ब्रेकिंग न्यूज़

Jharkhand News: झारखंड में JJMP के तीन नक्सली ढेर, मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने मार गिराया Jharkhand News: झारखंड में JJMP के तीन नक्सली ढेर, मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने मार गिराया Bihar Crime News: बिहार में CSP संचालक से लूटपाट का खुलासा, दो बदमाश गिरफ्तार, 5.35 लाख बरामद Bihar Crime News: बिहार में CSP संचालक से लूटपाट का खुलासा, दो बदमाश गिरफ्तार, 5.35 लाख बरामद नितिन गडकरी के सड़क सुरक्षा अभियान की भट्ठा बिठाने में जुटे बिहार के 'ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर्स', फोटो से हो रहा ऑटोमेटेड घोटाला ? परिवहन विभाग की जांच टीम को संचालक दिखा रहे ठेंगा Bihar Crime News: पेपर लीक के मास्टरमाइंड संजीव मुखिया समेत 55 आरोपी की संपत्ति होगी जब्त, EOU ने ED को भेजा प्रस्ताव Bihar Crime News: पेपर लीक के मास्टरमाइंड संजीव मुखिया समेत 55 आरोपी की संपत्ति होगी जब्त, EOU ने ED को भेजा प्रस्ताव Bihar Politics: ‘घर में बैठकर पहलवानी कर रहे हैं RJD नेता’ लालू यादव पर उपेंद्र कुशवाहा का पलटवार Bihar Crime News: सनकी पति ने धारदार हथियार से पत्नी का गला रेता, संपत्ति के लिए बन गया हत्यारा Bihar Crime News: सनकी पति ने धारदार हथियार से पत्नी का गला रेता, संपत्ति के लिए बन गया हत्यारा

पूर्णिया में पनोरमा स्टार कार्यक्रम का भव्य आगाज, विजेता खिलाड़ियों को संजीव मिश्रा ने किया पुरस्कृत

पूर्णिया में पनोरमा स्टार कार्यक्रम का भव्य आगाज, विजेता खिलाड़ियों को संजीव मिश्रा ने किया पुरस्कृत

24-Nov-2023 05:07 PM

By Tahsin Ali

PURNEA: पूर्णियां मुख्यालय के बाइपास रोड स्थित पनोरमा ग्रुप के ई होम्स पनोरमा में तीन दिवसीय पनोरमा स्टार प्रतियोगिता सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ शुक्रवार को पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने दीप प्रवज्जलित कर किया। इससे पहले पनोरमा स्पोट्स एवं अन्य कई विधाओं में चयनित हुए खिलाड़ियों एवं प्रतिभागियो के बीच संजीव मिश्रा ने शिल्ड, मेडल समेत नगद राशि देकर पुरस्कृत किया।


इस मौके पर पनोरमा ग्रुप के निदेशक संजीव मिश्रा ने प्रतिभागी बच्चों का हौसला-अफजाई करते हुए  खेल के महत्व को समझाया एवं सभी बच्चों से अपने-अपने अंदर की प्रतिभा को निखारने की उन्होंने अपील की। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बच्चे अपने भविष्य को संवारने के लिए खामोशी से खूब मेहनत करें, सफलता उनके कदम चूमेंगी।


उन्होनें बताया कि पनोरमा ग्रुप बिहार समेत अन्य प्रदेश के होनहार बच्चों के लिए हर साल पनोरमा स्टार प्रतियोगिता का भव्य आयोजन करता हैं। जिससे कोशी-सीमांचल, मिथिलांचल समेत पूरे प्रदेशभर के बच्चे इस मंच के माध्यम से अपने अंदर की प्रतिभा को निखारकर देश-दुनिया में अपने समाज एवं मां-बाप के नाम को रोशन कर सकें। 


पनोरमा स्टार सीजन -06 में आज से तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आगाज हो गया। पनोरमा ग्रुप द्वारा हर साल आयोजित होने वाला पनोरमा स्टार सीजन -06 में इसबार कई विधाओ में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैं, जिसमें खेल प्रतियोगिता में क्रिकेट टूर्नामेंट, वालीबॉल, कबड्डी, चैस आदि शामिल हैं। वही पनोरमा ग्रुप ने गायिकी, नृत्य, मोडलिंग में बेहतर करियर बनाने वालो के लिए बहुत बड़ा मंच तैयार करके रखा हैं। जिसमें कलाकारों के लिए 24, 25 और 26 नवंबर को जुनियर-सीनियर ग्रुप के कलाकार प्रतिभागियों को भी कार्यक्रम में शामिल होने का मौका दिया गया हैं।


वही 11 बजे दिन से रोजाना तीन दिवसीय लोन मेला, प्रॉपर्टी फेयर, प्रतिभा प्रतियोगिता, नेशनल एक्सपो एवं 24 नवम्बर को कोसी-सीमांचल के विभिन्न भौगोलिक सामाजिक, राजनीतिक, रोजगार, पलायन के मुद्दों पर सीमांचल डीबेट कार्यक्रम साथ ही शाम 4 बजे से फैशन-शो (जुनीयर) सेमीफाइनल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्णियां, अररिया, कटिहार, किशनगंज, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा से आए कई अतिथियों समेत पब्लिक ने अपनी-अपनी बातो को सभी के समझ रखकर बेहतर सीमांचल का निर्माण करने एवं विकास करने का निर्णय लिया।


वहीं 25 नवंबर को शाम 6:30 बजे से मशहूर बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर साबरी ब्रदर्श संगीतमय कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे जबकि 26 नवंबर को दिन के 11 बजे से प्रॉपर्टी फेयर, लोन मेला, ग्राहकों के बीच चाभी वितरण, गायिकी, नृत्य, फैशन-शो में शामिल प्रतिभागियो के बीच पुरस्कार, शिल्ड ,प्रमाण-पत्र, ईनाम वितरण के साथ-साथ शाम 07:30 बजे से बॉलीवुड पार्श्व गायिका अनुराधा पोडवाल, धारावाहिक शो भाभी जी घर पर हैं में मुख्य भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री शिल्पा शेंदी सुरमयी शाम सजाएंगी।


खेल पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य रूप से पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा, कोसी आलोक प्रोडक्शन के सुनील सुमन, खेल प्रशिक्षक हरियोम झा, रंगकर्मी मिथिलेश राय, नंदन झा, रितेश झा, विक्रम भगत, जैनेद्र झा, अभिलाष झा, दीपक दिलवर, आशीष मेहता, अनिल, रमण, अरूणेश झा, राज सोनी, अभिषेक मिश्रा, अजय भगत, पवन, चंदन कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे।