गयाजी में किसान सम्मेलन का आयोजन, सूरज यादव ने किसानों की आवाज़ बनने का लिया संकल्प थाने के लॉकअप से फरार कैदियों को पुलिस ने दबोचा, चौकीदार और OD ऑफिसर पर सहरसा SP ने की कार्रवाई बाढ़ पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग: अनशन के दौरान RJD नेता की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मिलने पहुंचे मनोज झा मुजफ्फरपुर: कॉलेज प्राचार्या पर महिला कर्मी की पिटाई और वसूली का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला पूर्णिया में NSD का नाट्य उत्सव: विद्या विहार स्कूल में 21-22 सितम्बर को विशेष प्रस्तुतियाँ बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा
12-Sep-2020 03:30 PM
By
DESK : पूरे देशभर में NEET एग्जाम का आयोजन 13 सितंबर 2020 को किया जा रहा है. कोरोना के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग के पालन करने के लिए एनटीए ने परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 3863 कर दी है. रविवार को आयोजित होने वाली पेपर- पेन पर बेस्ड इस परीक्षा में छात्रों को कोरोना मुक्त होने का सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म देना होगा. वहीं नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने परीक्षा को लेकर कई गाइडलाइन्स जारी की है. अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
आपको बता दें कि नीट की परीक्षा के लिए बिहार के दो जिलों में सेंटर बनाये गए हैं. राजधानी पटना में 178 परीक्षा केंद्र तो वहीं गया में 14 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. राजधानी में 72,361 और गया में 6,599 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा को कदाचार मुक्त बनाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर भी इंतजाम किए जा रहे हैं. जिला प्रशासन ने ट्रैफिक प्लान पर भी ध्यान रखा है.
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर विभाग ने कुछ खास गाइडलाइन्स जारी की हैं जिनमें ड्रेस कोड भी शामिल है. गाइडलाइन्स के अनुसार परीक्षा केंद्रों पर लंबी आस्तीन वाले हल्के कपड़े पहनकर आने वाले उम्मीदवार परीक्षा का हिस्सा नहीं बन सकेंगे. एनटीए के अनुसार, उम्मीदवार किसी धार्मिक प्रथा के चलते विशेष पोशाक पहनते हैं तो उन्हें परीक्षा केंद्र में रिपोर्टिंग टाइम से एक घंटे पहले रिपोर्ट करना होगा. महिला और पुरुष उम्मीदवार स्लीपर, कम हील वाली सैंडल या फुटवियर पहनकर आ सकते हैं, लेकिन जूते पहनने की इजाजत नहीं दी जाएगी. किसी विशेष परिस्थिति जैसे मेडिकल आदि की स्थिति में एनटीए का अप्रूवल मान्य होगा. इसके अलावा उम्मीदवार को घर से पहनकर आए मास्क को हटाकर परीक्षा केंद्र में मिलने वाले मास्क का इस्तेमाल करना होगा.