ब्रेकिंग न्यूज़

जेब में फटा iPhone-13, गंभीर रूप से झुलसा युवक, Apple की सुरक्षा पर उठे सवाल मोतिहारी में युवक की चाकू मारकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम, SIT का गठन RCBvsRR: “जागो, विपक्षी टीम के गेंदबाजों को कूटो और सो जाओ”, इस सीजन कोहली के पांचवे अर्धशतक के बाद सामने आई फैंस की प्रतिक्रियाएं पहलगाम हमले का मामला पहुंचा अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार उच्चायोग के पास, पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग BSF Jawan Captured: गलती से जीरो लाइन को पार कर गया BSF जवान, पाक रेंजर्स ने हिरासत में लिया चली समीयाना में आज तोहरे चलते गोली..बर्थडे पार्टी में कट्टा लहराकर युवक-युवतियों ने किया डांस, वीडियो हो गया वायरल भारत की कार्रवाई के खिलाफ पाकिस्तान ने उठाए कदम, एयरस्पेस और वाघा बॉर्डर को किया बंद Pahalgam Terror Attack: ढाबे वाले की गलती ने बचा ली 11 लोगों की जान, पहलगाम हमले में बाल-बाल बचे पर्यटकों की आपबीती Bihar Politics: VIP ने सुपौल के छातापुर में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा हुए शामिल महागठबंधन की बैठक में CM फेस पर फिर चर्चा नहीं: तेजस्वी को जवाब नहीं सूझा, कहा-पिछली ही बैठक में सब तय हुआ था, होशियार लोग समझ रहे हैं

पुलिस हेडक्वार्टर में जींस, टी-शर्ट पर बैन, CCTV से कामचोर पुलिसवालों की पकड़ी जायेगी कारगुजारी, नाराज DGP का सख्त निर्देश

पुलिस हेडक्वार्टर में जींस, टी-शर्ट पर बैन, CCTV से कामचोर पुलिसवालों की पकड़ी जायेगी कारगुजारी, नाराज DGP का सख्त निर्देश

16-Jul-2019 02:32 PM

By 4

PATNA:  बिहार के पुलिस हेडक्वार्टर में तैनात पुलिसकर्मियों और अधिकारियों कारगुजारियों ने आमलोगों की कौन कहे सूबे के DGP को त्रस्त कर दिया है. अपने ही दफ्तर में तैनात पुलिसवालों को रास्ते पर लाने के लिए DGP गुप्तेश्वर पांडेय को लगातार कई आदेश निकालना पड़ा है. DGP की नाक के नीचे यानि पुलिस मुख्यालय में अधिकारी वर्दी को घर पर छोड़ कर जींस पैंट और टी शर्ट में दफ्तर पहुंच जा रहे हैं. हद देखिये कि दफ्तर पहुंचने के बाद भी वे कॉरीडोर में चाय पीते, मोबाइल पर बात करते हुए टाइम पास कर रहे हैं. नाराज डीजीपी ने पूरे पुलिस मुख्यालय की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से कराने का निर्देश दिया है. कैमरे की नजर में जो भी फैशन में चूर या फिर गप्पें मारते नजर आये, उनकी खैर नहीं. पुलिस हेडक्वार्टर में जींस, टी-शर्ट, स्पोर्ट्स शू पर बैन DGP के आदेश पर आज पुलिस महानिरीक्षक ने आदेश निकाला है. पुलिस हेडक्वार्टर में काम करने वालों के लिए जींस पैंट, टी-शर्ट, स्पोर्ट्स शू, और चप्पल में दफ्तर आना बैन कर दिया गया है. IG के आदेश के मुताबिक पुलिस अधिकारी और दूसरे कर्मचारी फार्मल ड्रेस के बजाय कैजुअल कपड़ों में दफ्तर पहुंच जा रहे हैं. इससे पुलिस की गरिमा खत्म हो रही है. IG ने तत्काल प्रभाव से कैजुअल कपड़ों पर रोक लगा दिया है. अब से पुलिस हेडक्वार्टर में कार्यरत तमाम अधिकारी और कर्मचारी ऑफिस की मर्यादा के मुताबिक ही कपड़े पहन कर दफ्तर आना होगा. CCTV की नजर में रहेंगे पुलिस अधिकारी दरअसल, DGP अपने ही दफ्तर के कर्मचारियों की कारगुजारियों से त्रस्त हैं. सरकार ने पुलिस हेडक्वार्टर के लिए बड़ा भवन दिया है. इसमें लंबा-चौड़ा कॉरीडोर है. पुलिस हेडक्वार्टर में तैनात अधिकारी-कर्मचारी इस कॉरीडोर में चाय पीते हुए, मोबाइल पर गप्पें लड़ाते हुए या फिर वाक करते हुए पाये जा रहे हैं. DGP ने कॉरीडोर के हर कोने को CCTV की जद में लाने का निर्देश दिया है. सीसीटीवी कैमरे से पूरे कॉरीडोर पर नजर रखी जायेगी. इसकी रिपोर्ट आलाधिकारियों को जायेगी. जिसकी तस्वीर कैद हुई उसकी खैर नहीं. उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. गुस्से में हैं DGP दरअसल, अपने अधीनस्थों की कारगुजारियों से DGP गुप्तेश्वर पांडेय काफी गुस्से में हैं. उनके तमाम निर्देशों के बावजूद पुलिसकर्मी सुधर नहीं रहे. लिहाजा अब कार्रवाई की तैयारी हो रही है.