जेब में फटा iPhone-13, गंभीर रूप से झुलसा युवक, Apple की सुरक्षा पर उठे सवाल मोतिहारी में युवक की चाकू मारकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम, SIT का गठन RCBvsRR: “जागो, विपक्षी टीम के गेंदबाजों को कूटो और सो जाओ”, इस सीजन कोहली के पांचवे अर्धशतक के बाद सामने आई फैंस की प्रतिक्रियाएं पहलगाम हमले का मामला पहुंचा अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार उच्चायोग के पास, पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग BSF Jawan Captured: गलती से जीरो लाइन को पार कर गया BSF जवान, पाक रेंजर्स ने हिरासत में लिया चली समीयाना में आज तोहरे चलते गोली..बर्थडे पार्टी में कट्टा लहराकर युवक-युवतियों ने किया डांस, वीडियो हो गया वायरल भारत की कार्रवाई के खिलाफ पाकिस्तान ने उठाए कदम, एयरस्पेस और वाघा बॉर्डर को किया बंद Pahalgam Terror Attack: ढाबे वाले की गलती ने बचा ली 11 लोगों की जान, पहलगाम हमले में बाल-बाल बचे पर्यटकों की आपबीती Bihar Politics: VIP ने सुपौल के छातापुर में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा हुए शामिल महागठबंधन की बैठक में CM फेस पर फिर चर्चा नहीं: तेजस्वी को जवाब नहीं सूझा, कहा-पिछली ही बैठक में सब तय हुआ था, होशियार लोग समझ रहे हैं
18-Oct-2022 05:20 PM
By Tahsin Ali
PURNEA: पनोरमा ग्रुप के निदेशक संजीव मिश्रा ने आज के सेमीफाइनल मुकाबला का शुभारंभ किया और खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आप सभी प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी हैं जिनसे हम सबों को काफी उम्मीदें हैं। इसी तरह यथासंभव सहयोग एवं खेलने का अवसर प्रदान करूंगा।
क्रिकेट प्रशिक्षक सह पनोरमा स्पोर्ट्स प्रतियोगिता आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा ने कहा कि पनोरमा स्पोर्ट्स के क्रिकेट विधाओं में अत्यधिक क्लबों ने पंजीयन कराया। क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुक़ाबला दिनांक 23/10/22 खेला जाएगा। इसलिए पंजीकृत क्लबों की बैठक दिनांक 19/10/22 बुलाई गई है। बैठक में उन सभी पंजीकृत क्लबों को बैठक हेतु अपराह्न 3:00 बजे बुलाया गया है ताकि ड्रा कर टीम का निर्धारण किया जा सके। आप सभी पंजीकृत क्लब ड्रा में सादर आमंत्रित हैं।
आज के प्रतियोगिता परिणाम :-
=================
बास्केटबॉल बालिका वर्ग में।
तृतीय एवं चतुर्थ स्थान के लिए।
1. एस आर डी ए भी ने टीम इलाइट को 4-2 से हराया।
बालक वर्ग में:-
1. पूर्णिया टाउन क्लब ने विद्या विहार आवासीय विद्यालय को 19-15 से हराया।
=================
बैडमिंटन बालक वर्ग में
16 वर्ष से अधिक में
प्रथम सेमीफाइनल मुकाबला
1.मो दानिश खान और समीर राज की जोड़ी ने अनूज राज और रवि रमन की जोड़ी को 17-21,21-19,28-26 से हराया।
द्वितीय सेमीफाइनल मुकाबला।
विक्की और गर्व शारदा ने अनूज राज और रवि रमन की जोड़ी को 21-17,23-21 से हराया।
तृतीय स्थान अनूज राज और रवि रमन रहें।
बैडमिंटन बालिका वर्ग में।
16 वर्ष से कम आयु वर्ग में सिंगल सेमीफाइनल मुकाबला।
