ब्रेकिंग न्यूज़

जेब में फटा iPhone-13, गंभीर रूप से झुलसा युवक, Apple की सुरक्षा पर उठे सवाल मोतिहारी में युवक की चाकू मारकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम, SIT का गठन RCBvsRR: “जागो, विपक्षी टीम के गेंदबाजों को कूटो और सो जाओ”, इस सीजन कोहली के पांचवे अर्धशतक के बाद सामने आई फैंस की प्रतिक्रियाएं पहलगाम हमले का मामला पहुंचा अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार उच्चायोग के पास, पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग BSF Jawan Captured: गलती से जीरो लाइन को पार कर गया BSF जवान, पाक रेंजर्स ने हिरासत में लिया चली समीयाना में आज तोहरे चलते गोली..बर्थडे पार्टी में कट्टा लहराकर युवक-युवतियों ने किया डांस, वीडियो हो गया वायरल भारत की कार्रवाई के खिलाफ पाकिस्तान ने उठाए कदम, एयरस्पेस और वाघा बॉर्डर को किया बंद Pahalgam Terror Attack: ढाबे वाले की गलती ने बचा ली 11 लोगों की जान, पहलगाम हमले में बाल-बाल बचे पर्यटकों की आपबीती Bihar Politics: VIP ने सुपौल के छातापुर में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा हुए शामिल महागठबंधन की बैठक में CM फेस पर फिर चर्चा नहीं: तेजस्वी को जवाब नहीं सूझा, कहा-पिछली ही बैठक में सब तय हुआ था, होशियार लोग समझ रहे हैं

MUZAFFARPUR NEWS: बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री बांटने पहुंचे खेसारी लाल यादव, भीड़ इतनी उमड़ी कि सामान कम पड़ गया

MUZAFFARPUR NEWS: बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री बांटने पहुंचे खेसारी लाल यादव, भीड़ इतनी उमड़ी कि सामान कम पड़ गया

11-Oct-2024 03:01 PM

By First Bihar

MUZAFFARPUR: भारत के पड़ोसी देश नेपाल से भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने के बाद उत्तर बिहार के कई जिलों में कुछ दिन पहले भीषण बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी। बाढ़ से जनजीवन काफी प्रभावित हो गया था। कई गांव और घर पानी में डूब गया था। लोग किसी तरह ऊंचे स्थानों पर अपना जीवन काट रहे है। मुज़फ्फरपुर में भी बाढ़ ने कई प्रखंडों में अपना कहर बरपाया है। बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री को बांटने के लिए भोजपुरी सिंगर व एक्टर खेसारी लाल यादव मुजफ्फरपुर के औराई में पहुंचे थे लेकिन लोगों की भीड़ इतनी उमड़ पड़ी कि सामान कम पड़ गया। एक पैकेट के लिए दस लोग छिना झपटी कर रहे थे। 


जब राहत सामग्री खत्म हो गयी तब खेसारी लाल की गाड़ी के पीछे लोग राहत सामग्री लेने के लिए दौड़ने लगे। आगे-आगे खेसारी लाल की गाड़ी और पीछे-पीछे सैकड़ों की भीड़ देखने को मिली। खेसारी लाल की गाड़ी के पीछे दौड़ रहे लोगों को पुलिस कर्मी रोक रहे थे लेकिन वो नहीं मान रहे थे बाद में जब खेसारी लाल की गाड़ी बहुत आगे निकल गयी तब थक हारकर लोग वही रूक गये। लोग कहने लगे कि राहत सामग्री मुझे नहीं मिला। 


बता दें कि नेपाल से पानी छोड़े जाने के बाद मुज़फ्फरपुर में सबसे पहले बागमती नदी ने औराई कटरा और गयाघाट प्रखंड के तक़रीबन दो दर्जन पंचायतों को प्रभावित किया फिर बागमती नदी का तटबंध सीतामढ़ी जिले में क्षतिग्रस्त हो गया जिसका खासा प्रभाव मुजफ्फरपुर के औराई प्रखंड पर पड़ा। इतना ही नहीं जब बागमती का जलस्तर कम हुआ और लोगों ने राहत की सांस लेना शुरु ही किया था कि तभी लखनदेई नदी ने औराई प्रखंड में कहर बरपा दिया और लखनदेई नदी का तटबंध औराई प्रखंड के राम खेतारी पंचायत में टूट गया जिसके कारण औराई के दर्जनों पंचायत और कटरा के कुछ पंचायत फिर से बाढ़ की चपेट में आ गया। हालांकि मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन और मुजफ्फरपुर पुलिस के द्वारा बाढ़ पीड़ितों के लिए लगातार सहायता पहुंचाई जा रही थी और जगह-जगह सामूहिक किचेन चलाया जा रहा था। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्वास्थ्य शिविर की व्यवस्था की गई थी। वहीं अन्य जो सुविधायें होती है उसे जिला प्रशासन के द्वारा जमीनी स्तर पर किया गया था। अब तमाम नदियों के जलस्तर में कमी आने से लोगों ने राहत की सांस ली है।


 नीतीश सरकार ने बाढ़ पीड़ितों के खाते में 7-7 हजार ट्रांसफर किया है लेकिन लोगों को नुकसान इतना हुआ है कि यह पैसा भी कम पड़ जा रहा है। लोग आज भी राहत और मदद की आस सरकार से लगाए हुए है। वही आज बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए मुज़फ्फरपुर के औराई प्रखंड भोजपुरी जगत के जानें माने अभिनेता व सिंगर खेसारी लाल यादव सामने आए। बाढ़ पीड़ितों से मुलाक़ात कर उन्होंने उनके बीच राहत सामग्री का वितरण किया। खेसारी चैरेटेबल फाउंडेशन (NGO) की ओर से बाढ़ पीड़ितों को बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया। वही उनके पूरे कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की पुख्ता इंतजाम किया गया था। हालांकि लोगों की भीड़ इतनी थी कि राहत सामग्री कम पड़ गया। आगे गाड़ी पर खेसारी लाल और उनके लोग जा रहे थे और हजारों की संख्या में बाढ़ पीड़ित उनके पीछे-पीछे राहत सामग्री को लेने के लिए दौड़ रहे थे। लोगों की भीड़ इतनी उमड़ पड़ी कि सामान कम पड़ गया। एक पैकेट के लिए दस लोग छिना झपटी कर रहे थे। जब राहत सामग्री खत्म हो गयी तब खेसारी लाल की गाड़ी के पीछे लोग राहत सामग्री लेने के लिए दौड़ने लगे। आगे-आगे खेसारी लाल की गाड़ी और पीछे-पीछे हजारों की भीड़ देखने को मिली। खेसारी लाल की गाड़ी के पीछे दौड़ रहे लोगों को पुलिस कर्मी रोक रहे थे लेकिन वो नहीं मान रहे थे बाद में जब खेसारी लाल की गाड़ी बहुत आगे निकल गयी तब थक हारकर लोग वही रूक गये। लोग कहने लगे कि राहत सामग्री मुझे नहीं मिला।