ब्रेकिंग न्यूज़

Jharkhand News: झारखंड में JJMP के तीन नक्सली ढेर, जंगल में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने मार गिराया Jharkhand News: झारखंड में JJMP के तीन नक्सली ढेर, जंगल में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने मार गिराया Bihar Crime News: बिहार में CSP संचालक से लूटपाट का खुलासा, दो बदमाश गिरफ्तार, 5.35 लाख बरामद Bihar Crime News: बिहार में CSP संचालक से लूटपाट का खुलासा, दो बदमाश गिरफ्तार, 5.35 लाख बरामद नितिन गडकरी के सड़क सुरक्षा अभियान की भट्ठा बिठाने में जुटे बिहार के 'ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर्स', फोटो से हो रहा ऑटोमेटेड घोटाला ? परिवहन विभाग की जांच टीम को संचालक दिखा रहे ठेंगा Bihar Crime News: पेपर लीक के मास्टरमाइंड संजीव मुखिया समेत 55 आरोपी की संपत्ति होगी जब्त, EOU ने ED को भेजा प्रस्ताव Bihar Crime News: पेपर लीक के मास्टरमाइंड संजीव मुखिया समेत 55 आरोपी की संपत्ति होगी जब्त, EOU ने ED को भेजा प्रस्ताव Bihar Politics: ‘घर में बैठकर पहलवानी कर रहे हैं RJD नेता’ लालू यादव पर उपेंद्र कुशवाहा का पलटवार Bihar Crime News: सनकी पति ने धारदार हथियार से पत्नी का गला रेता, संपत्ति के लिए बन गया हत्यारा Bihar Crime News: सनकी पति ने धारदार हथियार से पत्नी का गला रेता, संपत्ति के लिए बन गया हत्यारा

पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन 6: शतरंज प्रतियोगिता का ओपन टू ऑल मुकाबला कल, चरम पर खिलाड़ियों का उत्साह

पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन 6: शतरंज प्रतियोगिता का ओपन टू ऑल मुकाबला कल, चरम पर खिलाड़ियों का उत्साह

04-Oct-2023 03:03 PM

By Tahsin Ali

PURNEA: पनोरमा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ई होम्स पूर्णिया के एअर कंडीशन इंडोर हॉल में अंडर 16 बालक एवं बालिका वर्ग का चल रहे शतरंज प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबला खेला गया। ईस्ट जोन पूर्व चेयरमैन और क्रिकेट प्रशिक्षक हरिओम झा ने बताया कि शतरंज प्रतियोगिता के अंडर 11 एवं अंडर 16 आयु वर्ग के बाद कल दिनांक 05-06 अक्टूबर को शतरंज के ओपन टू ऑल प्रतियोगिता खेली जाएगी। अब तक शतरंज प्रतियोगिता में 263 खिलाड़ियों ने भाग लिया है।


टेबल टेनिस प्रतियोगिता दिनांक 07 -08 अक्टूबर को पनोरमा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ई होम्स पूर्णिया के एअर कंडीशन इंडोर हॉल में सुबह 8: 00 बजे से खेला जाएगा। प्रतियोगिता के लिए स्कूलों को सूचना भेज दी गई है। इस मौके पर पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।


शतरंज प्रतियोगिता बालक एवं बालिका वर्ग में अंडर -16 सात चक्र की समाप्ति के बाद बालक वर्ग में किशनगंज के मोहम्मद अमानुल्लाह 7 राउंड में 6.5 सर्वाधिक अंक अर्जित करके बालक वर्ग में चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया वहीं बालिका वर्ग में पूर्णिया कालेज पूणिया की श्वेता कुमारी 7 राउंड में 6 सर्वाधिक अंक के साथ बालिका वर्ग में चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त की। प्रतियोगिता का सबसे रोमांचक मुकाबला अक्षत कुमार सेंट पीटर्स स्कूल इंग्लिश मीडियम पूर्णिया और खगड़िया जिला के अंतरराष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी माधव कुमार यशवंत को ड्रॉ करने पर बाध्य किया।


=============== 

प्रतियोगिता में बालक वर्ग में शीर्ष 10 खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है :-

1. मोहम्मद अमानुल्लाह - किशनगंज

2. केशव कुमार यशवंत - खगड़िया

3. माधव कुमार यशवंत - खगड़िया

4. अक्षत कुमार सेंट - पीटर्स इंग्लिश मीडियम स्कूल

5 नमन कुमार - एस आर डीएवी पब्लिक स्कूल

6. रोहन कुमार - पैराडाइज स्कूल

7. पारस मणी - एसएमएस कस्बा

8. कौटिल्य कश्यप - फॉर्च्यूना साइन स्कूल

9. दिवाकर - सेंट पीटर्स हिंदी मीडियम स्कूल

10. प्रियम यादव - पैराडाइज स्कूल



=================

बालिका वर्ग में शीर्ष 10 खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं :-

1. श्वेता कुमारी - पूर्णिया कॉलेज पूणिया।

2. कुमारी जिया - एसआर डी ए वी पब्लिक स्कूल

3. कुमारी आयुषी प्रिया - खगड़िया

4. विधि जयपुरिया - एसआर डी ए वी पब्लिक स्कूल

5. रागिनी कुमारी - सेंट पीटर्स हिंदी मीडियम स्कूल

6. राधा कुमारी - पैराडाइज स्कूल

7. साक्षी कुमारी - एम एस एम एस कस्बा 

8. सलोनी कुमारी - एम एस एम एस कस्बा।


उपरोक्त चयनित खिलाड़ियों को पुरस्कार दिए जाएंगे। मुख्य निर्णायक की भूमिका अतंराष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी निरोज खान किशनगंज एवं शतरंज क्लब के सचिव सह शतरंज प्रशिक्षक अमृत साजन निभा रहे हैं। इस अवसर पर पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा, हरिओम झा, जितेन्द्र कुमार सिन्हा गोपी, राजीव कुमार, बब्लू चौधरी, रितेश कुमार झा, पवन कुमार, चन्दन कुमार, ललित कुमार, रवि कुमार के साथ-साथ अभिभावक व खेल प्रेमी मौजूद थे।