Bihar Assembly Election 2025: बिहार के 38 जिलों में तय हुए 90 हजार से ज्यादा बूथ, देखें जिलेवार पूरी लिस्ट PATNA METRO : पटना मेट्रो अपडेट: मात्र 20 मिनट में पूरी होगी आपकी यात्रा, जानिए टाइमिंग और किराया Bihar News: UPI फ्रॉड में लिप्त साइबर ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गिरोह की तलाश जारी Bihar Scholarship Scheme : 10 लाख छात्राओं को मिलेगा प्रोत्साहन राशि का लाभ, जल्द खातों में पहुंचेगा पैसा Mahila Rojgar Yojana: महिला रोजगार योजना: शहरी महिलाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू, जानें नियम और लाभ Bihar Crime News: बिहार में जमीन विवाद बना खूनी संघर्ष, खेत के पास युवक को गोलियों से भूना Bihar News: सीतिश हत्याकांड पर आक्रोश, शव बरामद नहीं होने से लोगों में नाराजगी; पुलिस पर लापरवाही का आरोप Bihar News: पटना में पुलिस दारोगा का कारनामा, चेकिंग के दौरान बरामद 20 लाख रुपए गायब कर दिए Bihar Teacher News: छह लाख शिक्षकों की वरीयता पर बड़ा फैसला, शिक्षा विभाग ने गठित की समिति अजय सिंह की योजना से पकड़ी पंचायत से 150 श्रद्धालु अयोध्या दर्शन को रवाना
10-Oct-2023 05:04 PM
By Tahsin Ali
PURNEA: पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-6 में बैडमिंटन ,बास्केटबॉल,वॉलीबॉल,शतरंज एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता के विजेता एवं उपविजेता को पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी। वॉलीबॉल बालिका वर्ग में डीएभी स्कूल चैंपियन बनीं तो वही बास्केटबॉल बालिका वर्ग में चैंपियन पूणिया एथलेटिक्स एकादमी बनीं। बैडमिंटन अंडर 11 बालिका वर्ग में दक्षिता शिवानी चैंपियन बनीं हैं वही बालक वर्ग में अक्षत सिन्हा चैंपियन बने हैं। अंडर16 आयु वर्ग में बैडमिंटन बालिका वर्ग में सेंट पीटर्स इंग्लिश मीडियम स्कूल की सुनिधि भारती ने जीत हासिल की।
बता दें कि13 अक्टूबर से जिला स्कूल एकलव्य सेंटर खेल मैदान परिसर में शुरू हो रहे फुटबॉल एवं क्रिकेट प्रतियोगिता की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। जिला स्कूल खेल मैदान परिसर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है।
पनोरमा ग्रुप द्वारा निर्मित पनोरमा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ई होम्स पूर्णिया में आयोजित बैडमिंटन, बास्केटबॉल एवं वॉलीबॉल बालक एवं बालिका वर्ग प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला खेला गया। ईस्ट जोन पूर्व चेयरमैन व क्रिकेट प्रशिक्षक हरिओम झा ने कहा कि पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने आज सुबह फाइनल मुकाबला प्रारंभ होने से पूर्व खिलाड़ियों खेल प्रेमियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 के सभी फाइनल लिस्ट टीम को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। और भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन हो इस पर भी विशेष ध्यान केंद्रित करना है। अपने हर कृतिमान को पीछे छोड़ते हुए रोज नए-नए रिकॉर्ड बना है।
मैच परिणाम:-
============
अंडर 11 बैडमिंटन बालक वर्ग में।
अक्षत सिन्हा ने अर्थव को 16-14,15-07 हराकर चैंपियन बना।
बालिका वर्ग में। दक्षिता शिवानी ने रितिका को 15-8,15-07 से हराकर चैंपियन बनीं।
=================
अंडर 16 बैडमिंटन बालिका वर्ग में ।
सुनिधि भारती ने रुपा कुमारी को 15-09,15-10 से हराकर चैंपियन बनीं।
बालक वर्ग में । रितिक कुमार ने विनीत कुमार को 06-15,15-08,15-11 से हराकर चैंपियन बना।
अंडर 16 वॉलीबॉल बालिका वर्ग में।
डी ए भी स्कूल ने विद्या विहार विद्यालय आवासीय विद्यालय परोड़ा को 20-07 से हराकर चैंपियन बनीं।
=================
अंडर 16 बास्केटबॉल बालिका वर्ग में
पूणिया एथलेटिक्स एकादमी ने विद्या विहार आवासीय विद्यालय परोड़ा को 28-02 से हराकर चैंपियन बना।
=================
मैच रेफरी की भूमिका मौ नैयर अली, मो मंजर मोहशिम, खुशी कुमारी , विक्की कुमार, अनुराधा सिंह, भावना कुमारी, सैयद जब्बार हुसैन, पंकज कुमार, पुनीत कुमार सिंह, सन्नी कुमार और अभिषेक कुमार ने निभाई। इस अवसर पर उपस्थित पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा, हरिओम झा, मिथिलेश राय, जितेन्द्र कुमार सिन्हा गोपी, राजीव कुमार,बब्लू चौधरी, एस एस सिंह "गुड्डू", एस एस प्रसाद पिंटू, स्वरूप दास, रितेश कुमार झा, चन्दन कुमार,पवन कुमार, ललित कुमार, रवि कुमार मौजूद रहे।