Bihar Police Encounter: बिहार के इस जिले में सुबह-सुबह कुख्यात अपराधियों का पुलिस ने किया एनकाउंटर,पैर में लगी गोली Bihar weather : बिहार के इन 15 जिलों में वज्रपात और मेघगर्जन की चेतावनी, IMD ने जारी किया अलर्ट; जानिए आपके जिले का हाल शारदा सिन्हा को पद्म विभूषण, सुशील मोदी और पंकज उधास को पद्म भूषण अवार्ड, मरणोपरांत मिला सम्मान Sanjeev Mukhiya: EOU के सामने संजीव मुखिया कई राज उगले, कहा..पटना-रांची-दरभंगा-धनबाद के कई डॉक्टर सॉल्वर गैंग में थे शामिल बेटी की शादी से पहले होने वाले दामाद के साथ सास फरार, मोबाइल फोन बना इस अनोखे प्रेम कहानी का सूत्रधार Paresh Rawal: क्यों वीरू देवगन की सलाह पर 15 दिनों तक खुद का ही पेशाब पीते रहे परेश रावल, बाद में डॉक्टर्स भी रह गए थे हैरान पटना में बना अनोखा रिकॉर्ड, लॉ प्रेप ने रचा वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दरभंगा में साइबर फ्रॉड का पर्दाफाश, टेलीग्राम के जरिए 2.61 लाख की ठगी, 65 हजार रुपये अकाउंट में कराया वापस Manoj Bajpayee: खुद को 'सस्ता मजदूर' क्यों मानते हैं मनोज बाजपेयी? कारण जान आप भी कहेंगे ‘ये तो सरासर नाइंसाफी है’ दरभंगा में साइबर फ्रॉड का पर्दाफाश, टेलीग्राम के जरिए 2.61 लाख की ठगी, 65 हजार रुपये अकाउंट में कराया वापस
22-Aug-2022 08:40 PM
By
MUNGER: मुंगेर में एक पिता ने जब कार नहीं खरीदा तो बेटे ने खुद के अपहरण की कहानी रच डाली। जिसके बाद बेटे को रिहा किए जाने की बात कह 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी जाने लगी। पीड़ित पिता ने थाने में मामला दर्ज कराया।
जिसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। तब पता चला कि फिरौती किसी और ने नहीं बल्कि पीड़ित के बेटा ही मांग रहा है। जब पुलिस ने पीड़ित के बेटे को पकड़ा तब उसने पूरी बात पुलिस के सामने रख दी। जिसे सुनकर पिता भी हैरान रह गये। पुलिस के समक्ष युवक ने यह बात कबूला कि दोस्तों के साथ मिलकर उसने पैसों के लिए अपनी ही किडनैपिंग की साचिश रच डाली थी। अब पुलिस युवक के साथियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
बताया जाता है कि मधुबनी जिले के राजनगर थाना क्षेत्र के राजनगर गांव निवासी सियाराम सिंह ने बीते रविवार को कोतवाली थाना पहुंच कर पुत्र के अपहरण की बात बतायी थी। कहा था कि उसका रामविकास कुमार उर्फ विकास कुमार लखीसराय जिले के कवैया थाना क्षेत्र के पंजाबी मुहल्ला में रहकर ट्रांसपोर्ट का काम करता है। दो दिनों से उसका मोबाइल बंद है।
उसके पुत्र का अपहरण कर लिया गया और एक मोबाइल नंबर से उसे फोन कर 10 लाख रूपये मांगे जा रहे हैं। पैसा लेकर कोतवाली थाना क्षेत्र के लाल दरवाजा बुलाया गया है। पुलिस ने शिकायत मिलते ही तकनीकी अनुसंधान शुरू किया। जिसमें पता चला कि वह लाल दरवाजा में है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विकास कुमार को सकुशल बरामद कर लिया।
जांच में पता चला कि विकास ने ही खुद के अपहरण की साजिश रची थी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया जबकि दलहट्टा निवासी शंकर यादव का पुत्र सन्नी उर्फ गोलू फरार है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। शंकर विकास का सहयोग कर रहा था। विकास ने दोस्त के साथ बनाया खुद के अपहरण की योजना बनायी थी।पुलिस अधीक्षक जगुनाथरेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि कार खरीदने के लिए विकास ने अपने दोस्त के साथ मिलकर पिता से 10 लाख रूपया ठगने के लिए खुद के अपहरण की कहानी बनायी थी।
जब कोतवाली थाना में पुलिस ने विकास से पूछताछ किया तो पाया गया कि विकास ने ही अपने दोस्त के साथ मिलकर पिता से रूपया एठने के लिए खुद के अपरहण की कहानी बनाई. विकास ने पुलिस को बताया कि वह काफी दिनों से कार खरीदने के लिए पिता से 10 लाख रूपया मांग रहा था.
जब पिता ने कैश नहीं दिये तब उसने कोतवाली थाना क्षेत्र के दलहट्टा निवासी शंकर यादव के पुत्र सनी उर्फ गोलू के साथ मिलकर खुद के अपहरण की कहानी तैयार कर ली। सनी उसका दोस्त है. वह अपने दोस्त के यहां आकर रहने लगा. सनी ने ही अपने मोबाइल से विकास के पिता से 10 लाख रूपया का डिमांड किया था।