जेब में फटा iPhone-13, गंभीर रूप से झुलसा युवक, Apple की सुरक्षा पर उठे सवाल मोतिहारी में युवक की चाकू मारकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम, SIT का गठन RCBvsRR: “जागो, विपक्षी टीम के गेंदबाजों को कूटो और सो जाओ”, इस सीजन कोहली के पांचवे अर्धशतक के बाद सामने आई फैंस की प्रतिक्रियाएं पहलगाम हमले का मामला पहुंचा अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार उच्चायोग के पास, पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग BSF Jawan Captured: गलती से जीरो लाइन को पार कर गया BSF जवान, पाक रेंजर्स ने हिरासत में लिया चली समीयाना में आज तोहरे चलते गोली..बर्थडे पार्टी में कट्टा लहराकर युवक-युवतियों ने किया डांस, वीडियो हो गया वायरल भारत की कार्रवाई के खिलाफ पाकिस्तान ने उठाए कदम, एयरस्पेस और वाघा बॉर्डर को किया बंद Pahalgam Terror Attack: ढाबे वाले की गलती ने बचा ली 11 लोगों की जान, पहलगाम हमले में बाल-बाल बचे पर्यटकों की आपबीती Bihar Politics: VIP ने सुपौल के छातापुर में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा हुए शामिल महागठबंधन की बैठक में CM फेस पर फिर चर्चा नहीं: तेजस्वी को जवाब नहीं सूझा, कहा-पिछली ही बैठक में सब तय हुआ था, होशियार लोग समझ रहे हैं
23-Dec-2022 01:29 PM
By
PATNA : बिहार के शान कहे जाने इशान किशन इन दिनों राजधानी पटना में मौजूद हैं। इस दौरान वो अपने परिवार वालों के साथ फुर्सत के पल बिता रहे हैं। इशान को अब अगले साल अपना मैच खेलना है। इसलिए वो इस साल का अंतिम दिन अपने परिवार वालों के साथ बिताना चाहते हैं। इस बीच अब जो ताजा जानकारी निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक आज लोजपा(रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान इशान किशन से मुलाक़ात किया है। इस दौरान दोनों ने एक दुसरे का हालचाल भी लिया है साथ ही अपने दोहरे शतक का राज भी खोला है।
भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज ईशान किशन से मिलने आज चिराग पासवान उनके पटना आवास पहुंचे। जहां ईशान ने काफी गर्मजोशी के साथ चिराग का स्वागत किया। इसके बाद अब दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ तो चिराग ने ईशान ने उनके दोहरे शतक लगाने का राज पूछ डाला। जीसके जवाब में इशान ने कहा कि, जब मैं और विराट भाई बल्लेबाजी कर रहे थे तो उस समय जब मैं 90 के निजी स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहा तो उनको बोल रहा था कि, आप मुझपर सिंगल खलने का दवाब बनाते रहना, वरना अपना तो एक ही अंदाज है उड़ा कर खेलना। इसके बाद 97 रन पर एक चौका आया और उसके बाद शतक हो गया। इसके बाद सीधा मैंने 150 रन के आस- पास स्कोर बोर्ड देखा। उसके बाद वापस से 190 रन के पास स्कोर कार्ड देखा।इसके बाद दोहरा शतक हो गया। इसके बाद दोनों की मुलकात खत्म हुई और चिराग ने सम्मान के रूप में ईशान को एक चादर भेंट किया।
बता दें कि, बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव वनडे में चोटिल कप्तान रोहित शर्मा की जगह स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को मौका मिला था। इसका उन्होंने जबरदस्त फायदा उठाया और वनडे क्रिकेट में डबल सेंचुरी जड़ दी। इसके साथ ही ईशान वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले चौथे भारतीय भी बन गए हैं। इससे पहले सहबाग़, सचिन और रोहित ने दो बार यह कारनामा किया है।
गौरतलब हो कि, मैच में ईशान ने 131 बॉल पर 210 रन बनाए। जिसमें 24 चौके, 10 छक्के शामिल रहे. उन्होंने 126 बॉल में अपना दोहरा शतक पूरा किया। उनका स्ट्राइक रेट करीब 160 का रहा था। ईशान सबसे तेज दोहरा शतक जमाने वाले प्लेयर बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 134 बॉल पर दोहरा शतक जमाया था।