Bihar News: बिहार में विकास की हकीकत! घुटने भर पानी में पुलिस; लॉकअप से लेकर वायरलेस रूम तक जलजमाव BIHAR NEWS : बेगूसराय होमगार्ड झड़प: बड़ी बलिया कैंपस में दो गुट भिड़े, दर्जनभर घायल, एंबुलेंस पर भी हमला Bihar Politics: अनंत सिंह को लेकर आज होगा बड़ा फैसला, NDA के कार्यक्रम में मिलेंगे नए संकेत; इन्हें लग सकता है झटका Bihar News: पूर्णिया को मिली बड़ी सौगात, इस रुट से शुरु हुई नई वंदे भारत एक्सप्रेस, जानें... कहां-कहां होगा ठहराव? BIHAR NEWS : BIHAR NEWS : दारोगा मर्डर केस मामले में कोर्ट का बड़ा फैसला, 18 लोगों को मिली यह सजा; शराब तस्करों से हाथापाई में गई थी जान Bihar News: बिहार में इस रेल लाइन पर जल्द दौड़ेगी ट्रेनें, 20 सितंबर को निरीक्षण Bihar police transfer : पुलिस विभाग का बड़ा फेरबदल, कई थानों में नए थानाध्यक्षों की नियुक्ति Bihar Politics: राजद का नया चुनावी दांव, युवाओं पर फोकस, कट सकते हैं कई उम्रदराज नेताओं के टिकट ! Bihar Crime News: बिहार में युवती की गला रेतकर हत्या, माँ घायल.. Success Story: कम हाइट और ऊंचे हौसले! पहली कोशिश में UPSC पास कर बनीं IAS अधिकारी, जानिए... आरती डोगरा की प्रेरक कहानी
11-Oct-2023 11:01 AM
By First Bihar
PATNA : जो भी किया गया है ना आर्थिक स्थिति का उसमें सभी जातियों का है सबका उसी समय पूरा का पूरा सब करके हाउस में रख दिया जाएगा। अवसर विधायक को भी दे दिया जाएगा एक-एक चीज को लोग जानेंगे इसीलिए एक-एक चीज को रख देंगे हम लोग। अधिक चिंता मत करिए एक बार सभी पार्टियों के साथ मिलकर के हम लोगों ने तय किया बहुत अच्छा हो गया इसको सबसे पहले हम हाउस में रखेंगे उसके बाद आगे क्या करना है वह बताएंगे। यह बातें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट अब तक पेश नहीं किए जाने को लेकर कही है।
दरअसल, बिहार के कम लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर आयोजित राजकीय समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे जहां पत्रकारों ने उनसे यह सवाल किया की जाति आधारित गणना का रिपोर्ट तो पेश कर दिया गया है लेकिन अब तक आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट नहीं पेश किया गया इसको लेकर सरकार क्या तैयारी कर रही है। जसिके जवाब ने नीतीश कुमार ने कहा कि - जो भी किया गया है ना आर्थिक स्थिति का उसमें सभी जातियों का है। सबका उसी पूरा का पूरा सब काम करके हाउस में रख दिया जाएगा। सांसद- विधायक को भी दे दिया जाएगा एक-एक चीज को लोग जानेंगे। इसीलिए एक-एक चीज को रख देंगे हम लोग। अधिक चिंता मत करिए।
वहीं, इस रिपोर्ट में यादव की संख्या बढ़ाने जाने के आरोप पर नीतीश कुमार ने कहा कि - उसका कोई मतलब है। जिसका आपलोग नाम ले रहे हैं वो कोई साधारण है ,उसके बाप को इज्जत कौन दिया। हमहि ही दिए न। उसका उम्रवा कम था तो कौन बना दिया विधायक और मंत्री। तेजस्वी को देखते हुए सीएम ने कहा कि - इसके पिता जी बना दिए। वो रोज पार्टी बदलता है उसका कोई मतलब है। कोई पार्टी बचा है। उसका काम है अंड - बंड बोलेंगे उसका कोई मतलब है। बीजेपी जानबूझकर वैसे-वैसे लोगों को हमारे पीछे लग रहा है जो सबसे ज्यादा हमको गाली दे। तो छोड़िए ना हम उन लोगों के बात का कोई वैल्यू देते हैं।
उधर, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की तरफ से राजकीय पार्टी को खत्म करने को लेकर दिए गए बयान पर नीतीश कुमार ने कहा कि - वह लोग सरकार के पैसे का गलत उपयोग कर रहा है इसलिए कुछ भी प्रचार कर रहा है। उसका कोई वैल्यू नहीं है। अब तो हम वो लोग का कोई भी स्टेटमेंट देखने भी नहीं जाते हैं आप चिंता मत कीजिए उन लोगों से चाहने से कुछ होगा। अगला चुनाव में हम जितना लोगों को एकजुट कर रहे हैं और जनता का जो हालात है तो अगर वह निर्णय ले ले और यह लोगों की हार होगी तो देश का बहुत कल्याण होगा। हम उन लोगों के ऊपर कुछ भी नहीं कहना चाहते हैं। अभी तो मीडिया पर उनका कब्जा हो गया है तो हर जगह उनलोग का ही बयान दिखता है इसलिए हम अखबार पढ़ते ही नहीं है जब वह लोग से मुक्ति मिल जाएगी तो फिर हम देखेंगे।