ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में फंदे से लटकी मिली बैंक अधिकारी की पत्नी, पिता ने कहा "मेरी बेटी को कई महीनों से किया जा रहा था प्रताड़ित" Bihar News: बिहार को पाकिस्तान ने दी बम से उड़ाने की धमकी, सभी जिलों में गहन जांच के निर्देश Bihar News: बाढ़-सिंचाई के लिए बिहार को केंद्र की बड़ी सौगात, 11,500 करोड़ की मदद का ऐलान BIHAR: 15 सितंबर को अमृत भारत का परिचालन, जोगबनी और सहरसा से यहां तक चलेगी ट्रेन, प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी शिवहर में पिता पर नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया FIR अररिया में 4 दिनों से बिजली गायब: ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम हंगामा सहरसा में शिक्षिका के घर दिनदहाड़े चोरी, 10 लाख के जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ ब्रह्मपुर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन: BJP सहित सहयोगी दलों के नेताओं ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन गोल एजुकेशन विलेज में "हाउ टू क्रैक नीट" सेमिनार, मेडिकल की तैयारी कर रहे सैकड़ों छात्रों ने लिया भाग Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश

रिजल्ट के बाद मुखिया प्रत्याशी के समर्थकों ने मचाया बवाल, पुलिस ने लाठीचार्ज कर लोगों को खदेड़ा, जीत के बाद हार की घोषणा से हुए आक्रोशित

रिजल्ट के बाद मुखिया प्रत्याशी के समर्थकों ने मचाया बवाल, पुलिस ने लाठीचार्ज कर लोगों को खदेड़ा, जीत के बाद हार की घोषणा से हुए आक्रोशित

10-Oct-2021 05:26 PM

By JITENDRA

BEGUSARAI: बेगूसराय में पंचायत चुनाव के मतगणना के दौरान अजीबोगरीब मामला सामने आया। जीत की घोषणा के घंटों बाद प्रत्याशी को असफल घोषित कर दिया गया। जब इसकी जानकारी समर्थकों को हुई वे हंगामा करने लगे। मुखिया प्रत्याशी के समर्थकों ने इस दौरान जमकर बवाल मचाया। लोगों के हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने इस दौरान लाठीचार्ज कर दिया। जिससे अफरा-तफरी मच गयी। पुलिस ने दौड़ा दौड़ा कर लोगों को पीटा। वही रिजल्ट को लेकर मुखिया प्रत्याशी और उनके समर्थकों  के बीच खासा आक्रोशत देखने को मिल रहा है। मुखिया प्रत्याशी रेणू देवी के समर्थक इस मामले में बीडीओ की मिलीभगत की बात कह रहे हैं। 


बेगूसराय के जीडी कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र पर आज डंडारी प्रखंड के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हुआ। इस दौरान डंडारी प्रखंड के दक्षिणी कटरमाला पंचायत से रंजू  देवी के जीत की घोषणा कर दी गई। जिसे लेकर उनके समर्थकों में खासा उत्साह का माहौल था तो वही संजू देवी और उनके समर्थकों के चेहरे पर मायूसी छायी हुई थी। हार का देखने के बाद संजू देवी अपने समर्थकों के साथ घर चली गयी। जबकि रंजू देवी अपने जीत का सर्टिफिकेट लेने का इंतजार कर रही थी। 


उनके समर्थक चाय-नाश्ता करने चले गये। नाश्ता करने के बाद जब समर्थक सर्टिफिकेट लेने के लिए बैठी रंजू के पास पहुंचे तभी करीब डेढ़ घंटे बाद फिर से प्रत्याशी की जीत की घोषणा कर दी गयी। लेकिन जैसे ही प्रत्याशी के नाम की घोषणा हुई तो रंजू देवी और उनके समर्थकों के चेहरे पर अचानक मायूसी छा गयी। कुछ देर पहले ही रंजू देवी के समर्थकों ने जीत का जश्न मनाया था वह जीत का सर्टिफिकेट लेने के लिए बैठी थी तभी यह घोषणा कर दिया गया है कि संजू देवी जीत गयी हैं। 


इसकी घोषणा होते ही रंजू देवी के समर्थक आगबबूला हो गये और इस दौरान हंगामा करने लगे। लोगों के हंगामे को देखते हुए मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया और लोगों को खदेड़ खदेड़ कर पीटा। लाठीचार्ज की इस घटना से कई लोगों को गंभीर चोटें आई है। लाठीचार्ज होने के बाद लोगों का हंगामा और बढ़ गया।


 इस दौरान रंजू देवी और उनके समर्थक जीडी कॉलेज के गेट पर धरना पर बैठ गये और काउंटिंग में धांधली का आरोप लगाने लगे। रंजू देवी के समर्थकों ने इस मामले में बीडीओ की मिलीभगत का आरोप लगाया है। समर्थकों का कहना था कि यह जनता की हार है। लोकतंत्र की हत्या है। हमलोग वोट देकर रंजू देवी को विजय बनाए। रंजू देवी को गैर संवैधानिक तरीके से बीडीओ ने जबरन हराने का काम किया है। हम चुप नहीं बैठेंगे। अब हम फिर से चुनाव कराने से मांग करेंगे।