Bihar Assembly Elections 2025: इस दिन आपको भी घर से निकलना है बाहर तो ध्यान दें, बदल दिए गया शहर का ट्रैफिक रुल; पढ़िए पूरी खबर BIHAR ELECTION :JDU विधायक पर बगावत, कार्यकर्ताओं ने मंत्री के सामने उठाई टिकट काटने की मांग; क्या नीतीश कुमार पूरी करेंगे मांग BIHAR POLICE : विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस अलर्ट, वाहन चेकिंग में हथियार के साथ युवक गिरफ्तार Vice President of India: सीपी राधाकृष्णन ने ली उपराष्ट्रपति पद की शपथ, लंबे समय के बाद सामने आए धनखड़ BIHAR NEWS : पटना-बख्तियारपुर NH-30 पर भीषण सड़क हादसा, परिजनों ने किया सड़क जाम Corruption in Bihar : नोट जलाने वाले RWD इंजीनियर विनोद राय पर आय से अधिक संपत्ति का केस, करोड़ों की संपत्ति और नोट बरामद Bihar Assembly Elections 2025: क्या मुस्लिम वोट बैंक पर अब भी RJD का है वर्चस्व? आंकड़े बताते हैं सच; जानिए... Bihar News: आजादी के बाद पहली बार बिहार के इस जिले में पहुंचेगी ट्रेन, तैयारी शुरू.. BIHAR CRIME : बिहार से शुरू होगी दो अमृत भारत ट्रेनें, टाइम टेबल जारी; वंदे भारत एक्सप्रेस Bihar Teacher News: बिहार शिक्षक बहाली में धांधली! अब हाईकोर्ट ने शिक्षा विभाग से मांगा जवाब, मुश्किलों में ACS!
28-Aug-2024 10:11 AM
By First Bihar
BHAGALPUR : बिहार में साल 2016 से ही पूर्ण शराबबंदी है। राज्य के अंदर कहीं भी शराब का सेवन करना गैरकानूनी है। इसको लेकर सीएम नीतीश कुमार के तरफ से लगातार एक्शन वाली बातें कही जाती है। इतना ही नहीं इसको लेकर एक अलग से पुलिस टीम भी तैयार की गई है। लेकिन, अब एक सच्चाई यह भी है कि राज्य के अंदर भले ही शराबबंदी हो और यहां के सांसद- विधायक और मंत्री से लेकर अधिकारी तक को कसम दिलाई जाती हो लेकिन शराब की खाली बोतलें बड़ी आसानी से आए दिन पॉश इलाके में भी देखने को मिल जाते हैं। ऐसे में अब जदयू के सांसद ने अपने ही विधायक को लेकर यह कहा है कि वह शराब का सेवन करते हैं और फिर उलुल -जुलूल बातें करते हैं। मतलब सांसद जी खुद शराबबंदी कानून का मखौल बना रहे हैं।
दरअसल, भागलपुर के सांसद अजय मंडल ने खुद और पूर्व सांसद सह जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बुलो मंडल पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर जदयू के गोपालपुर के विधायक गोपाल मंडल पर पलटवार किया है। जदयू सांसद ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने स्थानीय अंदाज में कहा 'गोपाल भैया का झारखंड से आवे वाला चीज के नतीजा से बोलैय छय है...'। उन्होंने कहा कि गोपाल मंडल कुछ बोलते नहीं हैं, उनसे खुद बोला जाता है। वह किसी पर भी कमेंट करते रहते हैं।
उन्होंने कहा कि अभद्र भाषा का प्रयोग करना उनका नेचर व सिग्नेचर है। यह कभी किसी का बदलता नहीं है। मतलब सीधे शब्दों में देखें तो जदयू के सांसद यह कह रहे थे की उनकी ही पार्टी के विधायक इस शराबबंदी वाले बिहार में शराब का सेवन करते हैं और भी बड़ी आसानी से पड़ोसी राज्य से उपलब्ध करवा कर। मतलब देखा जाए तो सीएम नीतीश कुमार का शराबबंदी का कुछ मतलब नहीं है। भले ही वह यह बात पलटवार करने के लिए कह रहे हो लेकिन इसके जारिए वह इस बात का भी जिक्र कर रहे हैं कि 2016 से लागू शराबबंदी अभी भी सफल नहीं है और राज्य के अंदर शराब की बोतलें खोजने पर उपलब्ध हो जाति है भले ही इसका मार्का पड़ोसी राज्य का ही हो।
मालूम हो की बीते सोमवार को बिहपुर में एनडीए गठबंधन की बैठक के मौके पर गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के जदयू विधायक गोपाल मंडल ने विवादित - बयान देते हुए सांसद अजय मंडल को काला नाग और बुलो मंडल को गोरा नाग कहकर संबोधित किया था। उन्होंने आपत्तिजनक शब्दों का भी प्रयोग किया गया था। इसके बाद अब जदयू के सांसद ने पलटवार किया है और कहा है कि जदयू के विधायक गोपाल मंडल की आदत है इस तरह का बयान देना। उनके बयान का कोई मतलब नहीं रह जाता है।