ब्रेकिंग न्यूज़

पूर्णिया में NSD का नाट्य उत्सव: विद्या विहार स्कूल में 21-22 सितम्बर को विशेष प्रस्तुतियाँ बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा मोबाइल पर पत्नी से बात करने के दौरान युवक ने उठा लिया बड़ा कदम, दो साल पहले किया था लव मैरिज BIHAR NEWS : पटना में DRI की बड़ी कार्रवाई, साधु वेश में वन्यजीव तस्करों का भंडाफोड़; करोड़ों के तेंदुए की खाल बरामद खगड़िया में तेजस्वी यादव की गाड़ी कीचड़ में फंसी, ट्रैक्टर की मदद से निकाला गया New Rail Bridge Bihar: बिहारवासियों को बड़ी खुशखबरी, इस दिन से शुरू होगा यह पुल; तीन जिले के लोगों को मिलेगा सीधा फायदा

रिलीज़ होने से पहले विवादों में आई अक्षय कुमार की फिल्म ‘पृथ्वीराज’, जानें इस फिल्म पर क्यों भड़का गुर्जर समाज

रिलीज़ होने से पहले विवादों में आई अक्षय कुमार की फिल्म ‘पृथ्वीराज’, जानें इस फिल्म पर क्यों भड़का गुर्जर समाज

23-May-2022 02:29 PM

By

DESK: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आई नई फिल्म ‘पृथ्वीराज’ को लेकर काफी सुर्खियों में बने हुए है. इस फिल्म की छोटी से छोटी बात लोगो को काफी पसंद आ रही है, जिस वजह से ये फिल्म लगातार सुर्ख़ियों में नजर आ रही है. लेकिन वहीं अब दूसरी ओर इस फिल्म को लेकर विवाद होती नजर आ रही है. इस फिल्म के रिलीज़ होने में अब दो हफ्तें से भी कम समय बचा हुआ है और अब इसी बीच इस फिल्म को लेकर सबसे पहले करणी सेना के द्वरा सवाल उठाए गये थे. करणी सेना के लोगो का कहना था कि इस फिल्म के टाइटल में पृथ्वीराज का पूरा नाम नहीं लिया गया है. वही इन सब के साथ ही इस फिल्म के फिल्म मेकर्स से बार-बार फिल्म के नाम को बदलने की धमकी दी जा रही है, जिसमे उनका कहना है की अगर नामको नही बदला गया तो वो इस फिल्म को रिलीज नही होने देंगे. अब कुछ ऐसा ही काम राजस्थान का गुर्जर समाज के द्वारा भी किया जा रहा है. और उनके द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि इस फिल्म में पृथ्वीराज को राजपूत बताया गया है जबकि वो गुर्जर समाज से जुड़े थे.



बता दे कि अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा के संरक्षक जिनका नाम आचार्य वीरेंद्र विक्रम है उनके द्वारा कहा गया है कि ''कदवाहा, राजोर, तिलक मंजरी, सरस्वती कंठाभरण, पृथ्वीराज विजय जैसे शिलालेखों में यह प्रमाण मिला है की पृथ्वीराज  गुर्जर समाज से जुड़े है. उनका कहना है कि पृथ्वीराज विजय महाकाव्य के सर्ग 10 के श्लोक नंबर 50 में पृथ्वीराज के किले को गुर्जर दुर्ग लिखा गया है वही साथ ही सर्ग 11 के श्लोक नंबर 7 और 9 में गुर्जरों के द्वारा गौरी को पराजित करने का वर्णन भी किया गया है. और इन सब बातों से यह प्रमाणित होता है कि सम्राट पृथ्वीराज चौहान गुर्जर समाज से जुड़े थे.'



हालांकि इन सभी बातों को लेकर उनका मानना है कि इस फिल्म में पृथ्वीराज को गुर्जर समाज का मही दिखाया गया है और साथ ही उन्हें ऐसा लगता है कि इस फिल्म में पृथ्वीराज के तथ्यों के साथ कुछ और फेरबदल किया है. इसलिए गुर्जर समाज के द्वारा इस फिल्म की रिलीज़ को न सिर्फ राजस्थान में बल्कि पुरे भारत में रोकने की धमकी जा रही है.



वहीं अब अगर फिल्म की बात करते है तो इस फिल्म में पृथ्वीराज की भूमिका अक्षय कुमार के द्वारा निभाई जा रही है और उनके अपोजिट रोल में मानुषी छिल्लर नजर आ रही है जो की मिस वर्ल्ड भी रह चुकी हुई. इन दोनों कलाकारों के अलावा सोनू सूद और संजय दत्त भी एहम किरदार में नजर आयेंगे. इस फिल्म की कहानी में मुख्यतः पृथ्वीराज की प्रेम कहानी और युद्ध को दिखाया गया है.