IRCTC ने लॉन्च किया RailOne Super App, अब एक ही एप पर मिलेंगी ट्रेन से जुड़ी सभी सेवाएं IRCTC ने लॉन्च किया RailOne Super App, अब एक ही एप पर मिलेंगी ट्रेन से जुड़ी सभी सेवाएं "बिहार को बनेगा स्टार्टअप हब", स्टार्टअप स्पार्क 2.0 में बोले उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा Patna News: पटना में बढ़ रही लग्जरी कारों की डिमांड, 3 साल में खरीदे गए 1403 महंगे फोर व्हीलर; यह गाड़ी बनी लोगों की पहली पसंद Patna News: पटना में बढ़ रही लग्जरी कारों की डिमांड, 3 साल में खरीदे गए 1403 महंगे फोर व्हीलर; यह गाड़ी बनी लोगों की पहली पसंद सेक्स की नौकरी और कॉल बॉय बनाने के नाम पर करोड़ों की ठगी, पटना से तीन शातिर गिरफ्तार Bihar News: बिहार के इस जिले में सांप के डसने से लड़की समेत दो की मौत, बरसात में बढ़े मामले टुनटुन साह और पूर्व मेयर सीमा साह VIP में शामिल, मुकेश सहनी बोले- अति पिछड़ों को मिलेगा हक Bihar Politics: 'सीमांचल में साम्प्रदायिक राजनीति की कोशिश में RJD-कांग्रेस’ मंत्री संतोष सुमन का बड़ा हमला Bihar Politics: 'सीमांचल में साम्प्रदायिक राजनीति की कोशिश में RJD-कांग्रेस’ मंत्री संतोष सुमन का बड़ा हमला
15-Nov-2020 08:42 PM
By Ramesh Rai
SAMASTIPUR : बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी है लेकिन इसके बावजूद भी कई इलाकों में धड़ल्ले से शराब की बिक्री की जाती है. ताजा मामला समस्तीपुर जिले का है. जहां शराब के नशे में धुत एक चौकीदार ने महिला के साथ सरेआम छेड़खानी और मारपीट की. जिसके कारण स्थानीय लोगों ने उसकी पिटाई भी की. इस घटना के संबंध में पीड़ित महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
मामला समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर थाना इलाके का है. जहां मऊ बाजार में नशे में धुत एक चौकीदार ने एक महिला से सरेआम छेड़खानी और मारपीट की घटना को अंजाम दिया. छेड़खानी का विरोध करने के बाद चौकीदार द्वारा महिला की सरेराह पिटाई करने से स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और आरोपी चौकीदार की भी जमकर धुनाई कर दी और फिर उसे शराब के नशे में ही पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा है. साथ ही पुलिस कस्टडी में ही उसका इलाज भी कराया जा रहा है.
इस घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह नशे में धुत चौकीदार पप्पू महतो मऊ बाजार निवासी जितेन्द्र प्रसाद साह की चाय दुकान पर पहुंचा और उसकी पत्नी सुनैना देवी से शराब पीने के लिए ग्लास और पानी देने को कहा. महिला दुकानदार द्वारा दुकान में बैठ कर शराब पीने देने से इंकार करने पर उक्त चौकीदार ने महिला के साथ दुकान में ही छेड़खानी की और फिर उसकी साड़ी पकड़कर दुकान से बाहर खींच कर उसे सरेआम काफी देर तक पिटाई भी करता रहा.
इसी दौरान किसी ने इस घटना की वीडियो भी बना ली और उसे सोशल मीडिया पर वस्यरल कर दिया. इस घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग गुस्से में आकर उस चौकीदार की भी जमकर पिटाई कर दी. इससे चौकीदार भी गम्भीर रूप से जख्मी हो गया है. जिसका ग्रामीणों ने वीडियो भी बना लिया. जो सोशल मीडिया पर वाइरल हो रहा है.
ग्रामीणों ने बताया कि जख्मी चौकीदार के मुंह से शराब की गंध आ रही थी. लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जख्मी चौकीदार को मेडिकल के लिए पीएचसी ले गयी. जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे रेफर किया गया.
थानाध्यक्ष शिवजी पासवान ने बताया कि पीड़िता द्वारा अपने साथ हुई घटना को लेकर आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. जख्मी चौकीदार को हिरासत में लेते हुए समुचित इलाज के लिए भेजा गया है. ग्रामीणों ने बताया कि यह चौकीदार अक्सर शनिचरा स्थान और मऊ बाजार में नशे में धुत होकर लोगों के साथ अभद्र व्यवहार करता है. साथ ही ताड़ी दुकान और जुआ के अड्डों से अवैध वसूली करता रहा है.