जेब में फटा iPhone-13, गंभीर रूप से झुलसा युवक, Apple की सुरक्षा पर उठे सवाल मोतिहारी में युवक की चाकू मारकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम, SIT का गठन RCBvsRR: “जागो, विपक्षी टीम के गेंदबाजों को कूटो और सो जाओ”, इस सीजन कोहली के पांचवे अर्धशतक के बाद सामने आई फैंस की प्रतिक्रियाएं पहलगाम हमले का मामला पहुंचा अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार उच्चायोग के पास, पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग BSF Jawan Captured: गलती से जीरो लाइन को पार कर गया BSF जवान, पाक रेंजर्स ने हिरासत में लिया चली समीयाना में आज तोहरे चलते गोली..बर्थडे पार्टी में कट्टा लहराकर युवक-युवतियों ने किया डांस, वीडियो हो गया वायरल भारत की कार्रवाई के खिलाफ पाकिस्तान ने उठाए कदम, एयरस्पेस और वाघा बॉर्डर को किया बंद Pahalgam Terror Attack: ढाबे वाले की गलती ने बचा ली 11 लोगों की जान, पहलगाम हमले में बाल-बाल बचे पर्यटकों की आपबीती Bihar Politics: VIP ने सुपौल के छातापुर में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा हुए शामिल महागठबंधन की बैठक में CM फेस पर फिर चर्चा नहीं: तेजस्वी को जवाब नहीं सूझा, कहा-पिछली ही बैठक में सब तय हुआ था, होशियार लोग समझ रहे हैं
19-Jul-2023 10:21 PM
By First Bihar
JAMUI: बिहार के जमुई जिले में एक हेडमास्टर की लापरवाही का खमियाजा आठवीं कक्षा के छात्र को भुगतना पड़ रहा है। 9वीं कक्षा में एडमिशन के लिए छात्र को एसएलसी की जरूरत थी। छात्र एसएलसी लेने के लिए स्कूल में पहुंचा था। स्कूल लिविंग सर्टिफिकेट में हेडमास्टर साहब ने ऐसा जन्मतिथि लिख दिया कि जो कैलेंडर में होता ही नहीं है।
उन्होंने बच्चे का जन्मतिथि 30 फरवरी 2009 लिख दिया। उसमें में ओवरराइटिंग किया गया है। अब उसे नौवीं कक्षा में एडमिशन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिस स्कूल में वह एडमिशन लेने गया वहां का कर्मचारी भी एसएलसी को देखकर हैरान रह गया। इस एसएलसी को चकाई वाजपेईडीह उत्क्रमित मध्य विद्यालय के हेडमास्टर ने 21 अप्रैल को जारी किया था। हेडमास्टर की इस गलती को लेकर अब उनसे शॉ कॉज मांगा जा रहा है।
दरअसल चकाई के असनघटिया मोहनपुर गांव निवासी राजेश यादव के बेटे अमन को नौवीं कक्षा में एडमिशन के लिए एसएलसी की जरूरत थी। लेकिन उसे ऐसा एसएलसी दे दिया गया जो अब उसकी परेशानी का सबब बन गया है। एसएलसी में जन्मतिथि सुधरवाने के लिए दोनों बाप-बेटे स्कूल का चक्कर लगा रहा है। लेकिन अभी तक इसमें सुधार नहीं किया गया है। आए दिन हेडमास्टर कुछ ना कुछ बहाना बना रहे हैं। उधर गलत जन्म तिथि अंकित रहने के कारण अमन का नौवी कक्षा में एडमिशन नहीं हो पा रहा है।
जिस स्कूल में अमन एडमिशन लेना चाहता है वहां के प्रिसिंपल ने 30 जुलाई तक सीएलसी में सुधार करने का समय दिया है। उधर सोशल मीडिया के जरीये इस बात की जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी कपिलदेव तिवारी को हुई। उन्होंने हेडमास्टर से स्पष्टीकरण की मांग की है। उधर हेडमास्टर प्रभू यादव इसे मानवीय भूल बता रहे है। सीएलसी में सुधार के लिए बच्चे के परिजन स्कूल में आए ही नहीं थे लेकिन इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है। फिलहाल जिला शिक्षा पदाधिकारी की ओर से स्पष्टीकरण की मांगी गयी है। प्रभू यादव ने बताया कि गुरुवार को वे जिला शिक्षा पदाधिकारी को स्पष्टीकरण देने के लिए जाएंगे। उनके समक्ष पूरी बात रखेंगे।