मोतिहारी में युवक की चाकू मारकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम, SIT का गठन RCBvsRR: “जागो, विपक्षी टीम के गेंदबाजों को कूटो और सो जाओ”, इस सीजन कोहली के पांचवे अर्धशतक के बाद सामने आई फैंस की प्रतिक्रियाएं पहलगाम हमले का मामला पहुंचा अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार उच्चायोग के पास, पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग BSF Jawan Captured: गलती से जीरो लाइन को पार कर गया BSF जवान, पाक रेंजर्स ने हिरासत में लिया चली समीयाना में आज तोहरे चलते गोली..बर्थडे पार्टी में कट्टा लहराकर युवक-युवतियों ने किया डांस, वीडियो हो गया वायरल भारत की कार्रवाई के खिलाफ पाकिस्तान ने उठाए कदम, एयरस्पेस और वाघा बॉर्डर को किया बंद Pahalgam Terror Attack: ढाबे वाले की गलती ने बचा ली 11 लोगों की जान, पहलगाम हमले में बाल-बाल बचे पर्यटकों की आपबीती Bihar Politics: VIP ने सुपौल के छातापुर में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा हुए शामिल महागठबंधन की बैठक में CM फेस पर फिर चर्चा नहीं: तेजस्वी को जवाब नहीं सूझा, कहा-पिछली ही बैठक में सब तय हुआ था, होशियार लोग समझ रहे हैं Bihar Rain Alert: बिहार में बदलेगा मौसम का मिजाज, 26 से 30 अप्रैल तक होगी आंधी-बारिश
08-Jun-2022 01:20 PM
By
DESK : एक्टर शाहिद कपूर और एक्ट्रेस नोरा फतेही का एक वीडियो हाल हीं में सामने आया है जिसमें दोनों को एक साथ डांस करते हुए देखा गया था. ‘IIFA 2022’ के स्टेज से वायरल हुआ यह वीडियो देखकर सोशल मीडिया यूजर्स और शाहिद-नोरा के फैंस के अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर अनुमान लगा रहे हैं. वहीं अगर बात मीडिया रिपोर्ट्स की करें तो, स्टेज के बाद से नोरा-शाहिद अब सिल्वर स्क्रीन पर धूम मचाने वाले हैं.ऐसा माना जा रहा है कि दोनों कलाकार जल्द हीं बॉलीवुड के अपकमिंग प्रोजेक्ट में एक साथ दिखने वाले है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को खुद नोरा फतेही ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. अगर वीडियो को देखेंगे तो वीडियो में शाहिद, नोरा फतेही को डांस स्टेप सिखाते हुए नज़ार आ रहे हैं. IIFA 2022 के लिए रिहर्सल करने के लिए नोरा ने शॉर्ट्स और स्पोर्ट्स ब्रा कैरी किया है. जबकि शाहिद कूपर लूज ट्रैक पैंट और टी-शर्ट में नजर आ रहे हैं.
नोरा फतेही ने शेयर किया वीडियो
यूं तो नोरा का यह वीडियो पोस्ट तीन दिन पुराना है लेकिन उनके चाहने वाले इसे ताबतोड़ शेयर कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. लोगों को वीडियो में नोरा-शाहिद की केमेस्ट्री काफी पसंद आ रही है. भले ही आईफा अवार्ड्स के दौरान शाहिद-नोरा के बीच यह महेज एक इत्तेफाक हो, लेकिन नेटिज़न्स ने अनुमान लगाना शुरू कर दिया कि हो न हो ये दोनों किसी प्रोजेक्ट पर साथ काम कर रहें हैं.
नोरा-शाहिद को सिल्वर स्क्रीन पर देखना चाहते हैं फैंस
नोरा के पोस्ट पर कई फैन्स ने उनसे सवाल करते हुए पूछा कि क्या वे दोनों किसी प्रोजेक्ट पर एक साथ काम करने जा रहे हैं? वहीं अदाकारा के पोस्ट पर एक फैन ने एक्साइटमेंट बताते हुए लिखा- मैं आप दोनों के लिए बेहद खुश हूं, आपकी जोड़ी पर्दे पर धूम मचाएगी. वहीं दूसरे फैन लिखा- ”हां शाहिद कपूर और नोरा के लिए एक्साइटेड हूं”. वहीं बात अगर तीसरे फैन की करें तो एक तीसरे ने लिखा -शाहिद और नोरा को एक फ्रेम में देखने के बाद अब सिल्वर स्क्रीन पर देखना चाहुंगा.
‘जर्सी’ में दिखे शाहिद, ‘भुज’ में नजर आई थीं नोरा
बात अगर काम की करें तो, शाहिद को हाल में हीं फिल्म ‘जर्सी’ में देखा गया था. फिल्म में भले ही शाहिद ने शानदार एक्टिंग की लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह सुपर फ्लॉप साबित हुई. बता दें कि ‘जर्सी’ एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जिसे गौतम तिन्ननुरी ने लिखा और डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में शाहिद कपूर के साथ मृणाल ठाकुर लीड रोल में थी. वहीं नोरा को आखिरी बार अजय देवगन की फिल्म ‘भुज’ में नजर आई थीं. लेकिन इसके बाद तो यह देखने वाली बात होगी कि सच में फैंस को नोरा और शाहीद की जोड़ी देखने को मिलेगी या नहीं.