ब्रेकिंग न्यूज़

जेब में फटा iPhone-13, गंभीर रूप से झुलसा युवक, Apple की सुरक्षा पर उठे सवाल मोतिहारी में युवक की चाकू मारकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम, SIT का गठन RCBvsRR: “जागो, विपक्षी टीम के गेंदबाजों को कूटो और सो जाओ”, इस सीजन कोहली के पांचवे अर्धशतक के बाद सामने आई फैंस की प्रतिक्रियाएं पहलगाम हमले का मामला पहुंचा अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार उच्चायोग के पास, पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग BSF Jawan Captured: गलती से जीरो लाइन को पार कर गया BSF जवान, पाक रेंजर्स ने हिरासत में लिया चली समीयाना में आज तोहरे चलते गोली..बर्थडे पार्टी में कट्टा लहराकर युवक-युवतियों ने किया डांस, वीडियो हो गया वायरल भारत की कार्रवाई के खिलाफ पाकिस्तान ने उठाए कदम, एयरस्पेस और वाघा बॉर्डर को किया बंद Pahalgam Terror Attack: ढाबे वाले की गलती ने बचा ली 11 लोगों की जान, पहलगाम हमले में बाल-बाल बचे पर्यटकों की आपबीती Bihar Politics: VIP ने सुपौल के छातापुर में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा हुए शामिल महागठबंधन की बैठक में CM फेस पर फिर चर्चा नहीं: तेजस्वी को जवाब नहीं सूझा, कहा-पिछली ही बैठक में सब तय हुआ था, होशियार लोग समझ रहे हैं

नेशनल फेडरेशन प्रतियोगता में भागलपुर के लाल का हुआ चयन, 3000 मीटर रेस में बिहार का करेगा प्रतिनिधित्व

नेशनल फेडरेशन प्रतियोगता में भागलपुर के लाल का हुआ चयन, 3000 मीटर रेस में बिहार का करेगा प्रतिनिधित्व

27-Jul-2021 08:55 PM

By Shushil

BHAGALPUR: भागलपुर के नाथनगर प्रखंड क्षेत्र स्थित मिर्जापुर निवासी प्रकाश यादव के बेटे रमण राज का चयन 19वें फेडरेशन जूनियर नेशनल प्रतियोगता के लिए हुआ है। रमन ने इस प्रतियोगिता के लिए कड़ी मेहनत की है। गांवो के खेतों के मेड़ पर दौड़ लगाते-लगाते आज जूनियर नेशनल प्रतियोगिता का प्रतिनिधित्व बिहार के लिए करने जा रहा है। इसके लिए रमन के परिवार और उनके समाज तथा खेल प्रेमियों में काफी खुशी की लहर है। यह प्रतियोगता 31 जुलाई से दो अगस्त तक हरियाणा के संगरूर में आयोजित होने जा रही है। 


रमन ने बताया कि विगत चार वर्षों से नाथनगर के आशादीप क्लब से जुड़कर की गई कड़ी मेहनत का फल है और उन्होंने कहा कि प्रतिदिन सुबह-शाम चार घंटे खेतों के मेढ़ पर दौड़कर पसीना बहाने का परिणाम आज हमे नेशनल प्रतियोगता में बिहार का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला और तीन हजार मीटर दौड़ के लिए चयनित किया गया है। 


रमन के कोच जितेंद्र मणि राकेश ने बताया कि रमण राज नवगाछिया स्तिथ ढोलबज्जा हाई स्कूल में इंटर का छात्र है और उसके पिता प्रकाश यादव मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण इन्हें भी कई बार मजदूरी के लिए पिता के साथ जाना पड़ा है। कोच ने बताया कि कोरोना काल में भी रमण ने प्रैक्टिस के लिए प्रतिदिन खेत के मेढ़ पर पसीना बहाया। उसकी सच्ची लगन और कड़ी मेहनत के कारण ही उसका चयन नेशनल प्रतियोगता में तीन हज़ार मीटर की दौड़ में हुआ है। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी रमण ने कई राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं में अपनी उपलब्धि गिनाई है। 


रमण की अबतक की ये उपलब्धियां:-

1:- असम के गुवाहाटी में 32वें इस्ट जोन जूनियर एथलेटिक प्रतियोगिता में दो हजार मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान पर कब्जा रहा। जोकि 28-29 दिसंबर 2020 को हुआ था।

2:- पटना में 2019 में आयोजित बिहार राज्य स्तरीय स्कूल खेल प्रतियोगिता में 15 सौ एवं 3 हजार मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान पर रहा।

3:- बिहार स्कूल खेल प्रतियोगिता जो कि पटना 2018 में आयोजित हुआ था, उसमे 300 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पाया।

4:- दिल्ली में 2008 में आयोजित स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया में टॉप 10 में स्थान हासिल किया।