ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में फंदे से लटकी मिली बैंक अधिकारी की पत्नी, पिता ने कहा "मेरी बेटी को कई महीनों से किया जा रहा था प्रताड़ित" Bihar News: बिहार को पाकिस्तान ने दी बम से उड़ाने की धमकी, सभी जिलों में गहन जांच के निर्देश Bihar News: बाढ़-सिंचाई के लिए बिहार को केंद्र की बड़ी सौगात, 11,500 करोड़ की मदद का ऐलान BIHAR: 15 सितंबर को अमृत भारत का परिचालन, जोगबनी और सहरसा से यहां तक चलेगी ट्रेन, प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी शिवहर में पिता पर नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया FIR अररिया में 4 दिनों से बिजली गायब: ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम हंगामा सहरसा में शिक्षिका के घर दिनदहाड़े चोरी, 10 लाख के जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ ब्रह्मपुर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन: BJP सहित सहयोगी दलों के नेताओं ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन गोल एजुकेशन विलेज में "हाउ टू क्रैक नीट" सेमिनार, मेडिकल की तैयारी कर रहे सैकड़ों छात्रों ने लिया भाग Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश

पटना में 20 जगहों पर अब मिलेगा 15 रुपये में भरपेट भोजन, मेयर सीता साहू ने इस योजना का किया उद्घाटन

पटना में 20 जगहों पर अब मिलेगा 15 रुपये में भरपेट भोजन, मेयर सीता साहू ने इस योजना का किया उद्घाटन

20-Sep-2021 08:26 PM

By

PATNA: पटना में अब 15 रुपये में भरपेट खाना मिलेगा। पटना नगर निगम की ओर से 20 जगहों पर यह व्यवस्था की गयी है। पटना की मेयर सीता साहू ने आज इस योजना का उद्घाटन किया। मौर्या लोक कॉम्प्लेक्स, राजेंद्र नगर टर्मिनल, बस स्टैंड के साथ-साथ शहर के कई प्रमुख इलाकों में 15 रुपये में भरपेट खाने की व्यवस्था की गयी है।


भामाशाह फाउंडेशन संस्था की तरफ से इन जगहों का चयन किया गया है। गांधी मैदान स्थित कारगिल चौक के पास 15 रुपये में गुणवत्तापूर्ण भोजन की थाली योजना के उद्घाटन के अवसर पर मेयर सीता साहू ने कहा कि निगम की इस व्यवस्था से शहर में आनेवाले जरूरतमंदो, दैनिक मजदूर, सफाई कर्मचारी, रिक्शा ठेला चालकों को कम कीमत में गुणवत्ता पूर्ण भोजन मिल सकेगी। 


इससे पहले गायघाट में इसकी शुरुआत की गयी थी। पटना के कारगिल चौक पर आज इसका उद्घाटन किया गया जहां मेयर,डिप्टी मेयर व निगम के अधिकारियों ने भोजन का स्वाद चखा। मेयर ने यह भी बताया कि इस व्यवस्था से लोगों को पैसे की बचत होगी और साथ ही उनका स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। यहां दिन और रात में अलग-अलग मेन्यू रहेगा। 


इससे पहले ट्रायल के तौर पर गरीब मजदूरों व सफाईकर्मियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए गायघाट स्थित नवनिर्मित रैन बसेरा से इस योजना की शुरूआत की गयी थी। भामाशाह फाउंडेशन की ओर से 15 रुपये में भोजन की थाली परोसी जा रही है। इसमें दिन में चावल, दाल, सब्जी, भुजिया व अचार मिलता है। वहीं रात में 15 रुपए में पांच रोटी, दाल, सब्जी, भुजिया व अचार दिया जाता है।


भोजन की थाली के उद्घाटन के मौके पर डिप्टी मेयर रजनी देवी , स्थायी समिति के सदस्य मुन्ना जयसवाल,आशीष कुमार सिन्हा व दीपा रानी खान, पार्षद पिंकी यादव,माला सिन्हा,शोभा देवी,उप नगर आयुक्त राकेश झा व अभिषेक आंनद, कार्यपालक पदाधिकारी राकेश कुमार सिंह,भामाशाह फाउंडेशन के संयोजक विजय कुमार सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।