Bihar News: कोर्ट परिसर में प्रेमी युगल ने लिए सात फेरे, वकीलों की मौजूदगी में धूमधाम से हुई शादी; दिलचस्प है लव स्टोरी Bihar News: कोर्ट परिसर में प्रेमी युगल ने लिए सात फेरे, वकीलों की मौजूदगी में धूमधाम से हुई शादी; दिलचस्प है लव स्टोरी BIHAR: कैश वैन से 70 लाख की चोरी मामले का हुआ खुलासा, घटना के 48 घंटे के भीतर 3 चोर पैसों के साथ गिरफ्तार BIHAR: बेगूसराय में दिनदहाड़े अंधाधुंध फायरिंग: 6 साल की मासूम बच्ची को लगी गोली Virat Kohli: टेस्ट क्रिकेट से विराट के रिटायरमेंट पर अनुष्का हुईं इमोशनल, Instagram पर लिखी दिल की बात Virat Kohli: टेस्ट क्रिकेट से विराट के रिटायरमेंट पर अनुष्का हुईं इमोशनल, Instagram पर लिखी दिल की बात Bihar Politics: ‘आतंकवाद को जड़ से मिटाना जरूरी, अपनी औकात में रहे पाक’, भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर बोले तेजस्वी Bihar Politics: ‘आतंकवाद को जड़ से मिटाना जरूरी, अपनी औकात में रहे पाक’, भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर बोले तेजस्वी Bihar Mausam Update: पटना समेत सूबे के 5 जिलों के लिए रेड अलर्ट...अगले कुछ घंटों में वर्षा-वज्रपात-आंधी की चेतावनी S-500: S-400 को झेल न सके पाकिस्तानी, अब S-500 पर भारत की नजर
06-Oct-2023 05:52 PM
By RAJKUMAR
NALANDA: 21वीं सदी में जब विज्ञान की बाते हो रही हैं और देश ने चांद को फतेह कर लिया है, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा के लोग आज भी अंधविश्वास में जी रहे हैं। यहां झाड़फूंक के चक्कर में शुक्रवार को एक गर्भवती महिला की जान चली गई। अगर उसे समय से अस्पताल पहुंचाया गया होता तो शायद महिला की जान बच गई होती। मामला नूरसराय थाना क्षेत्र के तियारी गांव की है।
दरअसल, तियारी गांव निवासी धुरी कुमार की पत्नी दुलार देवी पांच महीने की गर्ववती थी। शुक्रवार को दुलार देवी घास काटने के लिए घर से निकली थी। वह घास काट रही थी, तभी जहरीले बिच्छू ने उसे डंक मार दिया। बिच्छू के डंक मारने के बाद दुलार देवी वहीं तड़पने लगी। महिला को तड़पता देख गांव के लोग वहां पहुंच गए और उसे उठाकर उसके घर ले आए।
बाद में ग्रामीणों के कहने पर परिजन उसे झाड़फूंक के लिए पास ही रहने वाले एक शख्स के घर ले गए, जहां महिला की झाड़फूंक शुरू हुई। इस दौरान लोगों की भारी भीड़ मौके पर मौजूद रही लेकिन किसी ने भी महिला को अस्पताल ले जाने के लिए पहल नहीं की। जैसे जैसे समय बीत रहा था महिला की तबीयत बिगडती जा रही थी और आखिरकार उसने दम तोड़ दिया।
महिला की मौत के बाद परिजन उसे बाइक पर बैठाकर सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि महिला को अस्पताल लाने में काफी देर हो गई थी, जिसके कारण उसकी मौत हो गई है। उधर, महिला की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है और परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।