ब्रेकिंग न्यूज़

जेब में फटा iPhone-13, गंभीर रूप से झुलसा युवक, Apple की सुरक्षा पर उठे सवाल मोतिहारी में युवक की चाकू मारकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम, SIT का गठन RCBvsRR: “जागो, विपक्षी टीम के गेंदबाजों को कूटो और सो जाओ”, इस सीजन कोहली के पांचवे अर्धशतक के बाद सामने आई फैंस की प्रतिक्रियाएं पहलगाम हमले का मामला पहुंचा अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार उच्चायोग के पास, पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग BSF Jawan Captured: गलती से जीरो लाइन को पार कर गया BSF जवान, पाक रेंजर्स ने हिरासत में लिया चली समीयाना में आज तोहरे चलते गोली..बर्थडे पार्टी में कट्टा लहराकर युवक-युवतियों ने किया डांस, वीडियो हो गया वायरल भारत की कार्रवाई के खिलाफ पाकिस्तान ने उठाए कदम, एयरस्पेस और वाघा बॉर्डर को किया बंद Pahalgam Terror Attack: ढाबे वाले की गलती ने बचा ली 11 लोगों की जान, पहलगाम हमले में बाल-बाल बचे पर्यटकों की आपबीती Bihar Politics: VIP ने सुपौल के छातापुर में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा हुए शामिल महागठबंधन की बैठक में CM फेस पर फिर चर्चा नहीं: तेजस्वी को जवाब नहीं सूझा, कहा-पिछली ही बैठक में सब तय हुआ था, होशियार लोग समझ रहे हैं

पटना AIIMS में बंपर बहाली, 280 पदों के लिए निकली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

पटना AIIMS में बंपर बहाली, 280 पदों के लिए निकली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

31-Oct-2021 02:25 PM

By

PATNA : पटना एम्स में कई पदों पर वैकेंसी निकली है. स्टोर कीपर से लेकर जूनियर वार्डन तक के 280 पदों पर बहाली होनी है. मिली जानकारी के अनुसार, 200 नर्सिंग ऑफिसर के पद भी शामिल हैं. इसके लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. पटना AIIMS में आवेदन की प्रक्रिया एक नवंबर शुरू की जाएगी. अभ्यर्थी 30 दिनों तक आवेदन कर सकते हैं.


पटना AIIMS में निकाली गई भर्ती में सबसे अधिक 200 पद नर्सिंग ऑफिसर के हैं. इसके अलावा 10 पद स्टोर कीपर, 1 पद असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, 4 पद जूनियर इंजीनियर, 1 पद लीगल असिस्टेंट, 3 पद मेडिको सोशल वर्कर, 8 पद सैनिटरी इंस्पेक्टर ग्रेड-2, 16 पद स्टेनोग्राफर, 16 पद जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट, 25 पद स्टोर कीपर कम क्लर्क और 6 पद जूनियर वार्डन के शामिल हैं.


इसके अलावा एम्स ने नॉन फैकेल्टी वर्ग पर भर्ती को लेकर तैयारी की है. इसमें स्टोर कीपर, असिस्टेट एडमिनिस्टेटिव, जूनियर इंजीनियर, लीगल असिस्टेंट, नर्सिंग ऑफिसर, सैनिटरी इंस्पेक्टर, मेडिकल सोशल वर्कर, जूनियर वार्डेन सहित कुल 280 पद शामिल हैं. इसमें आवेदन शुल्क 1200 और 1500 रुपए रखा गया है. 


जनरल और OBC की श्रेणी में आने वाले कैंडीडेट्स को 1500 रुपए जबकि SC-ST, महिला और EWS श्रेणी के कैंडीडेट्स को 1200 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन पूरी तरह से नि:शुल्क रखा गया है.


किस पद के लिए क्या होगी योग्यता

  • स्टोर कीपर पद के लिए आवेदक के पास इकोनॉमिक्स, कॉमर्स, स्टैटिक्स में मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए.
  • जूनियर इंजीनियर पद के लिए आवेदक के पास सिविल, मैकेनिकल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा कोर्स कम से कम होना चाहिए.
  • लीगल असिस्टेंट पद के लिए ग्रेजुएट होने के साथ लीगल प्रैक्टिशनर के असिस्टेंट के रूप में तीन साल तक काम करने का अनुभव होना चाहिए.
  • नर्सिंग ऑफिसर पद के लिए B.Sc. नर्सिंग होना आवश्यक है.
  • मेडिको सोशल वर्कर के पद पर आवेदन के लिए मेडिकल सोशल वर्क में स्पेशलाइजेशन के साथ MA, MSW कोर्स करना आवश्यक है.
  • सैनिटरी इंस्पेक्टर ग्रेड-2 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होने के साथ सैनिटरी इंस्पेक्टर के कोर्स का प्रमाण होना चाहिए.
  • स्टेनोग्राफर, जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट पदों पर आवेदन करने वालों के पास 12वीं पास होने का प्रमाण पत्र होना चाहिए.
  • स्टोर कीपर कम क्लर्क पद के लिए ग्रेजुएट होना आवश्यक है.
  • जूनियर वार्डन के लिए आवेदन करने वालों के पास 10वीं पास होने का प्रमाण होना चाहिए.