आतंकी हमले के खिलाफ छातापुर में कैंडल मार्च, यह निर्दोष लोगों पर नहीं, बल्कि पूरे भारतवर्ष की आत्मा पर हमला है: संजीव मिश्रा सीतामढ़ी में ट्रांसजेंडर से अवैध संबंध के चलते युवक की हत्या, पूजा समेत चार आरोपी गिरफ्तार Pahalgam Terror Attack: अटारी-वाघा बॉर्डर बंद होने से वापस लौट गई शैतान सिंह की बारात, बेकार गया 4 साल लंबा इंतजार IAS अधिकारी KK पाठक की बिहार से विदाई, अब केंद्र में निभाएंगे नई जिम्मेदारी Paghalgam Terror Attack: भारत इस दिन कर सकता है पाकिस्तान पर हमला, पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त का बड़ा दावा बिहार में समलैंगिक विवाह का मामला: 3 बच्चों की मां ने नाबालिग लड़की से की शादी Pahalgam Terror Attack: “चलो मंदिर चलते हैं”, कैसे भगवान शिव के आशीर्वाद ने बचा ली इस कपल की जान, पढ़कर आप भी कहेंगे “हर हर महादेव” हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी-मानसी के रास्ते दानापुर और सहरसा के बीच चलायी जा रही स्पेशल ट्रेन का विस्तार, 29 अप्रैल से सुपौल तक परिचालन बिहार में भीषण गर्मी का सितम: औरंगाबाद में पारा 46.2 डिग्री पार, पटना के संपतचक में 45.7 °C, रात में बारिश होने की संभावना Mohan Bhagwat: ‘पड़ोसियों को हम तंग नहीं करते लेकिन दंड देना राजा का कर्तब्य’ RSS प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान
26-Aug-2024 05:53 PM
By MANOJ KUMAR
MUZAFFARPUR: बच्चों के लिए मां की क्या अहमियत होती हैं यह किसी से छुपी हुई नहीं है। बच्चो के लिए मां का प्यार क्या होता है यह भी किसी से छुपी हुई नहीं है लेकिन तब क्या हो जब एक मां ही अपने प्यार के लिए अपनी बच्ची की हत्या कर दें। जी हां हम बात कर रहे हैं मुजफ्फरपुर के एक सनसनीखेज मामले की। जो मिठनपुरा थाना क्षेत्र के रामबाग इलाके की है। जहां बीते दिनों एक बंद सूटकेस से बच्ची की डेड बॉडी बरामद किया गया था।
सूचना मिलते ही मिठनपुरा थाने की पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था। जिसके बाद मृतक बच्ची की पहचान मिठनपुरा थाना क्षेत्र के रामबाग जानकी बल्लभ शास्त्री मार्ग निवासी मनोज कुमार के तीन वर्षीय पुत्री मिस्टी के रुप में हुई थी। वहीं पुलिस की जांच में सबसे चौंकाने वाली बात यह सामने आई कि बच्ची की हत्या के बाद से ही मां घर से फरार पाई गई थी। जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस लगातार मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई कर रही थी।
इसी बीच आरोपी मां को पुलिस की टीम ने मुजफ्फरपुर जिले के रामपुर हरि थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। मां की गिरफ्तारी के बाद इस पूरे मामले से पर्दा उठ सका। पूरी घटना की जानकारी देते हुए मुजफ्फरपुर के सिटी एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि बीते दिनों मुजफ्फरपुर जिले के मिठनपुरा थाना क्षेत्र में एक बंद सूटकेस के अंदर से एक मासूम बच्ची का डेड बॉडी बरामद किया गया था मामले में पुलिस मौक़े पर पहुंच जांच के बाद डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था लेकिन घटना के बाद से ही मृतक बच्चे की मां अपने घर से फरार पाई गई थी जिसके बाद पुलिस टीम लगातार मामले में अनुसंधान कर आरोपियों को गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत थी।
इसी दौरान अब मुजफ्फरपुर जिले के रामपुर हरि थाना क्षेत्र से मृतक बच्ची के मां को उसके प्रेमी के बहनोई के घर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी मां ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह किसी और युवक से प्यार करती थी लेकिन उसका प्रेमी उसके बच्ची को अपनाने को तैयार नहीं था और आरोपी महिला अपने प्यार को हर हाल में पाना चाहती थी। जिसके लिए वह किसी भी हद तक जाने को तैयार थी। इसी बात को लेकर जब वह अपने से अपने प्यार को दूर होता देखा तो उसने अपनी बच्ची को ही मिटाने का फैसला कर लिया।
इसके बाद शनिवार को आरोपी महिला ने अपने किचन के चाकू से ही अपने तीन वर्षीय मासूम मिस्टी का निर्मम तरीके से हत्या कर दी और फिर अपने ही घर में रखे गए सूटकेस में उस बच्ची के डेड बॉडी को डालकर और घर के बगल में फेंक दिया और घर से फरार हो गई लेकिन पुलिस ने भी उस महिला को घटना के महज 48 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर अब पूरे मामले का सफलतापूर्वक उद्वेदन किया। लेकिन इन तमाम बातों के बीच सबसे बड़ी बात यह सामने आती है कि जिस बच्चे के लिए मां का प्यार सबसे अटूट होता है आखिर वही मां अपने प्यार के लिए अपने ही बच्ची की कुर्बानी दे दी। इस कलयुगी मां की करतूत की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है। उसके इस कदम को लोग गलत ठहरा रहे हैं और हत्यारिन मां को कड़ी से कड़ी सजा दिये जाने की मांग कर रहे हैं।
प्रेमी के लिए 3 साल की बेटी की हत्या: सूटकेस में बंद कर फेंका शव; क्राइम सीरियल देख बनाया प्लान, ब्वॉयफ्रेंड के घर से महिला गिरफ्तार@bihar_police @MuzaffarpurPol3 #Bihar #Biharnews pic.twitter.com/rUNpb584D6
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) August 26, 2024