ब्रेकिंग न्यूज़

जेब में फटा iPhone-13, गंभीर रूप से झुलसा युवक, Apple की सुरक्षा पर उठे सवाल मोतिहारी में युवक की चाकू मारकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम, SIT का गठन RCBvsRR: “जागो, विपक्षी टीम के गेंदबाजों को कूटो और सो जाओ”, इस सीजन कोहली के पांचवे अर्धशतक के बाद सामने आई फैंस की प्रतिक्रियाएं पहलगाम हमले का मामला पहुंचा अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार उच्चायोग के पास, पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग BSF Jawan Captured: गलती से जीरो लाइन को पार कर गया BSF जवान, पाक रेंजर्स ने हिरासत में लिया चली समीयाना में आज तोहरे चलते गोली..बर्थडे पार्टी में कट्टा लहराकर युवक-युवतियों ने किया डांस, वीडियो हो गया वायरल भारत की कार्रवाई के खिलाफ पाकिस्तान ने उठाए कदम, एयरस्पेस और वाघा बॉर्डर को किया बंद Pahalgam Terror Attack: ढाबे वाले की गलती ने बचा ली 11 लोगों की जान, पहलगाम हमले में बाल-बाल बचे पर्यटकों की आपबीती Bihar Politics: VIP ने सुपौल के छातापुर में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा हुए शामिल महागठबंधन की बैठक में CM फेस पर फिर चर्चा नहीं: तेजस्वी को जवाब नहीं सूझा, कहा-पिछली ही बैठक में सब तय हुआ था, होशियार लोग समझ रहे हैं

लालू यादव को आज सुनाई जाएगी सजा, 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनवाई

लालू यादव को आज सुनाई जाएगी सजा, 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनवाई

21-Feb-2022 07:06 AM

By

RANCHI : चारा घोटाला मामले से जुड़े केस में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को आज सजा सुनाई जाएगी। डोरंडा ट्रेजरी से 139.35 करोड़ की अवैध निकासी के सबसे बड़े मामले में लालू यादव समेत 38 दोषियों को आज कोर्ट सजा सुनाएगा। कोर्ट इन सभी को पहले ही दोषी करार चुका है और आज सजा सुनाने की बारी है। रांची स्थित सीबीआई कोर्ट के स्पेशल जज एसके शशि की अदालत दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी दोषियों को बारी-बारी से सजा सुनाएगी। इस दौरान सभी दोषी जेल से ही कोर्ट में पेश हो जाएंगे। 


डोरंडा ट्रेजरी से अवैध निकासी के मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद लालू प्रसाद को जेल भेजा गया था हालांकि बाद में उनकी सेहत को देखते हुए जेल प्रशासन ने उन्हें रिम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया। लालू फिलहाल रिम्स के पेइंग वार्ड में हैं और रिम्स में रहते हुए ही वह आज अपनी सजा सुनेंगे। सीबीआई की विशेष अदालत के फैसले को लेकर लालू यादव और उनके परिवार के साथ-साथ आजादी के नेताओं कार्यकर्ताओं और लालू के चाहने वालों की नजरें टिकी हुई है। इस केस में दोषी करार दिए गए आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और केएम प्रसाद रिम्स से ही सजा सुनेंगे। 


सीबीआई की विशेष अदालत से सजा सुनाने को लेकर बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार प्रशासन की तरफ से ऑनलाइन व्यवस्था की गई है। होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार के जेलर यासिन खान मुताबिक आज दिन के 12 बजे से पहले रिम्स के पेईंग वार्ड में लालू प्रसाद के कमरा संख्या ए-11 में लैपटॉप की व्यवस्था की जाएगी। जेल प्रशासन की ओर से इसके लिए रिम्स के पेईंग वार्ड में ऑपरेटर भेजा जाएगा। जो सजा सुनाते समय मिले लिंक से लैपटॉप के जरिए बीमार लालू प्रसाद और केएम प्रसाद को संबंधित अदालत में ऑनलाइन हाजिर कराएगा। इसके बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दोनों आरोपी सजा सुनेंगे।


आज सजा सुनाए जाने को लेकर लालू यादव के अंदर रविवार से ही बेचैनी देखने को मिली। सूत्रों की मानें तो लालू यादव रात भर ठीक तरीके से सो नहीं पाए हैं। उनका ब्लड प्रेशर भी बढ़ा हुआ है हालांकि शुगर लेवल अभी कंट्रोल में है। लालू यादव का बीपी बढ़ने के बाद डॉक्टर अब उनके हार्ट की जांच की तैयारी कर रहे हैं। उनका इको और ईसीजी कराया जा सकता है। लालू का इलाज करने वाले डॉक्टरों की टीम में शामिल डॉ विद्यापति के मुताबिक लालू प्रसाद यादव के आंख में भी परेशानी है। आज उनका आई टेस्ट भी किया जाना है। हार्ट संबंधी परेशानी को लेकर डॉ प्रकाश के नेतृत्व में उनका इकोकार्डियोग्राफी कराया जाएगा।