ब्रेकिंग न्यूज़

गयाजी में किसान सम्मेलन का आयोजन, सूरज यादव ने किसानों की आवाज़ बनने का लिया संकल्प थाने के लॉकअप से फरार कैदियों को पुलिस ने दबोचा, चौकीदार और OD ऑफिसर पर सहरसा SP ने की कार्रवाई बाढ़ पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग: अनशन के दौरान RJD नेता की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मिलने पहुंचे मनोज झा मुजफ्फरपुर: कॉलेज प्राचार्या पर महिला कर्मी की पिटाई और वसूली का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला पूर्णिया में NSD का नाट्य उत्सव: विद्या विहार स्कूल में 21-22 सितम्बर को विशेष प्रस्तुतियाँ बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा

रिलीज़ होते ही विवादों में घिरा 'तांडव', हिंदू देवताओं का अपमान करने का आरोप

रिलीज़ होते ही विवादों में घिरा 'तांडव', हिंदू देवताओं का अपमान करने का आरोप

15-Jan-2021 04:10 PM

By

DESK : बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया, तिग्मांशु धूलिया और सुनील ग्रोवर स्टारर वेब सीरीज 'तांडव' को आज OTT प्लेटफार्म पर रिलीज किया गया. लेकिन सितारों से सजी ये वेब सीरीज रिलीज़ होते ही विवादों से घिर गई. लोगों का कहना हैं कि इस वेब सीरीज में हिंदू देवताओं का अपमान किया गया है. 


आपको बता दें कि वेब सीरीज के पहले एपिसोड में जीशान अय्यूब भगवान शिव के वेश में नजर आ रहे हैं और यूनिवर्सिटी के छात्रों को संबोधित करते हुए कहते हैं कि आखिर आपको किससे आजादी चाहिए. उनके मंच पर आते ही एक मंच संचालक कहता है, 'नारायण-नारायण. प्रभु कुछ कीजिए. रामजी के फॉलोअर्स लगातार सोशल मीडिया पर बढ़ते ही जा रहे हैं. मुझे लगता है कि हमें भी कुछ नई स्ट्रेटेजी बना ही लेनी चाहिए.' इस पर शिव के रूप में नजर आ रहे जीशान अय्यूब कहते हैं, 'क्या करूं मैं तस्वीर बदल दूं क्या?' इस पर मंच संचालक कहता है कि भोलेनाथ आप तो बहुत ही भोले हैं.  


वेब सीरीज के इस एपिसोड को देखते ही लोगों ने सोशल मीडिया पर अपनी राय रखनी शुरू कर दी है. दरअसल इस पूरे मामले को JNU मामले से जोड़ा गया है. इसी दौरान भगवान शिव के किरदार में खड़े एक्टर जीशान अय्यूब गाली भी देते हैं. जिसके बाद लोग इसका विरोध कर रहे है और उनका कहना हैं कि ये हिंदू धर्म का अपमान है. अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी इस सिरीज को कुछ लोग पसंद कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों का कहना है कि इसमें हिंदुओं की भावनाओं को आहत किया गया है. 


इस बात को लेकर फैंस में नाराजगी है. ख़ास कर हिंदू संगठन इससे काफी नाराज हैं. वही सोशल मीडिया पर लोग 'तांडव' को जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं. साथ ही तांडव के मेकर्स से हिंदू देवताओं का अपमान और हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने को लेकर माफ़ी मांगने के लिए कहा जा रहा है. आपको बता दें कि यह विवादित क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और साथ ही सीरीज के मेकर्स और जीशान अय्यूब को भी जमकर ट्रोल किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में लोग जानबूझकर हिंदुओं और हिंदू धर्म को टारगेट कर रहे हैं.