बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा मोबाइल पर पत्नी से बात करने के दौरान युवक ने उठा लिया बड़ा कदम, दो साल पहले किया था लव मैरिज BIHAR NEWS : पटना में DRI की बड़ी कार्रवाई, साधु वेश में वन्यजीव तस्करों का भंडाफोड़; करोड़ों के तेंदुए की खाल बरामद खगड़िया में तेजस्वी यादव की गाड़ी कीचड़ में फंसी, ट्रैक्टर की मदद से निकाला गया New Rail Bridge Bihar: बिहारवासियों को बड़ी खुशखबरी, इस दिन से शुरू होगा यह पुल; तीन जिले के लोगों को मिलेगा सीधा फायदा BIHAR NEWS : बिहार में उद्यमिता को बढ़ावा : मुख्यमंत्री उद्यमी योजना और लघु उद्यमी योजना से अब तक 1.15 लाख से अधिक लाभुकों को मिला सहारा
08-Jun-2022 01:20 PM
By
DESK : एक्टर शाहिद कपूर और एक्ट्रेस नोरा फतेही का एक वीडियो हाल हीं में सामने आया है जिसमें दोनों को एक साथ डांस करते हुए देखा गया था. ‘IIFA 2022’ के स्टेज से वायरल हुआ यह वीडियो देखकर सोशल मीडिया यूजर्स और शाहिद-नोरा के फैंस के अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर अनुमान लगा रहे हैं. वहीं अगर बात मीडिया रिपोर्ट्स की करें तो, स्टेज के बाद से नोरा-शाहिद अब सिल्वर स्क्रीन पर धूम मचाने वाले हैं.ऐसा माना जा रहा है कि दोनों कलाकार जल्द हीं बॉलीवुड के अपकमिंग प्रोजेक्ट में एक साथ दिखने वाले है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को खुद नोरा फतेही ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. अगर वीडियो को देखेंगे तो वीडियो में शाहिद, नोरा फतेही को डांस स्टेप सिखाते हुए नज़ार आ रहे हैं. IIFA 2022 के लिए रिहर्सल करने के लिए नोरा ने शॉर्ट्स और स्पोर्ट्स ब्रा कैरी किया है. जबकि शाहिद कूपर लूज ट्रैक पैंट और टी-शर्ट में नजर आ रहे हैं.
नोरा फतेही ने शेयर किया वीडियो
यूं तो नोरा का यह वीडियो पोस्ट तीन दिन पुराना है लेकिन उनके चाहने वाले इसे ताबतोड़ शेयर कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. लोगों को वीडियो में नोरा-शाहिद की केमेस्ट्री काफी पसंद आ रही है. भले ही आईफा अवार्ड्स के दौरान शाहिद-नोरा के बीच यह महेज एक इत्तेफाक हो, लेकिन नेटिज़न्स ने अनुमान लगाना शुरू कर दिया कि हो न हो ये दोनों किसी प्रोजेक्ट पर साथ काम कर रहें हैं.
नोरा-शाहिद को सिल्वर स्क्रीन पर देखना चाहते हैं फैंस
नोरा के पोस्ट पर कई फैन्स ने उनसे सवाल करते हुए पूछा कि क्या वे दोनों किसी प्रोजेक्ट पर एक साथ काम करने जा रहे हैं? वहीं अदाकारा के पोस्ट पर एक फैन ने एक्साइटमेंट बताते हुए लिखा- मैं आप दोनों के लिए बेहद खुश हूं, आपकी जोड़ी पर्दे पर धूम मचाएगी. वहीं दूसरे फैन लिखा- ”हां शाहिद कपूर और नोरा के लिए एक्साइटेड हूं”. वहीं बात अगर तीसरे फैन की करें तो एक तीसरे ने लिखा -शाहिद और नोरा को एक फ्रेम में देखने के बाद अब सिल्वर स्क्रीन पर देखना चाहुंगा.
‘जर्सी’ में दिखे शाहिद, ‘भुज’ में नजर आई थीं नोरा
बात अगर काम की करें तो, शाहिद को हाल में हीं फिल्म ‘जर्सी’ में देखा गया था. फिल्म में भले ही शाहिद ने शानदार एक्टिंग की लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह सुपर फ्लॉप साबित हुई. बता दें कि ‘जर्सी’ एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जिसे गौतम तिन्ननुरी ने लिखा और डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में शाहिद कपूर के साथ मृणाल ठाकुर लीड रोल में थी. वहीं नोरा को आखिरी बार अजय देवगन की फिल्म ‘भुज’ में नजर आई थीं. लेकिन इसके बाद तो यह देखने वाली बात होगी कि सच में फैंस को नोरा और शाहीद की जोड़ी देखने को मिलेगी या नहीं.