ब्रेकिंग न्यूज़

अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा मोबाइल पर पत्नी से बात करने के दौरान युवक ने उठा लिया बड़ा कदम, दो साल पहले किया था लव मैरिज BIHAR NEWS : पटना में DRI की बड़ी कार्रवाई, साधु वेश में वन्यजीव तस्करों का भंडाफोड़; करोड़ों के तेंदुए की खाल बरामद खगड़िया में तेजस्वी यादव की गाड़ी कीचड़ में फंसी, ट्रैक्टर की मदद से निकाला गया New Rail Bridge Bihar: बिहारवासियों को बड़ी खुशखबरी, इस दिन से शुरू होगा यह पुल; तीन जिले के लोगों को मिलेगा सीधा फायदा BIHAR NEWS : बिहार में उद्यमिता को बढ़ावा : मुख्यमंत्री उद्यमी योजना और लघु उद्यमी योजना से अब तक 1.15 लाख से अधिक लाभुकों को मिला सहारा Bihar News: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच गयाजी में एक साथ बैठकर किया पिंडदान, विदेशी श्रद्धालुओं ने निभाई भारतीय परंपरा

मुंगेर के लड़के से इस हीरोइन को हुआ प्यार, शादी रचाने के लिए पूरे शहर में लगा दी है पोस्टर

मुंगेर के लड़के से इस हीरोइन को हुआ प्यार, शादी रचाने के लिए पूरे शहर में लगा दी है पोस्टर

03-Feb-2020 02:26 PM

By

DESK : एक टीवी एक्ट्रेस की लव स्टोरी इन दिनों सुर्ख़ियों में छाई हुई है. लव, सेक्स और धोखा की कहानी तो आपने फिल्मों में जरूर सुनी होगी. लेकिन ये घटना एक टीवी एक्ट्रेस के साथ हकीकत में हो गई है. दरअसल मुंगेर के एक लड़के से फेसबुक पर प्यार होने के बाद टीवी एक्ट्रेस उससे शादी रचाना चाहती है, लेकिन लड़का उसे अब प्रेमिका तक मानने को तैयार नहीं है. 


निमकी मुखिया सीरियल की एक्ट्रेस
घटना मुंगेर जिले के तारापुर की है. जहां टीवी एक्ट्रेस ने पूरे शहर में दगाबाज प्रेमी का पोस्टर चिपकाकर इंसाफ की मांग की है. प्रेमी के धोखा देने के बाद  पीड़ित एक्ट्रेस ने यह कदम उठाया है. दरअसल मुंबई में रह रही शादीशुदा और दो बच्चों की मां और निमकी मुखिया, गठबंधन और क्राइम अलर्ट जैसे टीवी सीरियल में काम कर चुकी टीवी एक्ट्रेस को पहले फेसबुक पर बिहार के मुंगेर जिले के तारापुर के रहने वाले अनंत सिंह के बेटे राहुल कुमार से प्यार हुआ. दोनों ने एक दूसरे से शादी रचाने का वादा भी किया, लेकिन ऐन मौके पर लड़के ने धोखास दे दिया. 


शहर में लगवाई धोखेबाज आशिक का पोस्टर
पीड़ित एक्ट्रेस ने बताया कि शादी के लिए दोनों ने कटिहार में एकरारनामा भी बनवाया था. लेकिन अब उसका आशिक उसके साथ रहने से इनकार कर बैठा है. जिसके कारण हीरोइन ने पूरे शहर में धोखेबाज आशिक का पोस्टर भी लगवाया और दूसरी ओर पुलिस में FIR कर कानूनी कार्रवाई की मांग की. पीड़ित महिला यूपी के सुलतानपुर की रहने वाली है. फिलहाल मुंबई में रहकर टीवी सीरियल में काम करती है. वह निमकी मुखिया, गठबंधन व क्राइम अलर्ट जैसे टीवी सीरियल में काम कर चुकी है. राहुल फिलहाल कटिहार में एक प्राइवेट कम्पनी में काम करता है. 


हीरोइन के साथ राहुल ने किया गंदा काम
पीड़ित एक्ट्रेस ने बताया कि वे लोग 5 साल पहले फेसबुक पर मिले थे. दोनों एक साथ कई बार मिले. इस दौरान दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बना. राहुल ने उसे अपने प्यार के जाल में फंसा कर पांच साल कर शारीरिक और आर्थिक शोषण किया और अब राहुल शादी रचाने से इनकार कर रहा है. राहुल ने शादी रचाने के नाम पर उससे 5 लाख रुपये और जेवरात लिए हैं. इतना ही नहीं राहुल ने सुलतानपुर की सारी सम्पत्ति भी अपने नाम करने का दबाव बनाया. 


आशिक को ब्लैकमेल कर रही है
राहुल के पिता अनंत सिंह ने बताया कि महिला फ्रॉड है. उन्होंने बताया कि महिला ने उसके बेटे को अपने बारे में अविवाहित बताया थी और राहुल को अंधेरे में रख कर अपने प्यार के जाल में फांस ली. राहुल को जब यह पता चला कि महिला विवाहित है और उसे बच्चे भी हैं तो राहुल ने उससे दूरी बना ली. अब महिला राहुल को ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रही है. तारापुर के डीएसपी रमेश कुमार ने बताया कि महिला की ओर से आवेदन दिया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है.