1., सुनिधि भारती ने जीवा एजाज को 21-08,21-18 हराया।
2. वसुंधरा झा ने भाव्या को 21-08,21-13 से हराया।
बैडमिंटन बालिका वर्ग में
16 वर्ष से अधिक में
प्रथम सेमीफाइनल मुकाबला
मिलन रानी ने अराधना सिंह को 21-13,21-10 से हराया।
द्वितीय सेमीफाइनल मुकाबला
सलोनी कुमारी ने शमीमा खातून को 16-21,21-09,21-10 से हराया।
=================
वॉलीबॉल बालिका वर्ग में
प्रथम सेमीफाइनल मुकाबला में नालंदा ने टीम इलाइट को 15-02,15-02 से हराया।
द्वितीय सेमीफाइनल मुकाबला में बेगूसराय ने ओमन स्पोर्ट्स क्लब को 15-07,15-11 से हराया।
वॉलीबॉल बालक वर्ग में
प्रथम सेमीफाइनल मुकाबला में पी सी ई पूर्णिया इंजीनियरिंग कॉलेज (ए) ने डी ए भी पब्लिक स्कूल एल्यूमीनि को 25-22,25-20 से हराया।
द्वितीय सेमीफाइनल मुकाबला में भारत वेंचर्स ने रणभूमि स्टेडियम क्लब को 25-22,25-20 से हराया।
=================
क्रिकेट प्रतियोगिता में हरिओम स्पोर्ट्स एकादमी (ए) ने हरिओम स्पोर्ट्स एकादमी (बी) को 4 विकेट से हराया।
=================
हरिओम स्पोर्ट्स एकादमी ने टास जीत पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हरिओम स्पोर्ट्स एकादमी (बी) ने आल आउट होकर 76 बनाया। जिसमें सर्वाधिक अरमान आलम ने 40 गेंदों में 29 रन बनाए। हरिओम स्पोर्ट्स एकादमी (ए) की ओर से गेंदबाजी करते हुए वेदांत, मयंक,साईवन ने 2-2 विकेट प्राप्त किया। हरिओम स्पोर्ट्स एकादमी (ए) जीत के लिए 80 रनों का पीछा करते हुए 9 ओवर 3 गेंदों में 6 विकेट खोकर 81 बनाकर जीत हासिल कर ली। जिसमें वेदांत ने 8 गेंदों में 14 रन, विशाल ने 17 गेंदों में 29 का महत्वपूर्ण योगदान दिया।
द्वितीय मैच में:-
डी ए भी स्कूल एल्यूमीनि ने यादव टोला मधुबनी को 75 रनों से हराया।
तृतीय मैच:-
पी सी ई पूर्णिया इंजीनियरिंग कॉलेज (ए) ने पी सी ई पूर्णिया इंजीनियरिंग कॉलेज (बी) को 6 विकेट से हराया।
=================
दिनांक 19/10/2022 को क्रिकेट प्रतियोगिता में:-
1.पुलिस लाइन क्रिकेट क्लब बनाम के बाग क्रिकेट क्लब।
2. पॉलिटेक्निक क्रिकेट क्लब बनाम नेशनल जूनियर लाईन बाजार क्लब।
3.मां काली मधुबनी बनाम ठाकुर बाड़ी किंग ततमा टोली।
4. टीम टेन स्टार रंगपुरा बनाम स्टार इलेवन के बीच मुकाबला खेला जाएगा।
=================
पनोरमा स्पोर्ट्स प्रतियोगिता के आयोजन में प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं आयोजन समिति सदस्य क्रिकेट प्रशिक्षक हरिओम झा, मिथिलेश राय, सुनील सुमन ,विमल मुकेश,ब्रजेश भास्कर, जे एन झा,रितेश कुमार झा , अभिषेक मिश्रा, चन्दन, ललित कुमार, अरुण कुमार एवं मैच रेफरी की भूमिका मो नैय्यर अली, मो मंजर मोहशिम, एस एस प्रसाद पिंटू, राधव ठाकुर, विमल मुकेश, मो इश्तियाक अहमद, मनोज कुमार, मो इरसाद आलम,मो एजाज अहमद , रजनीश पाण्डेय, मो इतियक अहमद, निशांत कुमार सहाय, मनीष कुमार झा,जगत ज्योति, विक्की कुमार, अनुराधा सिंह, पुनित कुमार सिंह, मिट्ठू राजा और सन्नी राज मौजूद रहे। इस अवसर पर पनोरमा ग्रुप के सभी सहयोगीयों के साथ - साथ खिलाड़ियों के अभिभावक गण, खेल प्रेमी गण और काफी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।