ब्रेकिंग न्यूज़

Patna Crime News: रईसजादों के निशाने पर पटना पुलिस, थार के बाद अब क्रेटा से पुलिसकर्मियों को कुचलने की कोशिश Patna Crime News: रईसजादों के निशाने पर पटना पुलिस, थार के बाद अब क्रेटा से पुलिसकर्मियों को कुचलने की कोशिश नवादा में शराब से भरी इनोवा जब्त, दो होमगार्ड गिरफ्तार, शराब तस्करी में संलिप्तता उजागर Bihar Ias Transfer: नीतीश सरकार ने कई वरिष्ठ IAS अफसरों का किया ट्रांसफर, दिया अतिरिक्त प्रभार, जानें.... Bihar Crime News: मोकामा गोलीकांड के आरोपी गैंगस्टर सोनू को हाई कोर्ट से मिली बेल, अनंत सिंह और उनके समर्थकों पर की थी कई राउंड फायरिंग Bihar Crime News: मोकामा गोलीकांड के आरोपी गैंगस्टर सोनू को हाई कोर्ट से मिली बेल, अनंत सिंह और उनके समर्थकों पर की थी कई राउंड फायरिंग Literacy Rate: यह राज्य बना देश का तीसरा पूर्ण साक्षर स्टेट, 95.6% साक्षरता दर के साथ रचा इतिहास; जानिए.. यूपी-बिहार का हाल Literacy Rate: यह राज्य बना देश का तीसरा पूर्ण साक्षर स्टेट, 95.6% साक्षरता दर के साथ रचा इतिहास; जानिए.. यूपी-बिहार का हाल मधुबनी में बस और नींबू लदे ट्रक से विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद, पांच तस्कर गिरफ्तार Malik Trailer: राजकुमार राव की फिल्म 'मालिक' का ट्रेलर रिलीज, इस दिन सिनेमाघरों में दिखेगी दमदार मूवी

नालंदा में अंतरराज्यीय लुटेरा गैंग का पर्दाफाश, हाईवे पर लोगों को बनाते थे शिकार

नालंदा में अंतरराज्यीय लुटेरा गैंग का पर्दाफाश, हाईवे पर लोगों को बनाते थे शिकार

27-Nov-2020 08:52 PM

By Pranay Raj

NALANDA :  सोहसराय थाना पुलिस ने 20 नवंबर को ट्रक के साथ फार्च्यून ऑयल के लूट मामले का खुलासा कर दिया. नालंदा पुलिस ने अंतरराज्यीय लुटेरा गैंग का पर्दाफाश अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जो हाइवे पर लोगों को अपना शिकार बनाते थे. पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार जेल भेज दिया है.


पटना जिला के मेहंदी गंज थाना अंतर्गत शिवाजी नगर के रहने वाले वादी कुमार नयन ने 20 नवंबर को सोहसराय थाने में एक लिखित आवेदन दिया था, जिसमें कहा गया था कि टाटा 1109 ट्रक पर 725 कार्टून फॉर्च्यूनर सोया ऑयल पटना जिला से बिहारशरीफ के लिए 19 नवंबर की देर शाम 9:00 बजे बिहार शरीफ पहुंचा. रात हो जाने के कारण गाड़ी से तेल को अनलोड नहीं किया गया. पटना जिला के खुसरूपुर थाना अंतर्गत मौसिमपुर गांव निवासी चालक चंद्र किशोर चौबे सोहसराय थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर पेट्रोल पंप के पास गाड़ी लगा कर सो गया रात्रि करीब 1:00 बजे मिनी ट्रक से आए बदमाशों ने उक्त पेट्रोल पंप पर लगी ट्रक के ड्राइवर साइड के शीशे को तोड़ कर गाड़ी में प्रवेश कर गया और ड्राइवर को अपने कब्जे में लेकर वहां से गाड़ी लेकर फरार हो गया. जिसे गिरियक थाना अंतर्गत शिवानी पेट्रोल पंप के पास ट्रक से पूरा फॉर्च्यूनर ऑइल दूसरे ट्रक में लोड कर वहां से फरार हो गया.


सदर डीएसपी मोहम्मद शिवली नोमानी ने बताया कि वैज्ञानिक पद्धति से अनुसंधान किए जाने के पश्चात सागर कुमार एवं उसके गिरोह की भूमिका रहने की बात प्रकाश में आई. उसके बाद सागर कुमार के भाई सौरव कुमार तथा सहयोगी विपिन साव को गिरफ्तार किया गया. जिसकी निशानदेही पर मिथुन कुमार जो कि वारसलीगंज के गोदाम से लूटा गया फॉर्च्यून तेल को बरामद किया गया. इस घटना को अंजाम देने वाले के रूप में मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश के अज्ञात गिरोह की भूमिका रहने की पुष्टि हुई है. जिसके विरुद्ध गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. इस प्रकार कांड का पूर्ण रूप में उद्भेदन कर कांड में सम्मिलित अपराधी को गिरफ्तार किया गया है.


गिरफ्त अपराधियों में नवादा जिला के वारसलीगंज थाना क्षेत्र के उत्तर बाजार के रहने वाले सुबोध कुमार का पुत्र सौरभ कुमार, शेखपुरा जिला के कसार थाना क्षेत्र के परमेश्वर साव का पुत्र विपिन एवं ससबहना गांव के स्वर्गीय शिवकुमार साव का पुत्र मिथुन कुमार शामिल हैं. इनके पास से 725 कार्टून फार्च्यून सोया ऑइल में से 660 कार्टून सोया ऑइल, लूटी गई ट्रक और ड्राइवर का मोबाइल बरामद कर लिया गया है.