किसान और समाजसेवी लालू प्रसाद यादव का यह भी कहना है कि जबतक चुनाव लड़ने का शतक नहीं बनाएंगे तबतक हर चुनाव लड़ेंगे। वह चुनाव लड़ने का रिकॉर्ड बनाना चाहते हैं। वही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने रूपौली विधानसभा उपचुनाव के मैदान में कलाधर मंडल को उतारा है। कलाधार मंडल वर्ष 2020 में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं। वही रूपौली की निवर्तमान विधायक बीमा भारती ने उपचुनाव नहीं लड़ने का ऐलान कर दिया है।
बीमा भारती अपने बाहुबली पति अवेधश मंडल के लिए आरजेडी से टिकट मांग रही हैं। बीमा भारती ने कहा है कि यदि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव उनके पति को टिकट नहीं देंगे तब निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अवधेश मंडल रूपौली उपचुनाव लड़ेंगे। बता दें कि महागठबंधन की सहयोगी पार्टी वामदल सीपीआई ने पहले ही रूपौली से अपना उम्मीदवार उतारने की घोषणा कर दी है। ऐसे में बीमा भारती के पति अवधेश मंडल को आरजेडी टिकट देगी या नहीं इस पर सभी की नजर हैं।
बता दें कि वर्ष 2000 में बीमा भारती निर्दलीय चुनाव लड़ी थी और रूपौली की विधायक बनीं थी। जिसके बाद बीमा ने राजद का दामन थाम लिया और वर्ष 2005 में चुनाव लड़ने के बाद फिर से रूपौली की विधायक बन गयी। बीमा भारती ने राजद छोड़ जेडीयू में शामिल हो गयी। फिर जेडीयू के टिकट पर 3 बार विधानसभा का चुनाव लड़ीं और जीत हासिल की। 2024 लोकसभा चुनाव से पहले बीमा भारती ने फिर पाला बदल लिया था। जेडीयू को छोड़ बीमा ने एक बार फिर राजद का दामन थाम लिया।
जिसके बाद आरजेडी ने बीमा भारती को पूर्णिया का टिकट दिया। लेकिन वो लोकसभा चुनाव हार गयी और पूर्णिया से निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बन गये। उधर जेडीयू से राजद में जाने के बाद रूपौली विधानसभा सीट खाली हो गया जहां अब इस सीट पर उपचुनाव होने जा रहा है। 10 जुलाई को रूपौली में उपचुनाव होगा।