ब्रेकिंग न्यूज़

Patna Train News: पटना में बड़ा रेल हादसा टला, खुलने के साथ ही दो हिस्सों में बंटी एक्सप्रेस ट्रेन; यात्रियों में मचा हड़कंप Patna Train News: पटना में बड़ा रेल हादसा टला, खुलने के साथ ही दो हिस्सों में बंटी एक्सप्रेस ट्रेन; यात्रियों में मचा हड़कंप BIHAR NEWS : पटना में सड़क पर उतरे हजारों युवा, दारोगा भर्ती को लेकर हो रहा प्रदर्शन; परीक्षा कैलेंडर की भी मांग Bihar News: बिहार में ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत, रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान हुआ हादसा Bihar Politics: ‘चोर आज चोरी के खिलाफ बोल रहा’ गिरिराज सिंह का तेजस्वी पर तीखा हमला BIHAR NEWS : “सनातन जोड़ो यात्रा” के तीसरे चरण का भव्य आयोजन, राजकुमार चौबे बोले - अयोध्या और काशी से भी अधिक विकसित होगा बक्सर Bihar Rail Project Approval: पूर्व मध्य रेलवे की 12 परियोजनाओं के फाइनल लोकेशन सर्वे को मिली मंजूरी, खर्च होंगे इतने करोड़ Bihar Rail Project Approval: पूर्व मध्य रेलवे की 12 परियोजनाओं के फाइनल लोकेशन सर्वे को मिली मंजूरी, खर्च होंगे इतने करोड़ Bihar Politics : नहीं गिरफ्तार हुए जीवेश मिश्रा तो दरभंगा में होगा चक्का जाम, बोले तेजस्वी यादव –मोदी के मंत्री खुद दे रहे मां -बहनों को गाली Naxal Encounter: एक करोड़ के इमानी प्रवेश दा समेत तीन नक्सली ढेर, मौके से तीन AK-47 बरामद; झारखंड पुलिस का ऑपरेशन

राजद नेता से लेवी मांगने वाला गिरफ्तार, 21 साल से फरार नक्सली भी पकड़ा गया

राजद नेता से लेवी मांगने वाला गिरफ्तार, 21 साल से फरार नक्सली भी पकड़ा गया

06-Aug-2022 05:38 PM

By

DESK: बिहार के औरंगाबाद और सासाराम जिले से बड़ी खबर आ रही है। राजद नेता से लेवी मांगने वाले को औरंगाबाद से गिरफ्तार किया गया है वही सासाराम में एक नक्सली को गिरफ्तार किया गया है।


सबसे पहले हम बात सासाराम की करते हैं। एसएसबी की मदद से रोहतास पुलिस ने नक्सली भुलडुल यादव को गिरफ्तार किया है जो 21 साल से फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी में पुलिस जुटी हुई थी। भुलडुल यादव को चुटिया थाना क्षेत्र के बेलदुरिया जंगल से गिरफ्तार किया गया। 2021 में पुलिस पर गोलीबारी करने का आरोपी भुलडुल यादव को एसएसबी की मदद से दबोचा गया। एसपी आशीष भारती ने इस बात की जानकारी दी।


वही औरंगाबाद में नवसली संगठन भाकपा माओवादी के बिहार-झारखंड स्पेशल एरिया कमिटी के कमांडर इन चीफ संदीप यादव के नाम पर राजद नेता और विधानसभा चुनाव में गोह से प्रत्याशी रहे श्याम सुंदर से लेवी मांगने के आरोप में पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक मामलों में वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया है। 


पुलिस कप्तान कांतेश कुमार मिश्रा ने शनिवार को प्रेसवार्ता में बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि भादवि की धारा  448, 354, 504, 506 एवं 3(1) (1)(आर)(एस), 3(2) (वीए), अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत सलैया थाना में दर्ज प्राथमिकी संख्या-76/21 का अभियुक्त सोनार बिगहा(सोनार चक) निवासी मनीष कुमार उर्फ भोला यादव चाल्हो पहाड़ में छिपा है। इस सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक(अभियान) मुकेश कुमार के नेतृत्व में एसटीएफ एवं सलैया थाना की पुलिस ने चाल्हो पहाड़ में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। 


गिरफ्तार अभियुक्त ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया कि उसी ने उपहारा थाना के महेश परासी निवासी राजद नेता श्याम सुन्दर से व्हाट्सएप के माध्यम से उग्रवादी संदीप यादव की ओर से 23 हजार रूपये रंगदारी में देने हेतु मैसेज भेजा था। इस मामले में पहले से ही उपहारा थाना में भादवि की धारा-387, 506 एवं 66(सी)(डी) के तहत प्राथमिकी संख्या-14/22 दर्ज है। 


इसके अलावा गिरफ्तार अपराधी पर पहले से ही सलैया थाना में भादवि की धारा 457, 380 के तहत कांड संख्या-74/17, धारा-341, 323, 379,  504, 506 एवं 34 के तहत सलैया थाना कांड संख्या-30/18, धारा-37(ख)(ग), बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2018 के तहत सलैया थाना कांड संख्या-49/87,  धारा-30(क), बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2018 के तहत सलैया थाना कांड संख्या-01/19, धारा-30(क), 37(ख),(ग), बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2018 के तहत सलैया थाना कांड संख्या-21/19, धारा-341, 323, 504, 506, 34 एवं 3(1)(आर)(एस)/3 (2)(वीए), अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत सलैया थाना कांड संख्या-17/20 एवं धारा-448, 354, 504, 506 एवं 3(1)(आर)(एस), 3(2)(वीए) तथा अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत कांड संख्या-76/21 दर्ज है। इन सभी कांडों में पुलिस उसे सरगर्मी से तलाश रही थी और आखिरकार वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया।


रोहतास जिला में पिछले 21 सालों से फरार एक नक्सली को SSB के सहयोग से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चुटिया थाना क्षेत्र के बेलदूरिया के जंगल के पास से भुलडुल यादव को गिरफ्तार किया गया। बता दें कि वर्ष 2001 में पुलिस कर्मियों पर हमले का भी ये आरोपी है। इसकी तलाश पुलिस को अलग-अलग नक्सली वारदातों में थी। लेकिन SSB के सहयोग से इसे रघुनाथपुर के इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया। यह फिर से इलाके में नक्सली गतिविधि को बढ़ाने में लगा हुआ था। इसी सूचना पर जिला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इसे यादव को धर दबोचा तथा उससे पूछताछ की जा रही है। रोहतास एसपी आशीष भारती ने बताया कि रोहतास तथा कैमूर के इलाके में कई नक्सली वारदातों में यह सलिप्त था एवं 21 सालों से फरार चल रहा था।