ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: घर के नीचे खड़ी स्कॉर्पियो में अचानक लगी आग, बुरी तरह झुलसे बिहार के यह बड़े अधिकारी BIHAR NEWS : सहरसा में स्कॉर्पियो में भीषण आग, जिला पशुपालन पदाधिकारी बुरी तरह झुलसे Bihar News: बिहार के 25 हजार मध्य विद्यालय बनेंगे डिजिटल, खर्च होंगे ₹2,621 करोड़ Police Transfer Posting: बड़े पैमाने पर पुलिस अधिकारियों का तबादला, 155 दारोगा का हुआ ट्रांसफर Police Transfer Posting: बड़े पैमाने पर पुलिस अधिकारियों का तबादला, 155 दारोगा का हुआ ट्रांसफर Bihar News: करनी का फल...पथ निर्माण विभाग ने इस कंपनी को 10 सालो के लिए किया ब्लैकलिस्टेड, वजह जानें.... RRB NTPC 2025 : NTPC आंसर-की कब होगी जारी? जानें रिजल्ट पर क्या है अपडेट, बोर्ड ने दी पूरी जानकारी Bihar Crime News: कार सवार नागा साधुओं ने CSP संचालक से की लूटपाट, पुलिस ने खदेड़कर दबोचा Bihar Crime News: कार सवार नागा साधुओं ने CSP संचालक से की लूटपाट, पुलिस ने खदेड़कर दबोचा UPI RULE : आज से बदल गए UPI के नियम, अब इतने रुपए तक कर सकेंगे पेमेंट; ज्वैलरी खरीदने की भी बढ़ी लिमिट

नीतीश कुमार ने बनायी जेडीयू के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की नयी टीम: ललन सिंह के खास को चलता किया, उनकी पुरानी टीम पर चली जबर्दस्त कैंची

नीतीश कुमार ने बनायी जेडीयू के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की नयी टीम: ललन सिंह के खास को चलता किया, उनकी पुरानी टीम पर चली जबर्दस्त कैंची

20-Jan-2024 12:06 PM

By First Bihar

PATNA : जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने के करीबी एक महीने बाद नीतीश कुमार ने अपनी कमेटी यानि राष्ट्रीय पदाधिकारियों की नियुक्ति की है. खास बात ये है कि ललन सिंह की पुरानी टीम पर जबर्दस्त कैंची चलायी गयी है. ललन सिंह के साथ साये की तरह रहने वाले एक राष्ट्रीय महासचिव को भी चलता कर दिया गया है. नीतीश कुमार ने खुद को लेकर सिर्फ 22 लोगों की टीम बनायी है, जिसमें एक सलाहकार, एक उपाध्यक्ष, एक कोषाध्यक्ष, 11 महासचिव, 6 सचिव औऱ एक प्रवक्ता को शामिल किया गया है. 


नीतीश की नयी टीम

नीतीश कुमार के निर्देश पर जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव अफाक अहमद खान ने नये पदाधिकारियों की सूची जारी की है. नीतीश कुमार ने पहला फेरबदल पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद पर किया है. ललन सिंह के समय मंगनी लाल मंडल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाये गये थे. नीतीश ने उन्हें हटाकर पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया है. 

वहीं, केसी त्यागी को राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता के साथ–साथ नीतीश कुमार का राजनीतिक सलाहकार बनाया गया है. त्यागी पहले से इसी पद पर थे. इसके साथ ही सांसद आलोक कुमार सुमन को फिर से राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बनाया गया है. पूर्व विधायक राजीव रंजन को पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया है. 


महासचिवों की संख्या आधी की गयी

नीतीश कुमार ने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिवों की संख्या आधी कर दी है. ललन सिंह के समय पार्टी के 22 राष्ट्रीय महासचिव थे. नीतीश ने 11 महासचिव बनाये हैं. पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मंगनी लाल मंडल को महासचिव बना दिया गया है. इसके साथ ही सांसद रामनाथ ठाकुर, संजय झा, अली अशरफ फातमी, कहकंशा परवीन, आफाक आलम, श्रीभगवान सिंह कुशवाहा, रामसेवक सिंह, कपिल हरिश्चंद्र पाटिल, राज सिंह मान औऱ इंजीनियर सुनील कुमार को राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है. 

नीतीश कुमार ने सचिव पद पर 6 नेताओं को जगह दी है. पहले 7 राष्ट्रीय सचिव हुआ करते थे. नीतीश की नयी कमेटी में विद्यासागर निषाद, राजीव रंजन प्रसाद, अनूप पटेल, दयानंद राय, संजय कुमार और एम. निसार को राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है. 


ललन के खास को चलता किया

नीतीश की नयी कमेटी की अहम बात ये है कि पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के कई खास लोगों को राष्ट्रीय पदाधिकारियों की सूची से चलता कर दिया गया है. ललन सिंह के साथ साये की तरह रहने वाले पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव हर्षवर्धन सिंह को पद से हटा दिया गया है. इसके अलावा सांसद गिरधारी यादव, संतोष कुमार कुशवाहा, चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, पूर्व सांसद  दसई चौधरी, गुलाम रसूल बलियावी, आरपी मंडल, विजय कुमार मांझी, रामकुमार शर्मा, यूपी के पूर्व विधायक धनंजय सिंह, कमर आलम को नयी कमेटी से हटाया गया है. 

खास बात ये भी है कि यूपी के धनंजय सिंह को भी जेडीयू की नयी राष्ट्रीय कमेटी से हटाया गया है. बाहुबली धनंजय सिंह सांसद रह चुके हैं. वे उत्तर प्रदेश में पिछले विधानसभा चुनाव के वक्त जेडीयू में शामिल हुए थे. ललन सिंह उन्हें खास तौर पर उत्तर प्रदेश में उपयोग कर रहे थे. ललन सिंह के खास माने जाने वाले धनंजय सिंह को नीतीश ने कोई तवज्जो नहीं दिया है. इसके साथ ही राष्ट्रीय सचिव पद से रवींद्र कुमार सिंह को भी चलता किया गया है. रवीन्द्र कुमार सिंह बिहार विधान परिषद के सदस्य भी हैं.