ब्रेकिंग न्यूज़

Teachers' Day 2025: गुरु वही, जो गिरने से पहले थाम ले; जानिए...शिक्षक दिवस का महत्व Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज हल्की बारिश की संभावना, इस दिन से मानसून फिर दिखाएगा अपना रौद्र रूप मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना अंतिम चरण में, इस दिन से मिलेंगे 10 हजार रुपये; पढ़ लें...पूरी खबर मधुबनी में अपराधी बेलगाम: बाइक सवार उचक्कों ने 3 लाख रुपये से भरा बैग दंपति से छीना बिहार में अपराधियों का तांडव जारी: दंपति पर अंधाधुंध फायरिंग, महिला की हालत गंभीर 2025 में 21 से ज्यादा खिलाड़ी कर चुके संन्यास की घोषणा, इनमें से 7 Team India के E-Rickshaw Safety: अब ई-रिक्शा में भी पाएं गाड़ियों वाली सुरक्षा, जनता का सबसे बड़ा डर ख़त्म करने चली मोदी सरकार सुपौल में यथासंभव काउंसिल का शिक्षक सम्मान समारोह, संजीव मिश्रा ने किया सम्मानित मुजफ्फरपुर में चिराग की सभा में लगा यह नारा.."बिहार का सीएम कैसा हो, चिराग पासवान जैसा हो" Katihar News: कटिहार में फिर से उफान पर नदियां, गोदाम की दीवार गिरने से करोड़ों की संपत्ति का नुकसान

रांची पहुंचे लालू यादव का ढोल नगाड़े के साथ हुआ जबरदस्त स्वागत, एयरपोर्ट पर उमड़ी समर्थकों की भीड़

रांची पहुंचे लालू यादव का ढोल नगाड़े  के साथ हुआ जबरदस्त स्वागत, एयरपोर्ट पर उमड़ी समर्थकों की भीड़

13-Feb-2022 01:31 PM

By

RANCHI : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पटना से रांची पहुंच गये हैं. रांची एयरपोर्ट पर लालू यादव का ज़बरदस्त स्वागत हुआ. लालू की फ्लाइट आने से पहले ही वहां समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. ढोल नगाड़े बजाते हुए डांस करते हुए  हाथ में राजद और लालू का झंडा लिए राजद कार्यकर्ता और समर्थक वहां उत्साह में नारे लगा रहे थे. लालू यादव के साथ भोला यादव भी रांची पहुंचे हैं. एयरपोर्ट पर मीडिया का हुजूम था, हालांकि यहां भी लालू यादव ने कोई बयान नहीं दिया.


बता दें कि लालू प्रसाद लगभग दस माह बाद आज रांची पहुंचे हैं। यहां 15 फ़रवरी को चारा घोटाले से जुड़े डोरंडा कोषागार घोटाले में होनेवाले फैसले के दौरान कोर्ट की कार्रवाई में शामिल होंगे. झारखंड में पार्टी के संगठन को मजबूत करने के लिए लालू  लालू यहां राजद कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. लालू प्रसाद तीन दिन पहले ही पटना पहुंचे थे. जिसमें बीते दिनों वह पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल हुए थे. कल उन्होंने पार्टी के सदस्यता अभियान चलाया था, जिसके बाद आज वह रांची पहुंचे हैं. 


बहुचर्चित चारा घोटाला केस के सबसे बड़े मामले में 15 फरवरी को सीबीआई कोर्ट फैसला सुनाने जा रही है. इसी मामले में लालू यादव को सीबीआई की विशेष अदालत में उपस्थित रहना है. 90 के दशक का सबसे बड़े घोटाले में झारखंड में 53 मामले दर्ज किए गए थे, जिसमें यह 52वां केस है जिसमें अदालत फैसला सुनाने जा रही है. जहां लालू के विरोधी उन्हें फिर से सजा होने की संभावना जता रहे हैं, वहीं लालू के समर्थक उन्हें केस में बरी होने की उम्मीद लगा रहे हैं.


गौरतलब है कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला के अन्य चार केसों में इससे पूर्व सजा पा चुके हैं. अब लालू से जुड़े पांचवें केस के फैसले पर सबकी निगाह टिकी हुई है. इस फैसले पर लोगों की नजर टिकी हुई है. इससे लालू यादव का भविष्य तो तय होगा ही, बिहार की राजनीति भी प्रभावित होगी.