ब्रेकिंग न्यूज़

आतंकी हमले के खिलाफ छातापुर में कैंडल मार्च, यह निर्दोष लोगों पर नहीं, बल्कि पूरे भारतवर्ष की आत्मा पर हमला है: संजीव मिश्रा सीतामढ़ी में ट्रांसजेंडर से अवैध संबंध के चलते युवक की हत्या, पूजा समेत चार आरोपी गिरफ्तार Pahalgam Terror Attack: अटारी-वाघा बॉर्डर बंद होने से वापस लौट गई शैतान सिंह की बारात, बेकार गया 4 साल लंबा इंतजार IAS अधिकारी KK पाठक की बिहार से विदाई, अब केंद्र में निभाएंगे नई जिम्मेदारी Paghalgam Terror Attack: भारत इस दिन कर सकता है पाकिस्तान पर हमला, पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त का बड़ा दावा बिहार में समलैंगिक विवाह का मामला: 3 बच्चों की मां ने नाबालिग लड़की से की शादी Pahalgam Terror Attack: “चलो मंदिर चलते हैं”, कैसे भगवान शिव के आशीर्वाद ने बचा ली इस कपल की जान, पढ़कर आप भी कहेंगे “हर हर महादेव” हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी-मानसी के रास्ते दानापुर और सहरसा के बीच चलायी जा रही स्पेशल ट्रेन का विस्तार, 29 अप्रैल से सुपौल तक परिचालन बिहार में भीषण गर्मी का सितम: औरंगाबाद में पारा 46.2 डिग्री पार, पटना के संपतचक में 45.7 °C, रात में बारिश होने की संभावना Mohan Bhagwat: ‘पड़ोसियों को हम तंग नहीं करते लेकिन दंड देना राजा का कर्तब्य’ RSS प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान

खुद के मर्डर के लिए 50 हजार की दी सुपारी, आरोपी की निशानदेही पर जंगल में खड़ी कार से लाश बरामद

खुद के मर्डर के लिए 50 हजार की दी सुपारी, आरोपी की निशानदेही पर जंगल में खड़ी कार से लाश बरामद

26-Aug-2024 03:51 PM

By First Bihar

DESK: क्या कोई व्यक्ति अपने ही मर्डर के लिए सुपारी दे सकता है? आपका जवाब नहीं में ही मिलेगा। लेकिन दिल को झकझोर देने वाली इस घटना में खुद के मर्डर के लिए 50 हजार की सुपारी दी गयी। यह सुपारी बिजनेसमैन ने उसे दिया जो उनकी कंपनी में पहले काम करता था अब वो जमीन कारोबारी हो गया है। जब बिजनेसमैन ने खुद के मर्डर की बात कही तो सुपारी लेने वाला भी हैरान रह गया। लेकिन उसे 50 हजार रुपये और सोने की अंगुठी और चेन भी दिया गया तब जाकर वो मर्डर के लिए तैयार हुआ। 


खुद के मर्डर की सुपारी देने की घटना छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर की है। जहां बिजनेसमैन 25 वर्षीय अक्षत अग्रवाल ने खुद के मर्डर के लिए अपने नौकर को ही सुपारी दी थी। अचानक युवक के गायब होने से हैरान परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद थाने में गुमशुदगी का केस दर्ज किया गया। मामले की जांच में जुटी पुलिस ने घर पर लगे सीसीटीवी को खंगाला तो संदेह के आधार पर पूर्व कर्मचारी को पुलिस ने उठाया। जिससे पूछताछ की गयी तो उसने अपना जुर्म कबूला। जिसकी निशानदेही पर जंगल में खड़ी कार को बरामद किया गया। कार के अंदर ही गायब बिजनेसमैन की लाश रखी हुई थी। 


पुलिस ने बताया कि मंगलवार की शाम अक्षत घूमने के लिए कार से निकला था। जब परिजनों ने देर शाम उसे  कॉल किया तो फोन स्विच ऑफ आने लगा। जिसके बाद परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं चल सका तब गांधीनगर थाने में अक्षत अग्रवाल की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गयी। मामले की जांच में जुटी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भगवानपुर के रहने वाले जमीन कारोबारी भानू बंगाली नामक युवक संदेह के आधार पर उठाया। जब उससे कड़ाई से  पूछताछ की गयी तब उसने अक्षत की गोली मारकर हत्या करने की बात स्वीकार की। उसी की निशानदेही पर पुलिस ने चठिरमा जंगल से अक्षत का शव उसके कार से बरामद किया। उसके शरीर पर गोली के निशान थे। 


पूछताछ में आरोपी भानू बंगाली ने बताया कि मृतक अक्षत ने खुद के मर्डर के लिए उसे 50 हजार रूपये और ज्वेलरी दी थी। पुलिस ने उसके पास से 48 हजार रुपया बरामद किया है जो अक्षत ने उसे दिया था। साथ ही सोने की चेन, अंगूठी भी बरामद किया गया है।  जमीन के एजेंन्ट का काम करने वाला भानू बंगाली पहले मृतक अक्षत अग्रवाल के अंबिका स्टील स्थित शो-रूम में काम करता था। अपने मालिक की सुपारी लेने वाले नौकर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 


हालांकि मृतक के पिता महेश केडिया पुलिस के इस खुलासे से संतुष्ट नहीं है। उनका कहना है कि क्या कोई खुद की हत्या का भला सुपारी कैसे दे सकता है। उन्हें आरोपी की कहानी पर विश्वास नहीं है। उनका बेटा अक्षत बहुत अच्छा लड़का था। बिजनेस भी अच्छे से संभाल रहा था। किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं थी कि वो अपने हत्या का सुपारी देगा। उन्होंने इस मामले की फिर से उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की।