ब्रेकिंग न्यूज़

PATNA METRO : पटना मेट्रो अपडेट: मात्र 20 मिनट में पूरी होगी आपकी यात्रा, जानिए टाइमिंग और किराया Bihar News: UPI फ्रॉड में लिप्त साइबर ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गिरोह की तलाश जारी Bihar Scholarship Scheme : 10 लाख छात्राओं को मिलेगा प्रोत्साहन राशि का लाभ, जल्द खातों में पहुंचेगा पैसा Mahila Rojgar Yojana: महिला रोजगार योजना: शहरी महिलाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू, जानें नियम और लाभ Bihar Crime News: बिहार में जमीन विवाद बना खूनी संघर्ष, खेत के पास युवक को गोलियों से भूना Bihar News: सीतिश हत्याकांड पर आक्रोश, शव बरामद नहीं होने से लोगों में नाराजगी; पुलिस पर लापरवाही का आरोप Bihar News: पटना में पुलिस दारोगा का कारनामा, चेकिंग के दौरान बरामद 20 लाख रुपए गायब कर दिए Bihar Teacher News: छह लाख शिक्षकों की वरीयता पर बड़ा फैसला, शिक्षा विभाग ने गठित की समिति अजय सिंह की योजना से पकड़ी पंचायत से 150 श्रद्धालु अयोध्या दर्शन को रवाना EOU की बड़ी कार्रवाई: आधार फर्जीवाड़े मामले में मधेपुरा से 3 साइबर अपराधी गिरफ्तार

Panorama sports season 7: सातवें चरण की क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन का खेल समाप्त, विजेता टीम को संजीव मिश्रा ने दी बधाई

Panorama sports season 7: सातवें चरण की क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन का खेल समाप्त, विजेता टीम को संजीव मिश्रा ने दी बधाई

05-Nov-2024 05:33 PM

By First Bihar

PURNEA: पनोरमा ग्रुप के द्वारा आयोजित पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7 के क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन के खेल का शानदार आयोजन हुआ कुल 16 टीमों के बीच आज के 8 मैच खेले गये जिसमे विजय टीम ने अपना स्थान अगले राउंड के खेल मे बना लिया हैँ। पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 के आयोजन समिति के अध्यक्ष सह पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने सभी विजय टीम को बधाई दी और अगले राउंड मे बेहतर खेल दिखाने की शुभकामनायें भी दी।


 साथ हीं उन्होंने आयोजन को सफलता की और ले जाने वाले आयोजन के समिति के सक्रिय सदस्यों की जमकर तारीफ करते हुए कहा की अगर इन सदस्यों का साथ नहीं मिलता तो ये आयोजन भव्य नहीं हों पाता आयोजन समिति के सदस्य की बदौलत हीं आज पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 के खेलो की चर्चा देश के साथ साथ विदेशो मे भी हों रहा है। संजीव मिश्रा ने आगे बताया की क्रिकेट के उत्साह से लबरेज हों कर खिलाडी अपना शत-प्रतिशत योगदान दें रहें हैँ और अपना ऊर्जा क्रिकेट मे लगा रहें हैँ।


 खिलाड़ियों को खेल मैदान पर हीं अपनी ऊर्जा लगाने का समय हीं उपयुक्त समय हैँ। युवावस्था मे नौजवान गलत राह पर न जाए और उनका ध्यान खेल पर केंद्रित रहें ये प्रयास पनोरमा ग्रुप का हैँ और इसी बात को ध्यान मे रखकर ज्यादा से ज्यादा टीमों को भागीदारी दी गयी और केश आवर्ड भी रखी गयी हैँ। 


आयोजन समिति के सदस्य हरिओम झा ने दूसरे दिन के खेलो के विषय मे बताया की पूर्णिया जिला स्कूल मैदान पर आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता मे टीमों ने अनुशासन से खेला हैँ और ससमय से खेल को खत्म किया हैँ। मैदान पर दर्शकों की उपस्थिति भी आयोजन को खूबसूरत बना रही है। हरि ओम झा ने आगे बताया की क्रिकेट प्रतियोगिता मे सख्त नियम लागू किए गये हैँ  मैचों के सीधा प्रसारण हों रहें हैँ समय का पालन पूरा हों इसके लिए सभी आयोजन समिति के सदस्य प्रतिबद्ध हैँ ऐसे मे अगर कोई टीम मैदान पर समय से नहीं आती हैँ तो विपक्ष टीम को सीधा वाक ओवर दिया जायेगा। उन्होंने क्रिकेट प्रेमी को पुनः जानकारी भी दी की पनोरमा स्टार यूट्यूब चैनल और पनोरमा ग्रुप के फेसबुक पेज पर भी इस प्रतियोगिता के मैच को दर्शक लाइव देख सकेंगे। 

     मैच परिणाम:-

   ==========

 पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-7 मे  आज पहले दिन के खेले गये मैच का निर्णय कुछ इस प्रकार रहा :- 1. पूर्णिया ब्लास्टर बनाम पूर्णिया स्टार क्लब के मैच को दोनों हीं टीम के नियत समय पर मैदान मे रिपोर्ट न करने की वजह से रद्द कर दिया गया। 2. चुनापुर क्रिकेट क्लब बनाम हन्नी इलेवन क्रिकेट मे हन्नी क्रिकेट क्लब ने निर्धारित लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 विकेट से जीत दर्ज करी। 3. पोलटेक्निक क्रिकेट क्लब बनाम बरमोस क्रिकेट क्लब मे पोलटेक्निक क्रिकेट क्लब ने बरमोस क्रिकेट क्लब को 23 रन से हराया। 4. बादशाह इलेवन क्रिकेट क्लब बनाम जूनियर स्टार क्रिकेट क्लब के मैच मे निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी जूनियर स्टार क्रिकेट क्लब ने 9 विकेट से जीत दर्ज की।


 5. मिल्की क्रिकेट कलब बनाम बाबा क्रिकेट कलब के के मैच मे मिल्की क्रिकेट क्लब ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। 6. डजिंग क्रिकेट क्लब बनाम द्रोणा क्रिकेट क्लब के मैच मे द्रोण क्रिकेट क्लब ने जीत कर अगले राउंड मे स्थान बनाया। 7. दीपक इलेवन रंगभूमि बनाम आरसीसी पूर्णिया के मैच मे दीपक इलेवन ने शानदार खेल दिखाते हुए 60 रन से जीत दर्ज की 8. टीम जीपी पूर्णिया ने सहारा पंचायत को 8 विकेट से हरा कर अगले राउंड मे अपना स्थान बना लिया। 


आज खेले गये सभी मैचों मे निर्णायक मंडल के सदस्य बिहार स्टेट पेनल रेफरी ग्रेड "ए" अंपायर मो नयर अली, काजल पोद्दार, विमल मुकेश, एस0एस प्रसाद उर्फ़ पिंटू कुमार एवं हरीश कुमार मुख्य भूमिका मे रहें। इस अवसर पर उपस्थित पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7 आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा, मो मंजर मोहसिन,अमृत साजन, मो मासूम, वेदांत, शिवम, आदि सक्रिय रहें जबकी कार्यक्रम की उद्घोषणा विकास कुमार कर रहें थे जबकि स्कोरर के रूप मे प्रिंस कुमार थे।.