ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में यहाँ ₹101 करोड़ खर्च कर होगा सड़क निर्माण, टेंडर जारी Road Accident: गयाजी जा रहे श्रद्धालुओं की बस हादसे का शिकार, ट्रक से भिड़ंत में एक की मौत; कई घायल Bihar News: बिहार चुनाव से पहले DM-SP बढ़ गई जिम्मेदारी, हर जिले के संवेदनशील इलाकों की पहचान में जुटा प्रशासन Patna News: गांधी मैदान में रावण वध के लिए सुरक्षा टाइट, 128 सीसीटीवी और 13 वाच टावर से होगी निगरानी Bihar News: तेजस्वी यादव समेत चार नेताओं पर FIR, "माई-बहिन मान योजना" के नाम पर महिलाओं से ठगी का आरोप Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में आज भीषण वर्षा, IMD का अलर्ट जारी Train News: दानापुर-जोगबनी वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया तय, बुकिंग शुरू; यहां देखें पूरी जानकारी कटिहार सदर अस्पताल में सांप के काटने से महिला की मौत, परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप कायमनगर में महिला चौपाल: सोनाली सिंह ने सुनीं महिलाओं की समस्याएं, दी माई-बहिन मान योजना की जानकारी सनातन जोड़ो यात्रा के तीसरे चरण में उमड़ा जनसैलाब, राजकुमार चौबे बोले..बक्सर बन सकता है अयोध्या-काशी से भी आगे

अफसरों को रोज गाली देने वाले मंत्री को अफसरशाही से पाला पड़ा: एक घंटे तक SSP को फोन लगाते रहे, रिसीव ही नहीं किया

अफसरों को रोज गाली देने वाले मंत्री को अफसरशाही से पाला पड़ा: एक घंटे तक SSP को फोन लगाते रहे, रिसीव ही नहीं किया

31-Oct-2023 05:27 PM

By FIRST BIHAR

PATNA: पांच दिन पहले की बात है, बिहार के सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव का बयान सामने आया था. सुरेंद्र यादव ने कहा था कि वे रोज कम से कम दो अफसरों को गाली देते हैं. उनकी डिक्शनरी में जितनी गाली है, उतनी गाली अधिकारियों को देते हैं. लेकिन आज मंत्री सुरेंद्र यादव को अफसरशाही से पाला पड़ गया।


राजद के प्रदेश कार्यालय में अपनी पार्टी के नेताओं-कार्यकर्ताओं औऱ मीडिया के सामने सुरेंद्र यादव लगातार करीब एक घंटे तक एसएसपी को फोन लगाते रहे, लेकिन उनका फोन रिसीव ही नहीं किया गया. सुरेंद्र यादव अब कह रहे हैं कि जब मेरा ही फोन रिसीव नहीं किया जा रहा है तो आम लोगों के साथ क्या होता है।


सुरेंद्र यादव को हैसियत का अंदाजा हुआ

दरअसल राजद के प्रदेश कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम होता है. इसमें राजद के मंत्री पार्टी दफ्तर में आकर कार्यकर्ताओं की शिकायतें सुनते हैं. दरभंगा से एक राजद कार्यकर्ता ने आज मंत्री सुरेंद्र यादव के पास गुहार लगायी. राजद कार्यकर्ता ने कहा कि वह अपने गांव में समाजवादी नेता स्व. शरद यादव की प्रतिमा लगाना चाहता है. उसने अपने गांव में शरद यादव के नाम का गेट भी बनवाया है. शरद यादव की प्रतिमा बनकर तैयार है. उसका उद्घाटन डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से कराना है.


दरभंगा से आये राजद कार्यकर्ता ने शिकायत की कि उसने शरद यादव की मूर्ति बनवा ली है. लेकिन अक्सर कुछ असामाजिक तत्व आकर मूर्ति को तोड़ देते हैं. उसने पुलिस में शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. राजद के कार्यकर्ता की शिकायत सुनने के बाद मंत्री सुरेंद्र यादव ने दरभंगा के एसएसपी को फोन लगाया. मीडिया के सामने मंत्री ने दर्जनों बार एसएसपी को फोन लगाया लेकिन दरभंगा के एसएसपी ने उनका फोन ही रिसीव नहीं किया. अफसरों को रोज गाली देने वाले मंत्री को एसएसपी ने हैसियत बता दिया.


इस वाकये के बाद मीडिया से बात करते हुए मंत्री सुरेंद्र यादव ने कहा कि जब उनका फोन नहीं उठाया जा रहा है तो आम लोगों के साथ क्या होता होगा. सुरेंद्र यादव ने कहा कि वे वरीय अधिकारियों से इसकी शिकायत करेंगे. लेकिन मंत्री सुरेंद्र यादव एसएसपी को गाली देने की हिम्मत नहीं जुटा पाये. 


वैसे ये पहला वाकया नहीं है जब मंत्री का फोन किसी अफसर ने नहीं उठाया हो. इससे पहले राजद कार्यालय से शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर डीएम को फोन लगाते रह गये लेकिन डीएम ने उनसे बात नहीं की थी.