ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar electricity: बिना सूचना बिजली गई तो होगी कार्रवाई, बिहार में बिजली विभाग पर गिरी गाज! BJP B Team: "मुझे BJP की B टीम कहने वाले जोकरों को सामने लाओ", विपक्ष पर बरसे ओवैसी Bihar News: इन रेलवे स्टेशनों की कायापलट करने की तैयारी, 2 अतिरिक्त प्लेटफॉर्म, महानगरों के लिए हाई स्पीड ट्रेनें.. और भी बहुत कुछ Patna Crime News: पटना में गोली मारकर शख्स की हत्या, बदमाशों ने सरेआम गोलियों से भूना; ताबड़तोड़ फायरिंग से हड़कंप Apartment registry law : बिहार में फ्लैट खरीदने वालों के लिए बड़ा बदलाव, अब जमीन की नहीं होगी...जानिए नया नियम Bihar politics: देश की छवि खराब कर रही कांग्रेस –फायरब्रांड मंत्री गिरिराज सिंह का तीखा वार Bihar expressway: यहाँ जाने वालों के लिए बन रहा है फोरलेन एलिवेटेड रोड, अब सफर होगा आसान ! Road Accident: सड़क हादसे में बारात से लौट रहे 3 लोगों की मौत, कई घायल Bihar Crime News: अवैध नर्सिंग होम में जच्चा-बच्चा की मौत, डॉक्टर फरार Arif Mohammad Khan : सोये प्रशासन और कुलपति को जगाएंगे राज्यपाल साहब ...बोले यूनिवर्सिटी ज्ञान का मंदिर है, बमबाजी और गुंडागर्दी नहीं चलेगी!

नवम्बर में होने वाली शादी जुलाई में हो गयी, दूल्हे की जिद्द के कारण 4 महीने पहले हो गयी शादी

नवम्बर में होने वाली शादी जुलाई में हो गयी, दूल्हे की जिद्द के कारण 4 महीने पहले हो गयी शादी

09-Jul-2022 09:04 PM

By

JAMUI: नवम्बर में होने वाली शादी जुलाई में ही हो गयी। यह सुनकर आप भी हैरान हो गये होंगे कि आखिर यह माजरा है क्या? दरअसल हम बात  बिहार के जमुई जिले में हुई अनोखी शादी की कर रहे हैं। जहां इस शादी की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है। वैसे तो लड़का और लड़की वालों ने शादी का डेट नवम्बर महीने में रखा था और शादी की तैयारी में भी जुटे हुए थे। शादी के लिए अभी से ही शॉपिंग भी की जा रही थी। दोनों पक्ष यह सोचकर चल रहे थे कि नवम्बर से पहले शादी की तैयारी अच्छे तरीके हो जाएगी तब कोई प्रोब्लम नहीं होगी। परिवार वाले धूमधाम के साथ शादी की सोच रहे थे लेकिन लड़के ने उनके सारे सपने को तहस नहस कर दिया।


जमुई के टाउन थाना क्षेत्र के नारडीह निवासी शंभू ठाकुर के बेटे विकास की शादी सिकंदरा के जखड़ा गांव के रहने वाले केदार ठाकुर की बेटी ज्योति के साथ तय हुई थी। दोनों पक्षों की रजामंदी से तय यह शादी चार महीने बाद नवम्बर में तय हुई थी। शादी ठीक होने के बाद विकास और ज्योति घंटों फोन पर बाते किया करते थे। इस दौरान दोनों के बीच इतनी नजदीकियां बढ़ी की नवम्बर में लड़की के घर बारात लेकर जाने वाला दूल्हा चार महीने पहले ही बिना बाराती के पहुंच गया और शादी की जिद करने लगा। 


खुद को बालिग बताते हुए लड़की के माता-पिता से लड़के ने कहा कि मुझे ज्योति से आज ही शादी करनी है। अब हम चार महीने तक इंतजार नहीं कर सकते। लड़के के जिद्द के सामने लड़की वालों को झुकना पड़ गया। आनन फानन में दोनों की शादी करायी गयी। यह शादी पूरे पंचायत और गांव के लोगों के सामने करवाई गयी। इस दौरान लड़के के परिवारवालों को भी सूचना दी गयी लेकिन वे इस शादी में शामिल नहीं हुए। लड़के वालों ने कहा कि उनका भी अरमान था कि धूमधाम से बेटे की शादी करें लेकिन बेटे ने सारे अरमान पर पानी फेरने का काम किया है। इसलिए हम इस शादी में शामिल नहीं हुए हैं। 


उधर भरी पंचायत के सामने विकास ने ज्योति की मांग में सिंदूर भरा और अग्नि के सात फेरे लिए। इस तरह दोनों की शादी संपन्न हो गयी। इस शादी की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है। कुछ लोग इसे सही तो कुछ इसे गलत भी मान रहे हैं। लोगों का कहना था चार महीन बाद ही यह शादी होती तो क्या हो जाता। उस समय का उमंग कुछ और रहता। परिवार के सभी सदस्य इस शादी में तो जरूर शामिल होते। आज हुई शादी में लड़का पक्ष से कोई मौजूद  नहीं था। यदि दोनों पक्ष के लोग मौजूद रहते तो ज्यादा अच्छा रहता। खैर अब ज्योति और विकास पति-पत्नी हो गये हैं। दोनों नवदंपति को मौके पर मौजूद लोगों ने आशीर्वाद दिया और गृहस्थ जीवन की खुशहाली की कामना की।