ब्रेकिंग न्यूज़

मुख्य सचिव ने दिए निर्देश: योग्य लाभार्थियों को मिले राशन कार्ड, PDS दुकानों की रिक्तियां शीघ्र भरें, Zero Office Day अभियान में सख्ती कैमूर में विवाहिता की संदिग्ध मौत, मायकेवालों ने ससुराल पक्ष पर लगाया जहर देकर मारने का आरोप Bihar: सोनपुर में मनाया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन, पौधारोपण समेत कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन Bihar: सोनपुर में मनाया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन, पौधारोपण समेत कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन Buxar News: विश्वामित्र सेना ने निकाली ‘सनातन जोड़ो यात्रा’, धार्मिक एकता और आस्था का अनूठा संगम Buxar News: विश्वामित्र सेना ने निकाली ‘सनातन जोड़ो यात्रा’, धार्मिक एकता और आस्था का अनूठा संगम वीरपुर में किसान सम्मान समारोह: संजीव मिश्रा ने सैकड़ों किसानों को किया सम्मानित World Athletics Championship 2025: वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचे नीरज चोपड़ा, पहले ही थ्रो में किया क्वालिफाई World Athletics Championship 2025: वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचे नीरज चोपड़ा, पहले ही थ्रो में किया क्वालिफाई यूट्यूबर दिवाकर सहनी और उनके परिवार के साथ मजबूती के साथ खड़ी है वीआईपी: मुकेश सहनी

लवर के साथ भाग रही 2 बच्चों की मां को पति ने पकड़ा, प्रेमी बोला..बचपन से ही इससे प्यार करते हैं, दोनों बच्चे भी मेरे हैं

लवर के साथ भाग रही 2 बच्चों की मां को पति ने पकड़ा, प्रेमी बोला..बचपन से ही इससे प्यार करते हैं, दोनों बच्चे भी मेरे हैं

30-Mar-2024 10:25 PM

By Dhiraj Kumar Singh

JAMUI: जमुई में पति-पत्नी और वो वाला मामला सामने आया है। दरअसल दो बच्चों की मां पति से यह कहकर घर से निकली थी कि वो बच्चों के लिए जूता खरीदने बाजार जा रही है। जहां पहले से उसका प्रेमी इंतजार कर रहा था। दोनों भागने के फिराक में थे। पत्नी अपने प्रेमी के साथ भाग रही थी तभी ऐन वक्त पर पति वहां पहुंच गया। पति ने दोनों को दौड़कर पकड़ा और भागने से रोका। 


इस दौरान बाजार में कई घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा होता रहा। हद तो तब हो गयी जब उमड़ी लोगों की भीड़ के सामने ही प्रेमी ने यह कहा कि दोनों बच्चा उसका है वो ही दोनों का बाप है और इस लड़की से बचपन से ही प्रेम प्रसंग चल रहा था। आज भी वह अपनी प्रेमिका को बहुत प्यार करता है और प्रेमिका भी उसे चाहती है। इतना सुनकर पति भी सन्न रह गया।  


जमुई टाउन थाना क्षेत्र के महिसोड़ी चौक पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब पति-पत्नी और वो के चक्कर में हाई वोल्टेज ड्रामा होने लगा। दरअसल चानन थाना क्षेत्र के शीतला कोड़ासी निवासी संजय कोड़ा की शादी मिर्चा पाठकचक गांव निवासी गंगिया देवी के साथ चार साल पहले हुई थी।और दो बच्चे भी हो गए।लेकिन आज शनिवार को पति संजय कोड़ा के द्वारा अपने ससुराल से पत्नी को विदाई कराकर अपना घर लखीसराय के चानन थाना क्षेत्र के कोड़ासी गांव ले जा रहा था 


वहीं ज्योही जमुई शहर के महिसोड़ी चौक पर पहुंचा वहां पहले से मौजूद प्रेमी के साथ भागने के लिए प्रेमिका बाइक पर बैठ गई।वहीं गनीमत रही कि पति संजय की नजर पत्नी पर पड़ गई और दौड़ कर उसे पकड़ लिया और हल्ला करने लगा जिससे वहां पहले से मौजूद ट्रैफिक पुलिस ने तीनों को पकड़ लिया और बाइक भी जप्त कर ली।वहीं ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और किसी ने डायल 112की पुलिस को सूचना दे दी वहीं मौके पर पहुंची डायल 112 की पुलिस ने बाइक सहित तीनों प्रेमी प्रेमिका और उसके पति को महिला थाने ले गई। वही तथाकथित प्रेमी की पहचान जमुई जिले का लछुआड़ थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव निवासी उत्तम भुइयां के पुत्र छोटू कुमार के रूप में हुई है। 


वही पत्नी गंगिया देवी ने बताया की मेरा पति मुझे नहीं रखता है और ना ही पैसे देता है। मेरी दोस्ती छोटू कुमार के साथ शादी से पहले ही था और मेरी शादी जबरदस्ती करा दी गई अब मैं अपने प्रेमी छोटू कुमार के साथ ही रहूंगी। जबकि पति संजय कोड़ा का कहना है कि ऐसा कोई बात नहीं है हम बाहर में कमाकर इसे पैसा देते हैं यह अपने प्रेमी से घंटों फोन पर बात करती है। वही प्रेमी छोटू कुमार ने बताया कि मेरी दोस्ती बचपन की है और बच्चे भी मेरे हैं। और इसे हम अपने साथ रखना चाहते हैं। 


वहीं पूरे मामले को लेकर महिसोड़ी चौक पर पति-पत्नी और प्रेमी के बीच घंटे हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। वहीं पूरे मामले को लेकर ग्रामीणों की सूचना के बाद पहुंचे डायल 112 के एसआई ने बताया कि हम लोगों को सूचना मिली कि महिसोड़ी चौक पर मारपीट हो रही है जिसकी सूचना के बाद हम लोग पहुंचे और एक बाइक सहित तीनों को थाना ले जा रहे हैं। वहीं पूरे मामले की जांच के बाद अग्रतार कार्रवाई की जाएगी।