ब्रेकिंग न्यूज़

मोतिहारी में युवक की चाकू मारकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम, SIT का गठन RCBvsRR: “जागो, विपक्षी टीम के गेंदबाजों को कूटो और सो जाओ”, इस सीजन कोहली के पांचवे अर्धशतक के बाद सामने आई फैंस की प्रतिक्रियाएं पहलगाम हमले का मामला पहुंचा अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार उच्चायोग के पास, पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग BSF Jawan Captured: गलती से जीरो लाइन को पार कर गया BSF जवान, पाक रेंजर्स ने हिरासत में लिया चली समीयाना में आज तोहरे चलते गोली..बर्थडे पार्टी में कट्टा लहराकर युवक-युवतियों ने किया डांस, वीडियो हो गया वायरल भारत की कार्रवाई के खिलाफ पाकिस्तान ने उठाए कदम, एयरस्पेस और वाघा बॉर्डर को किया बंद Pahalgam Terror Attack: ढाबे वाले की गलती ने बचा ली 11 लोगों की जान, पहलगाम हमले में बाल-बाल बचे पर्यटकों की आपबीती Bihar Politics: VIP ने सुपौल के छातापुर में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा हुए शामिल महागठबंधन की बैठक में CM फेस पर फिर चर्चा नहीं: तेजस्वी को जवाब नहीं सूझा, कहा-पिछली ही बैठक में सब तय हुआ था, होशियार लोग समझ रहे हैं Bihar Rain Alert: बिहार में बदलेगा मौसम का मिजाज, 26 से 30 अप्रैल तक होगी आंधी-बारिश

मुंगेर के लड़के से इस हीरोइन को हुआ प्यार, शादी रचाने के लिए पूरे शहर में लगा दी है पोस्टर

मुंगेर के लड़के से इस हीरोइन को हुआ प्यार, शादी रचाने के लिए पूरे शहर में लगा दी है पोस्टर

03-Feb-2020 02:26 PM

By

DESK : एक टीवी एक्ट्रेस की लव स्टोरी इन दिनों सुर्ख़ियों में छाई हुई है. लव, सेक्स और धोखा की कहानी तो आपने फिल्मों में जरूर सुनी होगी. लेकिन ये घटना एक टीवी एक्ट्रेस के साथ हकीकत में हो गई है. दरअसल मुंगेर के एक लड़के से फेसबुक पर प्यार होने के बाद टीवी एक्ट्रेस उससे शादी रचाना चाहती है, लेकिन लड़का उसे अब प्रेमिका तक मानने को तैयार नहीं है. 


निमकी मुखिया सीरियल की एक्ट्रेस
घटना मुंगेर जिले के तारापुर की है. जहां टीवी एक्ट्रेस ने पूरे शहर में दगाबाज प्रेमी का पोस्टर चिपकाकर इंसाफ की मांग की है. प्रेमी के धोखा देने के बाद  पीड़ित एक्ट्रेस ने यह कदम उठाया है. दरअसल मुंबई में रह रही शादीशुदा और दो बच्चों की मां और निमकी मुखिया, गठबंधन और क्राइम अलर्ट जैसे टीवी सीरियल में काम कर चुकी टीवी एक्ट्रेस को पहले फेसबुक पर बिहार के मुंगेर जिले के तारापुर के रहने वाले अनंत सिंह के बेटे राहुल कुमार से प्यार हुआ. दोनों ने एक दूसरे से शादी रचाने का वादा भी किया, लेकिन ऐन मौके पर लड़के ने धोखास दे दिया. 


शहर में लगवाई धोखेबाज आशिक का पोस्टर
पीड़ित एक्ट्रेस ने बताया कि शादी के लिए दोनों ने कटिहार में एकरारनामा भी बनवाया था. लेकिन अब उसका आशिक उसके साथ रहने से इनकार कर बैठा है. जिसके कारण हीरोइन ने पूरे शहर में धोखेबाज आशिक का पोस्टर भी लगवाया और दूसरी ओर पुलिस में FIR कर कानूनी कार्रवाई की मांग की. पीड़ित महिला यूपी के सुलतानपुर की रहने वाली है. फिलहाल मुंबई में रहकर टीवी सीरियल में काम करती है. वह निमकी मुखिया, गठबंधन व क्राइम अलर्ट जैसे टीवी सीरियल में काम कर चुकी है. राहुल फिलहाल कटिहार में एक प्राइवेट कम्पनी में काम करता है. 


हीरोइन के साथ राहुल ने किया गंदा काम
पीड़ित एक्ट्रेस ने बताया कि वे लोग 5 साल पहले फेसबुक पर मिले थे. दोनों एक साथ कई बार मिले. इस दौरान दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बना. राहुल ने उसे अपने प्यार के जाल में फंसा कर पांच साल कर शारीरिक और आर्थिक शोषण किया और अब राहुल शादी रचाने से इनकार कर रहा है. राहुल ने शादी रचाने के नाम पर उससे 5 लाख रुपये और जेवरात लिए हैं. इतना ही नहीं राहुल ने सुलतानपुर की सारी सम्पत्ति भी अपने नाम करने का दबाव बनाया. 


आशिक को ब्लैकमेल कर रही है
राहुल के पिता अनंत सिंह ने बताया कि महिला फ्रॉड है. उन्होंने बताया कि महिला ने उसके बेटे को अपने बारे में अविवाहित बताया थी और राहुल को अंधेरे में रख कर अपने प्यार के जाल में फांस ली. राहुल को जब यह पता चला कि महिला विवाहित है और उसे बच्चे भी हैं तो राहुल ने उससे दूरी बना ली. अब महिला राहुल को ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रही है. तारापुर के डीएसपी रमेश कुमार ने बताया कि महिला की ओर से आवेदन दिया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है.