ब्रेकिंग न्यूज़

आतंकी हमले के खिलाफ छातापुर में कैंडल मार्च, यह निर्दोष लोगों पर नहीं, बल्कि पूरे भारतवर्ष की आत्मा पर हमला है: संजीव मिश्रा सीतामढ़ी में ट्रांसजेंडर से अवैध संबंध के चलते युवक की हत्या, पूजा समेत चार आरोपी गिरफ्तार Pahalgam Terror Attack: अटारी-वाघा बॉर्डर बंद होने से वापस लौट गई शैतान सिंह की बारात, बेकार गया 4 साल लंबा इंतजार IAS अधिकारी KK पाठक की बिहार से विदाई, अब केंद्र में निभाएंगे नई जिम्मेदारी Paghalgam Terror Attack: भारत इस दिन कर सकता है पाकिस्तान पर हमला, पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त का बड़ा दावा बिहार में समलैंगिक विवाह का मामला: 3 बच्चों की मां ने नाबालिग लड़की से की शादी Pahalgam Terror Attack: “चलो मंदिर चलते हैं”, कैसे भगवान शिव के आशीर्वाद ने बचा ली इस कपल की जान, पढ़कर आप भी कहेंगे “हर हर महादेव” हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी-मानसी के रास्ते दानापुर और सहरसा के बीच चलायी जा रही स्पेशल ट्रेन का विस्तार, 29 अप्रैल से सुपौल तक परिचालन बिहार में भीषण गर्मी का सितम: औरंगाबाद में पारा 46.2 डिग्री पार, पटना के संपतचक में 45.7 °C, रात में बारिश होने की संभावना Mohan Bhagwat: ‘पड़ोसियों को हम तंग नहीं करते लेकिन दंड देना राजा का कर्तब्य’ RSS प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान

नहीं देखी होगी ऐसी बारात, 51 ट्रैक्टर लेकर दूल्हा पहुंचा अपनी दुल्हन लेने, नजारा देखकर दंग रह गए लोग

नहीं देखी होगी ऐसी बारात, 51 ट्रैक्टर लेकर दूल्हा पहुंचा अपनी दुल्हन लेने, नजारा देखकर दंग रह गए लोग

11-Jun-2022 01:45 PM

By

DESK : शादी का सीजन में एक बार फिर से शादी के मजेदार और हैरान कर देने वाले वीडियो की सोशल मीडिया पर बाढ़ आ गयी है. उनमें से कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जो हम सभी को हैरान कर देते हैं और वही कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं, जिन्हें देखकर हम लोगों की हंसी पर कंट्रोल नहीं हो पाती. ठीक ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर एक बार फिर हो रहा है, जिसने आते ही पुरे इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है. बता दे कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो एक बारात का है जहां दूल्हा अपनी दुल्हन को लेने के लिए कार या किसी गाड़ी पर नहीं बल्कि सबसे अलग तरीके से एक ट्रैक्टर पर निकला है. इतना ही नहीं इस दुल्हे ने, इस बारात में केवल एक नही बल्कि पूरे के पूरे 51 ट्रैक्टर का प्रबंध किया हैं, जो दुल्हन को लेने उसके घर जा रहे हैं. इस बारात का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. 


आजकल हर इंसान का अपना सपना होता है कि वह अपनी शादी को कुछ अलग और सबसे खास बनाये, ताकि उसकी शादी लोगों को काफी लंबे समय तक याद रहे और उनकी शादी की चारो तरफ चर्चा की जाए. ऐसे में एक शख्स ने भी कुछ हट कर किया है. वह अपने दुल्हन को लाने पूरे 51 ट्रैक्टर लेकर उसके घर पहुंचा. आप वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि ट्रैक्टरों की एक लंबी कतार दिख रही है. जिसमें सभी ट्रैक्टर एक दूसरे के पीछे लाइन में बनते हुए धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे हैं. यह विडियो को देखने पर ऐसा लग रहा जैसे कोई सेना जंग लड़ने को निकल रही हो.


बता दे की यह वायरल वीडियो राजस्थान की एक बारात का है. जिसमें दूल्हा अपनी बारात में 150 बारातियों के साथ 51 ट्रैक्टरों को लेकर जा रहा है. आप वीडियो में की दूल्हा खुद भी ट्रैक्टर चला रहा है. इस वीडियो को अबतक कुल 23 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इतना ही नही, इस विडियो पर लोग ढेरों मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. बता दे की एक यूजर ने कमेंट् करते लिखा- हम तो चारा भी स्कार्पियो पर लेने जाते हैं.